Maize Farming: रबी सीजन में इन विधियों के साथ करें मक्का की खेती, मिलेगी 46 क्विंटल प्रति हेक्टेयर तक पैदावार! पौधों की बीमारियों को प्राकृतिक रूप से प्रबंधित करने के लिए अपनाएं ये विधि, पढ़ें पूरी डिटेल अगले 48 घंटों के दौरान दिल्ली-एनसीआर में घने कोहरे का अलर्ट, इन राज्यों में जमकर बरसेंगे बादल! केले में उर्वरकों का प्रयोग करते समय बस इन 6 बातों का रखें ध्यान, मिलेगी ज्यादा उपज! भारत का सबसे कम ईंधन खपत करने वाला ट्रैक्टर, 5 साल की वारंटी के साथ Small Business Ideas: कम निवेश में शुरू करें ये 4 टॉप कृषि बिजनेस, हर महीने होगी अच्छी कमाई! ये हैं भारत के 5 सबसे सस्ते और मजबूत प्लाऊ (हल), जो एफिशिएंसी तरीके से मिट्टी बनाते हैं उपजाऊ Mahindra Bolero: कृषि, पोल्ट्री और डेयरी के लिए बेहतरीन पिकअप, जानें फीचर्स और कीमत! Multilayer Farming: मल्टीलेयर फार्मिंग तकनीक से आकाश चौरसिया कमा रहे कई गुना मुनाफा, सालाना टर्नओवर 50 लाख रुपये तक घर पर प्याज उगाने के लिए अपनाएं ये आसान तरीके, कुछ ही दिन में मिलेगी उपज!
Updated on: 5 March, 2024 12:56 PM IST
कम लागत में शुरू करें ये टॉप 7 बिजनेस

अगर आप कम बजट में अपना खुद का बिजनेस शुरू करने के बारे में विचार कर रहे हैं, तो आज हम आपके लिए ऐसे गांव के टॉप 7 बिजनेस आइडिया लेकर आए हैं, जिसकी मदद से आप अपने गांव में ही रहकर कम लागत में व्यवसाय (Low Cost Business Ideas) शुरू कर अपनी आमदनी में बढ़ोतरी कर सकते हैं. दरअसल, जिन 7 बिजनेस की हम बात कर रहे हैं, वह फर्टिलाइजर और सीड स्‍टोर, शहरों में उपज बेचना, आर्गेनिक फार्मिंग, कोल्‍ड स्‍टोरेज, पॉल्‍ट्री फार्म, लाइवस्टोक फार्मिंग और मिल्क सेंटर का बिजनेस है.

ऐसे में आइए कम लागत वाले टॉप 7 बिजनेस आइडिया (Low Cost Business Ideas) के बारे में विस्तार से जानते हैं. ताकि आप इन्हें सरलता से खोल सके.

कम लागत वाले टॉप 7 बिजनेस आइडिया/ Top 7 low cost business ideas

फर्टिलाइजर और सीड स्टोर (Fertilizer and Seed Store)

जैसा कि हम सभी जानते हैं कि किसानों को खाद और बीज की जरूरत रहती है, लेकिन हर गांव में यह सुविधा उपलब्ध नहीं होती है. अगर आप बिजनेस शुरू करना चाहते हैं, तो अपने गांव या कस्बे में फर्टिलाइजर और सीड स्टोर (Fertilizer and Seed Store) खोल इस बिजनेस को शुरू कर सकते हैं. इसके लिए आप सरकार द्वारा मिलने वाली सब्सिडी का भी लाभ उठा सकते हैं. आप इस बिजनेस की शुरुआत अपने बजट के मुताबिक भी कर सकते हैं.

शहरों में उपज बेचना (Selling Produce in Cities)

अक्सर देखा गया है कि किसान अपनी फसल की उपज को गांव या मंडी में बेचने पर उनकी अच्छी कीमत नहीं मिल पाती है. ऐसे में आप सीधे तौर पर शहर की मंडियों से संपर्क कर अपनी उपज बेच सकते हैं. इस बिजनेस के शुरुआत में मेहनत करनी होगी, लेकिन कम समय में अच्‍छा कस्टमर बेस बन जाएगा. बता दें कि आप शहर में आलू, प्याज से लेकर शुद्ध घी, छाछ, दूध और सब्जियां आदि बेच सकते हैं. क्योंकि शहर में इनके दाम काफी उच्च होते हैं.

आर्गेनिक फार्मिंग (Organic Farming)

आज के दौर में लोगों की लाइफस्‍टाइल काफी बदल गई हैं, ऐसे में लोग ऑर्गेनिक फल और सब्जियां खाना ज्यादा पसंद करते हैं. क्योंकि यह उनके शरीर के लिए काफी फायदेमंद होती है. बता दें कि इन फल और सब्जियों के लिए लोग अधिक दाम देने के लिए भी सरलता से तैयार हो जाते हैं. अगर आप आर्गेनिक फार्मिंग की शुरुआत आधे एकड़ से कर सकते हैं, तो आप ड‍िमांड के साथ पैदावार सरलता से बढ़ा सकते हैं.

कोल्‍ड स्‍टोरेज (Cold Storage)

अक्सर गांव और कस्बों में फल और सब्जियां खराब हो जाती हैं, क्योंकि वहां किसानों को कोल्‍ड स्‍टोरेज की सुविधा/ cold storage facility नहीं मिलती है. बता दें कि इसमें खर्च अन्‍य ब‍िजनेस के मुकाबले ज्यादा होता है, लेकिन वहीं इसमें आपको अच्छा रिटर्न भी मिलता है. ऐसे में आप छोटे लेवल पर कोल्‍ड स्‍टोरेज/ cold storage शुरू कर सकते हैं.

पोल्ट्री फार्मिंग (Poultry Farming)

पोल्ट्री फार्मिंग का बिजनेस आप दो तरह से शुरू कर सकते हैं. पहला अंडों के उत्पादन के लिए मुर्गी का पालन और वहीं दूसरा चिकन बेचने के लिए आप इस बिजनेस की शुरुआत कर सकते हैं. चिकन बिजनेस के लिए आपको बॉयलर मुर्गी की जरूरत होगी. इसके लिए बेसिक जानकारी होना जरूरी है. इसके साथ ही मुर्गियों की अच्छी देखभाल करना जरूरी है.

लाइवस्टोक फार्मिंग (Livestock Farming)

लाइवस्टोक फार्मिंग से मतलब है कि पशुओं से जुड़ा व्यवसाय जैसे-: गाय, भैंस, बकरी, मुर्गी आदि का व्यापार है. इस बिजनेस के तहत आपको पशु को कम दाम में खरीदना है. इसके बाद आपको उस पशु का सही तरह से पालन पोषण करना है और फिर उससे ज्यादा दाम पर बेचना है. यह सबसे अच्छा और लाभदायक व्यवसाय है.

मिल्क सेंटर (Milk Center)

अगर आप गांव से जुड़े हैं, तो आपने देखा होगा कि गांव में अधिक लोग पशुपालन और खेती से जुड़े रहते हैं. हर किसान के पास गाय या भैंस जरूर होती है, ऐसे में आप कम लागत में दूध केंद्र का बिजनेस/ Milk Center Business शुरू कर अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं. इसके लिए आपको नजदीक डेयरी फार्म से संपर्क करके टाईअप करना होगा.

English Summary: 7 low cost business ideas for village people successful Rural Business startups
Published on: 05 March 2024, 12:59 PM IST

कृषि पत्रकारिता के लिए अपना समर्थन दिखाएं..!!

प्रिय पाठक, हमसे जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद। कृषि पत्रकारिता को आगे बढ़ाने के लिए आप जैसे पाठक हमारे लिए एक प्रेरणा हैं। हमें कृषि पत्रकारिता को और सशक्त बनाने और ग्रामीण भारत के हर कोने में किसानों और लोगों तक पहुंचने के लिए आपके समर्थन या सहयोग की आवश्यकता है। हमारे भविष्य के लिए आपका हर सहयोग मूल्यवान है।

Donate now