आप अपने जरुरतमंद की चीजों को ऑनलाइन माध्यम से तो खरीदते ही होंगे पर क्या आपको पता है कि कुछ ऐसी भी वेबसाइट हैं जिसकी मदद से आप अपने घर पर ताजी-ताजी सब्जियां मंगा सकते हैं. तो चलिए आज हम आपको ऐसे ही 5 वेबसाइट के बारे में बताते हैं जिसकी मदद से आप घर बैठे फलों और सब्जियों की खरीदारी कर सकते हैं.
ब्लिंकिट (Blinkit)
इस एप्लीकेशन के माध्यम से आप घर बैठे फल, सब्जिया, ढूध, अंडे, आटा और मशाले जैसी चीजे सिर्फ एक क्लीक में मंगवा सकते है. बता दे ब्लिंकिट को पहले ग्रोफर के नाम से जाना जाता था, इसे दिसंबर 2021 को बदलकर ब्लिंकिट नाम दे दिया गया. अधिक जानकारी के इस लिंक पर क्लिक करें.
बिगबास्केट (Bigbasket)
बिगबास्केट के मदद से डेली यूज़ किया जाने वाला घरेलू सामान,फल, सब्जियां और रसोई के सामान को घर बैठे आसानी से मंगवाया जा सकता हैं. इस ऐप पर ग्राहकों को काफी अच्छे ऑफर्स और डिस्काउंट भी मिलते हैं. इसमे पैमेंट्स के लिए कैश ऑन डिलीवरी, नेट बैंकिंग, ई -वॉलेट, डेबिट और क्रेडिट कार्ड जैसे कई सारे विकल्प मौजूद हैं. अधिक जानकारी के इस लिंक पर क्लिक करें.
जियो मार्ट (JioMart)
जियो मार्ट का स्वामित्व रिलांयस के पास है. इस ऐप के माध्यम से भी फलों और सब्जियों के अलावा रोजमर्रा की जरुरतों के सामान का मगांया जा सकता है. इसका भी बीजनेस मॉडल ऑनलाइन टू ऑफलाइन है. यह विक्रेताओं को सीधे तौर पर ऑनलाइन माध्यम से खदीदारों से जोड़ता है. अधिक जानकारी के इस लिंक पर क्लिक करें.
स्वीगी (Swiggy)
स्वीगी भी भारत की एक ऑनलाइन फूड कंपनी है. लेकिन इसने बीते कुछ वर्षों में फलों और सब्जियों की भी डिलीवरी शुरु की है. स्वीगी को 2014 में नंदन रेड्डी ने शुरू किया गया था आज यह भारत के उत्तर प्रदेश, अहमदाबाद, चेन्नई जैसे 30 शहरों में अपनी सर्विस प्रदान कर रही है. अधिक जानकारी के इस लिंक पर क्लिक करें.
स्पेंसर (Spencers)
स्पेंसर्स पूरे भारत के 40 से अधिक शहरों में अपने 150 से ज्यादा स्टोर चला रहा है. यह फलों और सब्जियों के अलावा पर्सनल केयर, फैशन, होम एसेंशियल्स जैसी चीजों को भी ऑनलाइन माध्यम से बेचता है. अधिक जानकारी के इस लिंक पर क्लिक करें.