अंतरिक्ष में लाखों इंसानों ने यात्रा की है, यह तो आपने पड़ा होगा परंतु क्या आपको पता है कि आज से काफी साल पहले एक बिल्ली ने भी अंतरिक्ष यात्रा की थी. अब आप यह सोच कर हैरान हो रहें होंगे कि एक जानवर कैसे अंतरिक्ष यात्रा कर सकता हैं.
अंतरिक्ष में यात्रा करने वाली इस बिल्ली का नाम "फैलिकेट" हैं. इस बिल्ली को 1963 में रॉकेट में बैठा कर 157 किमी की ऊंचाई तक अंतरिक्ष में भेजा गया. बिल्ली के अंतरिक्ष में पहुँचने के 15 मिनट के बाद ही इसे वैज्ञानिकों ने स्पेस कैप्सूल की मदद से वापस धरती पर उतार लिया था. धरती पर वापस आने के बाद भी यह पूरी तरह स्वस्थ थी. वैज्ञानिकों ने इसके बाद कई जानवरों को अंतरिक्ष में भेजा जैसे- कुत्ता, बंदर आदि.
अंतरिक्ष की यात्रा करना इंसानों के लिए भी मुश्किल हो जाता हैं. ऐसे में एक बिल्ली द्वारा अंतरिक्ष यात्रा कर सफल वापस आना अपने आप में बहुत बड़ी बात है. वैज्ञानिकों ने फैलिकेट (बिल्ली) का चयन 14 अन्य बिल्लियों में से किया गया था. यह एक आवारा बिल्ली थी, क्योंकि ऐसी बिल्लियों में ही हर तरह के माहौल में रहने कि क्षमता होती है.
कुछ महीने पहले ही इस बिल्ली के द्वारा की गई अंतरिक्ष यात्रा की 50वीं सालगिरह मनाई गई. अब फ्रांस में फैलिकेट की एक कांस्य प्रतिमा लगाने की तैयारी हो रही हैं और जिसके लिए 24 हजार पाउंड भी जुटा लिए गए हैं. उसकी प्रतिमा बनाकर उसकी यादों को हमेशा के लिए सहेजा जाएगा .
मनीशा शर्मा, कृषि जागरण