Broom Making Business- झाड़ू का अपना ही एक अलग महत्व है. झाडू आपको हर एक घर में देखने को मिलेगी. यह घर व ऑफिस की साफ-सफाई के लिए सबसे जरूरी सामान है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार झाड़ू में लक्ष्मी का वास होता है, इसलिए धनतेरस के दिन हिंदू धर्म के ज्यादातर लोग अपने घर के लिए नई झाड़ू को खरीदते हैं. ऐसे में अगर आप झाड़ू का बिजनेस/ Broom Business शुरू करते हैं, तो आप इससे अच्छी मोटी कमाई कर सकते हैं. इस व्यवसाय के लिए आपको अधिक पैसे लगाने की भी जरूरत नहीं है और न ही किसी तरह की खास जगह की जरूरत है. इस बिजनेस को आप अपने बजट के अनुसार अपने घर से भी शुरू कर आराम से प्रति माह 20-30 हजार रुपये कमा सकते हैं.
वहीं, झाड़ू के बिजनेस को आप अपने गांव या फिर शहर दोनों ही स्थान पर शुरू कर सकते हैं. आप चाहे तो झाड़ू को अपने गांव में बनाकर बड़े-बड़े शहर में बैच सकते हैं. आइए इस बिजनेस के बारे में थोड़ा विस्तार से जानते हैं कि इसे कैसे आप आसानी से शुरू कर सकते हैं और किन सामानों की आवश्यकता पड़ेगी.
झाड़ू बनाने के लिए मशीन
इस बिजनेस को शुरू करने से पहले आपको कुछ मशीन जो झाड़ू बनाने में आपको मदद कर सकते उन्हें सही दाम पर बाजार से खरीदना होगा. अगर आप बेहद कम समय में झाडू को बनाकर बाजार में बैचना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको ब्रूम मेकिंग मशीन को खरीदना होगा. ताकि कम समय में कई झाड़ू को बनाती है.
झाड़ू बनाने के लिए जरूरी सामान
-
ब्रूम(झाड़ू) हैंडल कैप
-
स्ट्रॉस्पिंग वायर
-
प्लास्टिक और जूट की सुतली या रस्सी
-
नारियल का पत्ता
-
खजूर का पत्ता
-
डंडा आदि
झाड़ू बनाने की विधि
झाड़ू को बनाने के लिए सबसे पहले आपको स्ट्रैपिंग वायर में डंडे को बांधकर नारियल के पत्ते या फिर खजूर के पत्ते को उसमें लगाना है.
इसके बाद आपको उसे झाड़ू का आकार देना है.
फिर आपको इसे किसी चीज से बांधना है, जैसे कि प्लास्टिक या फिर जूट की सुतली से बांधे.
ये भी पढ़ें: खाद-बीज के बिजनेस से होगी रोजाना मोटी कमाई, जानें कैसे मिलेगा लाइसेंस
झाड़ू के बिजनेस में लागत व मुनाफा
झाडू के बिजनेस को अगर आप छोटे स्तर पर शुरू करना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको कम से कम 20 हजार रुपये तक खर्च करने होंगे, जिसमें मशीन व अन्य जरूरी सामान पर आपका धन खर्च होगा. इसके अलावा अगर आप इसे बड़े स्तर पर अपने गांव में शुरू करते हैं, ताकि आपकी झाडू बड़े शहरों में भी पहुंच सकें. तो इसके लिए आपको प्रचार से लेकर दुकान व सामान दोनों पर ही अधिक खर्च करना होगा. इसके लिए आपका खर्च 50 हजार से 1 लाख रुपए तक आ सकता है.
वहीं, अगर हम मुनाफे की बात करें, तो झाड़ू के बिजनेस से आप आराम से 20 से 30 हजार रुपये का मुनाफा हर महीने प्राप्त कर सकते हैं.