स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की ई मुद्रा लोन सुविधा को देश के ऐसे लोगों के लिए शुरू किया गया है जोकि पैसे के अभाव के कारण अपना बिजनेस नहीं शुरू कर पा रहे हैं या फिर अपना व्यापार नहीं बढ़ा प रहें है. ये सुविधा छात्रों को भी फायदा पहुंचाएगी और महिलाएं भी इस लोन को ले सकती है. गौरतलब है कि ये लोन सरकार की ओर से दिया जाएगा और इसे सरकारी बैंकों से ही ले सकेंगे, जिसमें SBI जैसे बैंक प्रमुख हैं.
स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया ई मुद्रा लोन को कौन ले सकता है? (Who can take SBI E-Mudra Loan)
स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया ई मुद्रा लोन लेने के लिए आवेदन करने वाले व्यक्ति के पास क्या –क्या होना जरूरी है द्वारा निम्न मानक पूरे किए जाने चाहिए :-
व्यक्ति की उम्र 18 वर्ष से 65 वर्ष होनी चाहिए.
व्यक्ति भारत का निवासी हो.
व्यक्ति का स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में बैंक अकाउंट होना अनिवार्य है.
बैंक के मानकों पर खरा उतरे.
बैंक से आधार लिंक होना चाहिए और आधार के साथ मोबाइल नंबर लिंक्ड होना आवश्यक है.
SBI मुद्रा लोन के लिए अप्लाई कैसे करें ? ( SBI E-Mudra loan Apply Online )
-
स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया ई मुद्रा लोन लेने के लिए सबसे पहले मुद्रा लोन की आधिकारिक वेबसाइट
-
http://emudra.sbi.co.in/ पर विजिट करें.
-
आधिकारिक वेबसाइट खुलते ही आपसे सबसे पहले मोबाइल नंबर मांगा जायेगा.
-
मोबाइल नंबर डालने के बाद आप अपना आधार नंबर डालें और गेट ओटीपी पर क्लिक करें. अब आपके आधार से लिंक्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा जो आपको दिए गए स्थान में भरना होगा.
-
इसके बाद अपना स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया खाता नंबर डालें
-
अगला स्टेप होगा लोन राशि डालना.
-
इसके बाद से अधिकतम लोन राशि पचास हजार डाले
-
इसके बाद प्रोसीड पर क्लिक करें
-
अगले पेज में पर्सनल डिटेल जैसे पैन नंबर, शैक्षणिक योग्यता, हाउस ओनरशिप, मासिक आमदनी, परिवार में आश्रित सदस्यों की जानकारी, सोशल केटेगरी, माइनॉरिटी कम्युनिटी इत्यादि भर के प्रोसीड पर क्लिक करें.
-
अगले पेज में बिज़नेस की जानकारी मांगी जायेगी
-
ये सब भरने के बाद आपको अगले पेज में भरी हुई सारी जानकारी दिखाई जायेगी. अगर सब सही लगे तो टर्म और कंडीशन बॉक्स को चेक करके “प्रोसीड तो इ साइन” पर क्लिक कर दें.
-
अब अगले पेज में आधार वेरिफिकेशन के माध्यम से इ-साइन किया जाएगा. आपके फ़ोन पर ओटीपी आएगा, ओटीपी डाल कर इ साइन कर दीजिये.
-
ये सही से हो जाने पर अगले पेज में आपको कन्फर्मेशन दिखेगा उसके बाद प्रोसीड पर क्लिक करें | इसके बाद एक नया पेज खुलेगा जिसमे आपको बताया जाएगा के आपका आवेदन स्वीकार लिया गया है. इसका प्रिंट अवश्य निकल लें.
उक्त जानकारी केवल स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया के उपभोक्ताओं के लिए थी, इसके अलावा दूसरे बैंकों के खाताधारक भी मुद्रा लोन के लिए मुद्रा लोन की आधिकारिक वेबसाइट पर आवेदन कर सकते हैं.
-
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया
-
बैंक ऑफ बड़ौदा
-
फेडरल बैंक
-
विजया बैंक
-
बैंक ऑफ महाराष्ट्र
-
आईसीआईसीआई बैंक
-
एक्सिस बैंक
-
यस बैंक
-
यूनियन बैंक ऑफ इंडिया
-
पंजाब नेशनल बैंक
-
देना बैंक
-
आंध्र बैंक
-
आईडीबीआई बैंक