किसी भी तरह की नौकरी के लिए सबसे पहले व्यक्ति के सीवी (CV/ Curriculum Vitae) को देखा जाता है. व्यक्ति का सीवी (CV) उसकी नौकरी के लिए बहुत ही जरूरी डॉक्यूमेंट में से एक है. सीवी (CV) में व्यक्ति से संबंधित सभी जानकारी विस्तार से लिखी होती हैं. इसलिए किसी भी नौकरी के लिए जब व्यक्ति जाता है, तो वह अपने साथ सीवी (CV) लेकर जाता है.
सीवी (CV) देखने के बाद ही कैंडिडेट्स को इंटरव्यू (Interview) के लिए बुलाया जाता है और फिर इंटरव्यू के बाद उसे सेलेक्ट या रिजेक्ट किया जाता है.
अगर आप किसी भी निजी क्षेत्र में नौकरी की तलाश कर रहे हैं, तो आपको अपना सीवी हमेशा अपडेट रखना चाहिए. ताकि एचआर (HR) आपके सीवी को देखकर इंटरव्यू के लिए तुरंत बुला ले. तो आइए आज हम इस लेख में सीवी से जुड़ी कुछ जरूरी बातों पर ध्यान देंगे ताकि आप अपने सीवी (CV) को बेहतर बना सकें.
एक बेहतरीन सीवी बनाने के कुछ आसान से टिप्स (Some easy tips to make a perfect CV)
-
सबसे पहले अपने सीवी में सभी जानकारी को स्पष्ट रखे.
-
सीवी में हमेशा अपने एकेडमिक करियर और प्रोफेशनल हिस्ट्री की सही जानकारी दें.
-
अगर आप किसी भी कंपनी में इंटर्नशिप(internship) या नौकरी पर हैं. तो उसे भी इसमें शामिल करें.
-
साथ ही अपने सभी अनुभव यानी एक्सपीरियंस को सीवी में लिखे.
-
इसके अलावा अपने सीवी को क्रिस्प रखने की हमेशा कोशिश करें.
-
सीवी में कभी भी अनावश्यक बातों को ना लिखे. ऐसा करने से आपके इंटरव्यू पर बहुत प्रभाव पड़ता है.
-
सीवी को हमेशा कम शब्दों में अपनी सारी बातों को बताने की कोशिश करें. क्योंकि HR के पास कभी इतना समय नहीं होता है, वह आपके 2 से 3 चार पन्ने के सीवी को पढ़े. इसलिए कोशिश करें की सीवी 1 पन्ने में बन जाए.
-
ध्यान रहें कि सीवी में अपनी कंप्यूटर स्किल्स या लैंग्वेज स्किल्स की जानकारी जरूरी दर्ज करें.
-
कई लोगों का माना होता हैकि सीवी में फोटो को लगाना बहुत जरूरी होता है. बल्कि आपको बता दें कि ऐसा कुछ नहीं होता है. सीवी में फोटो जॉब के ऊपर निर्भर करता है कि आप किस जॉब के लिए जा रहे हैं.
-
जिस जॉब के लिए आप जा रहे हैं, सीवी को भी उसी जॉब के अनुसार तैयार करें.