Miyazaki Mango: आम को यूं ही फलों का राजा नहीं कहा जाता है. गर्मी का मौसम आते ही बाजार में इसकी खुशबू बिखर जाती है. बिहार में आम की कई किस्में जैसे मालदा, आम्रपाली, जर्दालु और सीपीया तो पहले से ही मशहूर हैं, लेकिन अब एक और किस्म ने सबका ध्यान अपनी और खींचा है, जिसका नाम मियाजाकी आम है. इसे दुनिया का सबसे महंगा आम भी माना जाता है. दरअसल, इस महंगे आम की खेती बिहार में भी की जाती है.
आइए आज के इस आर्टिकल में हम दुनिया के सबसे महंगा आम की खेती/ Cultivation of the World's Most Expensive Mango और अन्य जरूरी जानकारी यहां विस्तार से जानें
क्या है मियाजाकी आम? (What is Miyazaki Mango?)
मियाजाकी आम जापान की एक खास किस्म है, जिसे “एग ऑफ द सन” यानी “सूरज का अंडा” भी कहा जाता है. इसका रंग गहरा रूबी लाल होता है और आकार अंडे जैसा होता है, जो इस आम को बेहद आकर्षक बनाता है. यह आम न सिर्फ देखने में सुंदर होता है, बल्कि स्वाद में भी बेहद मीठा और लाजवाब होता है. इसमें रेशा नहीं होता और इसमें खास किस्म की खुशबू होती है जो इसे बाकी आमों से अलग बनाती है.
बिहार में कहां हो रही है खेती?
बिहार के पटना जिले के मसौढ़ी प्रखंड के कोरियावां गांव में अब मियाजाकी आम की खेती/Miyazaki Mango Cultivation की जा रही है. यहां के कुछ प्रगतिशील किसानों ने इस विदेशी किस्म के आम को उगाना शुरू किया है. इसके लिए उन्होंने बेंगलुरु से पौधे मंगवाए, जिनकी कीमत करीब 500 रुपये प्रति पौधा है. हालांकि, इस आम को उगाना आसान नहीं है. इसकी खेती में विशेष देखभाल की जरूरत होती है और किसानों को हर समय सतर्क रहना पड़ता है.
कीमत जानकर हो जाएंगे हैरान!
मियाजाकी आम की सबसे बड़ी खासियत इसकी कीमत है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में मियाजाकी आम की कीमत 2 से 3 लाख रुपये प्रति किलो तक हो सकती है. यह कीमत इसके खास स्वाद, रंग, पौष्टिकता और दुर्लभता की वजह से है. बिहार में अब इसकी मांग धीरे-धीरे बढ़ रही है और किसानों को उम्मीद है कि आने वाले समय में यह आम उन्हें अच्छी आमदनी देगा.
बिहार के किसान अब नई तकनीकों और विदेशी फसलों की ओर बढ़ रहे हैं. मियाजाकी आम की खेती न सिर्फ उनके लिए एक नई शुरुआत है, बल्कि राज्य के लिए भी गौरव की बात है. इसकी खेती में सुरक्षा का भी खास ख्याल रखा जाता है.