हिंदू धर्म में सूर्य ग्रहण का बहुत ही विशेष महत्व होता है. शास्त्रों के अनुसार सूर्य ग्रहण लगने के बाद शुभ कार्यों को नहीं किया जाता है. हिंदू पंचांग के मुताबिक इस साल यानी 2022 में दो सूर्य ग्रहण लगने जा रहा है. साल 2022 का पहला सूर्य ग्रहण (saal 2022 ka pahla surya graham) 30 अप्रैल को लगेगा और वहीं दूसरा सूर्य ग्रहण 25 अक्टूबर को लगेगा. जिसे कई देशों में देखा जाएगा. जैसे कि दक्षिण अमेरिका का दक्षिण-पश्चिमी भाग, प्रशांत महासागर, अटलांटिक और अंटार्कटिका आदि.
आपको बता दें कि साल 2022 का पहला सूर्य ग्रहण 30 अप्रैल की मध्य रात्रि के 12 बजकर 15 मिनट पर शुरू होगा और यह ग्रहण अगली सुबह 4 बजकर 7 मिनट तक रहेगा. ज्योतिषियों के अनुसार, इस दौरान यह सूर्य ग्रहण कई राशियों पर अपना प्रभाव डाल सकता है.
तो आइए इस लेख में साल का पहला सूर्य ग्रहण किन राशियों के जातकों के लिए शुभ रहेगा.
ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक, ग्रहों का हमारे जीवन में विशेष महत्व होता है. सूर्य को सभी ग्रहों का राजा कहा जाता है. ऐसे में सूर्य ग्रहण होने से अलग-अलग राशियों पर अलग-अलग प्रभाव देखने को मिलता है. इस साल का पहला सूर्य ग्रहण 3 राशियों के लिए शुभ फलदायक हैं.
मेष राशि (Aries) - मेष राशि के लोगों के लिए साल का पहला सूर्य ग्रहण (pahla surya graham) बेहद शुभ रहेगा. इसे आपकी आर्थिक स्थित में बहुत सुधार होगा. इस सूर्य ग्रहण के कारण आपकी सोई हुए किस्मत जाग उठेगी. आपके द्वारा किए गए काम की तारीफ की जाएगी. नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए कई नए अवसर खुलेंगे. यात्रा करने से धन लाभ मिलेगा.
सिंह राशि (Leo) - सिंह राशि के जातकों के लिए यह सूर्य ग्रहण कई नए अवसरों को लेकर आया है. नए काम की शुरुआत के लिए यह समय आपके लिए उत्तम है. सफलता जरूर मिलेगी. नौकरी तरक्की में लाभ मिलेगा.
धनु राशि (Sagittarius)- इस सूर्य ग्रहण के कारण आपके रुके हुए कामों को नई दिशा मिलेगी. विदेश यात्रा में किए गए सभी प्रयासों में सफलता मिलेगी. सूर्य ग्रहण के दौरान धनु राशि के लोग जितना हो सके मंत्रों का जाप करें. ऐसा करना आपके लिए बेहद शुभ और फलदायक होगा.