खुशखबरी! 85 लाख किसानों के खातों में ट्रांसफर हुए 1704.94 करोड़ रुपए, ऐसे चेक करें अपना नाम Animal Vaccination: बकरियों और मेमनों के लिए वरदान है PPR टीकाकरण अभियान! जानें लाभ फसलों की नींव मजबूत करती है ग्रीष्मकालीन जुताई , जानिए कैसे? किसानों को बड़ी राहत! अब ड्रिप और मिनी स्प्रिंकलर सिस्टम पर मिलेगी 80% सब्सिडी, ऐसे उठाएं योजना का लाभ Diggi Subsidy Scheme: किसानों को डिग्गी निर्माण पर मिलेगा 3,40,000 रुपये का अनुदान, जानें कैसे करें आवेदन Student Credit Card Yojana 2025: इन छात्रों को मिलेगा 4 लाख रुपये तक का एजुकेशन लोन, ऐसे करें आवेदन ये हैं भारत के 5 सबसे सस्ते और मजबूत प्लाऊ (हल), जो एफिशिएंसी तरीके से मिट्टी बनाते हैं उपजाऊ Pusa Corn Varieties: कम समय में तैयार हो जाती हैं मक्का की ये पांच किस्में, मिलती है प्रति हेक्टेयर 126.6 क्विंटल तक पैदावार! Tarbandi Yojana: अब 2 बीघा जमीन वाले किसानों को भी मिलेगा तारबंदी योजना का लाभ, जानें कैसे उठाएं लाभ? Watermelon: तरबूज खरीदते समय अपनाएं ये देसी ट्रिक, तुरंत जान जाएंगे फल अंदर से मीठा और लाल है या नहीं
Updated on: 2 May, 2025 3:40 PM IST
जानवर भी करते हैं बातें! ये जीव इंसानी भाषा बोलने में हैं माहिर (सांकेतिक तस्वीर)

Animals Speak like Humans: जैसे हम इंसानों की एक भाषा होती है ठीक वैसे ही जानवरों की भी भाषा होती है, जिसे हम नहीं समझ पाते हैं, लेकिन इस दुनिया में ऐसे भी कुछ जानवर/जीव पाएं जाते हैं, जो इंसानी भाषों को सुनकर उसे समझ लेते हैं और फिर बोलना सीख जाते हैं. आज हम आपको ऐसे ही कुछ बेहतरीन जीवों के बारे में बताएंगे, जो एक दम इंसानों की तरह बात करते हैं और गाना भी गाते हैं.

बता दें कि जिन 6 जीवों की हम बात करने जा रहे हैं, वह दिमाग से भी काफी तेज है. आइए इनके बारे में जानते हैं.

ये 6 जीव करते हैं इंसानों की तरह बातें

  1. मायना पक्षी

हिल मायना, जो मुख्य रूप से दक्षिण-पूर्व एशिया के जंगलों में पाया जाता है. इंसानी आवाज़ों की नकल में अव्वल है. यह पक्षी न सिर्फ "हैलो", "क्या हाल है?" जैसे शब्द बोल सकता है, बल्कि मोबाइल की रिंगटोन, कार के हॉर्न और यहां तक कि गुस्से में बोले गए डांट-फटकार वाले संवादों की भी हूबहू नकल कर सकता है. इसकी स्मरणशक्ति और स्पष्ट उच्चारण क्षमता इसे पक्षियों की दुनिया का "परफॉर्मर" बनाती है. मायना पक्षी का दिमाग इतना तेज होता है कि पूरा वाक्य बिना रुके बोल सकता है.

  1. लायल बर्ड

ऑस्ट्रेलिया का लायल बर्ड प्रकृति का सबसे प्रतिभाशाली नकलची माना जाता है. यह पक्षी चेनसॉ, कैमरा शटर, अलार्म, मोबाइल नोटिफिकेशन टोन और यहां तक की बच्चों के रोने आवाज भी निकाल सकता है, जिससे कि इंसान भी एक बार को धोखा खा जाएगा कि सच में बच्चा रो रहा है. नर लायल बर्ड अपने इस टैलेंट का इस्तेमाल ज्यादातर मादा पक्षियों को अपनी ओर आकर्षित करने के लिए करता है.

  1. डॉल्फिन

डॉल्फिन अपनी बुद्धिमत्ता के लिए तो पहले से ही जानी जाती है, लेकिन इनमें इंसानी सीटी और कुछ शब्दों की नकल करने के गुण भी होते हैं. मिली जानकारी के मुताबिक, स्कॉटलैंड में एक डॉल्फिन को "हाय" और "बाय" कहते हुए रिकॉर्ड किया गया था. माना जाता है कि डॉल्फिन्स की अपनी भी एक सामाजिक भाषा होती है और वे इंसानों के साथ सरलता से बात करने के लिए अपनी ध्वनि का अधिक इस्तेमाल करती है.

  1. सील

सील्स को आमतौर पर शांत समुद्री जीव माना जाता है, लेकिन हार्वर्ड यूनिवर्सिटी के एक अध्ययन में यह चौंकाने वाला खुलासा हुआ कि सील “ट्विंकल ट्विंकल लिटिल स्टार” जैसी धुनें गुनगुना सकती है. खासकर कैद में पाले गए सील्स अपने प्रशिक्षकों से बात करने की कोशिश करते हुए उनकी आवाज़ों निकालना सीख जाते हैं. इसलिए सील को समुद्री सिंगर भी कहा जाता है.

  1. हाथी

दक्षिण कोरिया के एक चिड़ियाघर में रहने वाले 'कोशिक' नामक हाथी ने सबको हैरान कर दिया जब उसने कोरियाई भाषा के शब्द जैसे "हैलो", "गुड" और "लेट डाउन" को दोहराया.  शोधकर्ताओं के अनुसार, कोशिक हाथी अपनी सूंड को मुंह के भीतर डालकर और गले की मांसपेशियों से ध्वनि निकालता है. इससे यह पता चलता है कि यह हाथी कितनी गहराई से इंसानों के साथ बात करने की कोशिश करता है.

  1. बेलुगा व्हेल

बेलुगा व्हेल्स को "सी यूनिकॉर्न" भी कहा जाता है, लेकिन उनकी खासियत सिर्फ उनके सफेद रंग तक सीमित नहीं है. वैज्ञानिकों ने पाया कि ये व्हेल्स इंसानी ध्वनियों की नकल कर सकती है. जैसे- किसी बच्चे की आवाज़ या पानी में गूंजती हुई बातें एक बेलुगा को तो "आउट " जैसा शब्द भी बोलते सुना गया था.

लेखक: रवीना सिंह

English Summary: top mimicking creatures Animal talk like human language
Published on: 02 May 2025, 03:44 PM IST

कृषि पत्रकारिता के लिए अपना समर्थन दिखाएं..!!

प्रिय पाठक, हमसे जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद। कृषि पत्रकारिता को आगे बढ़ाने के लिए आप जैसे पाठक हमारे लिए एक प्रेरणा हैं। हमें कृषि पत्रकारिता को और सशक्त बनाने और ग्रामीण भारत के हर कोने में किसानों और लोगों तक पहुंचने के लिए आपके समर्थन या सहयोग की आवश्यकता है। हमारे भविष्य के लिए आपका हर सहयोग मूल्यवान है।

Donate now