खुशखबरी! किसान अब सोलर पावर प्लांट लगाकर बेच सकेंगे बिजली, 25 साल तक होगी तगड़ी कमाई सरकार का बड़ा कदम: फर्जी BPL कार्ड पर 20 अप्रैल से पहले सुधारें डेटा, नहीं तो होगी FIR! Black Pepper: छत्तीसगढ़ का कोंडागांव बना काली मिर्च का नया हब, जानें कैसे यहां के किसान बढ़ा रहे अपनी उपज Rooftop Farming Scheme: छत पर करें बागवानी, मिलेगा 75% तक अनुदान, जानें आवेदन प्रक्रिया भारत का सबसे कम ईंधन खपत करने वाला ट्रैक्टर, 5 साल की वारंटी के साथ महिलाओं के लिए तंदुरुस्ती और ऊर्जा का खजाना, सर्दियों में करें इन 5 सब्जियों का सेवन ये हैं भारत के 5 सबसे सस्ते और मजबूत प्लाऊ (हल), जो एफिशिएंसी तरीके से मिट्टी बनाते हैं उपजाऊ Mahindra Bolero: कृषि, पोल्ट्री और डेयरी के लिए बेहतरीन पिकअप, जानें फीचर्स और कीमत! Tarbandi Yojana: अब 2 बीघा जमीन वाले किसानों को भी मिलेगा तारबंदी योजना का लाभ, जानें कैसे उठाएं लाभ? सिंचाई के लिए पाइप खरीदने पर किसानों को ₹15,000 तक की सब्सिडी, जानिए पात्रता और आवेदन प्रक्रिया!
Updated on: 23 January, 2023 2:01 PM IST
भारत की टॉप बीज कंपनियां

बदलते दौर के साथ देश में तकनीक और विभिन्न कार्यों में बदलाव देखने को मिलते हैं. पहले जहां किसान फसल उत्पादन के बाद सबसे पहले बीजों को अलग रखते थे, वहीं अब किसानों की सहूलियत को ध्यान में रखते हुए कई बीज कंपनियां सामने आई हैं, जो बीजों का उत्पादन कर किसानों तक पहुंचा रही हैं. जहां पहले किसान पारंपरिक खेती ही किया करते थे और अपने खेतों में उन्हीं बीजों की बुवाई बार- बार करते थे, वहीं अब किसानों को अलग- अलग फसलों के बीज आसानी से प्राप्त हो रहे हैं. बता दें कि बीज की गुणवत्ता पौधे के स्वास्थ्य को निर्धारित करती है. उच्च गुणवत्ता वाले बीज भारत में कई कंपनियों द्वारा तैयार किए जा रहे हैं. 

यूं तो सरकार ने किसानों को सस्ते और उन्नत बीज उपलब्ध करवाने के लिए कई किसान विज्ञान केंद्र और आईसीआर सेंटर स्थापित किए गए हैं, मगर सभी किसानों के लिए खपत पूरी नहीं हो पाती है. जिसके लिए ये बीज कंपनियां अहम योगदान दे रही हैं. इसी कड़ी में आज हम किसानों को देश की टॉप बेहतरीन 5 बीज कंपनियों की जानकारी देने जा रहे हैं.

राष्ट्रीय बीज निगम लिमिटेड (National Seeds Corporation limited)

राष्ट्रीय बीज निगम लिमिटेड (NSCL) कृषि सहयोग और किसान कल्याण विभाग, कृषि और किसान कल्याण मंत्रालय के तहत आने वाली 'बी'-मिनीरत्न श्रेणी- I की एक प्रमुख कंपनी है. राष्ट्रीय बीज निगम लिमिटेड की स्थापना वर्ष 1963 में की गई थी. वर्तमान में एनएससीएल अनाज, दलहन, तिलहन, फाइबर, चारा, हरी खाद और सब्जियों वाली 78 फसलों की लगभग 567 किस्मों के प्रमाणित बीजों का उत्पादन कर रही है. एनसीएल के पूरे देश में कुल 5 फार्म और 11603 पंजीकृत बीज उत्पादक हैं जो विभिन्न कृषि-जलवायु परिस्थितियों में बीज उत्पादन कार्यक्रम चला रहे हैं. बता दें कि वित्तीय वर्ष के लिए एनएससी का कुल राजस्व 2021-22 915.72 करोड़ था

सिंजेन्टा इंडिया लिमिटेड

भारत के साथ अन्य देशों के किसान चाहे वे मक्का उगाएं या चावल, सब्जियां या फिर फूल वह सिंजेन्टा पर भरोसा करते हैं, ताकि किसान स्वस्थ, प्रीमियम फसलें पैदा कर सकें और कीमती प्राकृतिक संसाधनों के उपयोग को कम कर सकें. सिंजेंटा के बीज जल्दी उभरने, जोरदार वृद्धि और उच्चतम गुणवत्ता वाले उत्पादन को बढ़ावा देकर उपज में सुधार करते हैं. अनुसंधान और विकास केंद्रों, बीज परीक्षण के लिए अच्छी तरह से सुसज्जित प्रयोगशाला इनके पास उपलब्ध हैं.

भारत में तीन अलग-अलग स्थानों पर स्थापित सीड कंडीशनिंग प्लांट बीजों की कंडीशनिंग और पैकेजिंग को पूरा करते हैं. Syngenta सब्जियों के बीजों की तकनीक और मार्केटिंग में लगातार निवेश कर रहा है. वर्तमान में यह टमाटर, गर्म मिर्च, खीरा, गोभी, फूलगोभी, स्वीट कॉर्न, बीन्स, भिंडी, मटर, गाजर और तरबूज आदि सब्जियों के उन्नत बीज उपलब्ध करवा रहा है.

हरित क्रांति सीड्स कंपनी

हरित क्रांति सीड्स कंपनी भारत की उन्नत बीज कंपनियों में से एक हैं. हरित क्रांति सीड्स कंपनी को आईसीएआर ने भी उन्नत माना है. वर्तमान में यह कंपनी गेहूं, मक्का, बाजरा, धान और ओट्स के उन्नत किस्म के बीज उपलब्ध करवा रही है. हरित क्रांती सीड्स कंपनी का मुख्यालय बस स्टैंड रोड, दुकान नंबर 19, देउलगाँव राजा, 443204 बुलढाणा महाराष्ट्र में स्थित है. यदि आप इस कंपनी के बीज खरीदने में इच्छुक हैं तो इस लिंक पर क्लिक कर सकते हैं.  

गंगा कावेरी™ सीड्स प्राइवेट लिमिटेड

गंगा कावेरी सीड्स प्राइवेट लिमिटेड भारत की बेहतरीन सीड कंपनी में से एक है. गंगा कावेरी सीड्स बाजरा, सूरजमुखी, कॉटन और मक्के के बेहतरीन बीजों का उत्पादन करती है. गंगा कावेरी प्राइवेट लिमिटेड मौजूदा बाजार में अपनी हिस्सेदारी बढ़ा रहा है और नई और प्रगतिशील तकनीकों का उपयोग कर इसे नए उत्पादों के साथ बढ़ा रहा है. गंगा कावेरी सीड्स प्राइवेट लिमिटेड ने खुद को भारत में कृषि व्यवसाय क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण संगठन के रूप में मजबूती से स्थापित किया है.

ये भी पढ़ेंः बीज खरीदने के लिए किसान भाई इन नंबर पर कॉल करें

क्लॉज वेजिटेबल सीड्स (इंडिया) प्राइवेट लिमिटेड

क्लॉज वेजिटेबल सीड्स (इंडिया) प्राइवेट लिमिटेड एक अंतरराष्ट्रीय कंपनी, जो उच्चतम गुणवत्ता वाले सब्जी बीजों का उत्पादन और सतत विकास करती है. इसका मुख्यालय हैदराबाद, तेलंगाना,  6-1-20/2, वाकर टावर, न्यू भोईगुरा, सिकंदराबाद-500025-आंध्र प्रदेश में स्थित है.

English Summary: top 5 seed companies in india
Published on: 23 January 2023, 02:14 PM IST

कृषि पत्रकारिता के लिए अपना समर्थन दिखाएं..!!

प्रिय पाठक, हमसे जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद। कृषि पत्रकारिता को आगे बढ़ाने के लिए आप जैसे पाठक हमारे लिए एक प्रेरणा हैं। हमें कृषि पत्रकारिता को और सशक्त बनाने और ग्रामीण भारत के हर कोने में किसानों और लोगों तक पहुंचने के लिए आपके समर्थन या सहयोग की आवश्यकता है। हमारे भविष्य के लिए आपका हर सहयोग मूल्यवान है।

Donate now