देश में गर्मियों की छुट्टियों के बाद अब जुलाई में स्कूल खुल चुके हैं तथा लगभग सभी बच्चों की पढ़ाई भी शुरू हो चुकी है. जुलाई महीने में साप्ताहिक अवकाश के अलावा छुट्टी ना के बराबर होती है.
आपको बता दें कि आने वाले अगस्त में खूब छुट्टियां मिलने वाली हैं. ऐसे में इस सीजन आप कहीं घुमने नहीं जा पाएं है तो अगस्त की छुट्टियों में जा सकते हैं.
अगस्त महीने में कुल 8 छुट्टियां है जिसमें 07 अगस्त को साप्ताहिक अवकाश रहेगा जिसके बाद 11 अगस्त, गुरुवार को रक्षा बंधन की छुट्टी रहेगी, 13 अगस्त को महीने का दूसरा शनिवार है, 14 अगस्त को रविवार, 15 अगस्त सोमवार यानि स्वतंत्रता दिवस का अवकाश, 18 अगस्त को जन्माष्टमी है,
जिसके बाद 21 अगस्त व 28 अगस्त को रविवार की छुट्टी मिलेगी. ये छुट्टियां केवल स्कूल के छात्रों के लिए नहीं है बल्कि यह बैंक कर्मचारियों व सरकारी कार्यालय में कार्यरत कर्मचारियों के लिए भी है.
जैसा कि मानसून पूरे देश में दस्तक दे चुका है, बारिश का सीजन साथ में स्कूल और दफ्तर की छुट्टी, परिवार वाले अगस्त में इन छुट्टियों में घूमकर खूब मजा ले सकते हैं.