इस दुनिया में ऐसी कई चीज हैं, जिसे हम पहचान भी नहीं पाते हैं पर वह हमारे आस-पास मौजूद रहती हैं. ऐसी ही कुछ चीजों से जुड़ी आज हम आपको ऑप्टिकल इल्यूजन की तस्वीर (photo of optical illusion) दिखाएंगे.
जो इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. जिसे देखने के बाद शायद आपका भी दिमाग चकरा सकता है. बता दें कि इस तस्वीर को हल करने में महारथी भी अपना सिर खुजला रहे हैं.
यह भी कहा जाता है कि ऐसी ऑप्टिकल इल्यूजन (optical illusion) तस्वीरों में कई तरह की पहेली छुपी होती है, जिसे ढूंढने में कई बड़े-बड़े लोगों भी फेल हो गए हैं. कुछ लोग तो तस्वीर को हल करने के बाद डर ही गए हैं. तो आइए आप भी इस तस्वीर के पीछे के रहस्य को खोजे.
तस्वीर में छिपा जहरीला सांप (venomous snake hidden in the picture)
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पहली बार तस्वीर को देखने से आपको ऐसा लगेगा कि इसमें सिर्फ पत्ते ही पत्ते मौजूद हैं. लेकिन ध्यान से देखने में आपको तस्वीर में एक जहरीला सांप दिखाई देगा. ऑप्टिकल इल्यूजन की इस फोटो में आपको बस इसी जहरीले सांप को खोजना है. जो कुछ लोगों को दिखने में बहुत प्यारा लग रहा है, तो कहीं कुछ लोगों को इसे देखने के बाद डर भी लग रहा है.
पत्तों के जैसा है सांप (snakes like leaves)
इस वायरल तस्वीर को एक बार देखने पर चारों तरफ हरे रंग की पत्तियां ही दिखाई देंगी. लेकिन दूसरी बार देखने के बाद हरे रंग का एक दम पत्तियों के जैसा सांप भी बैठा दिखाई देगा. जिसकी नजर आपकी तरफ ही होगी.
लोगों का यह भी कहना है कि पहली नजर में इस तस्वीर में सांप को पहचाने वाले लोगों की नजर बहुत तेज है और साथ ही उनका दिमाग भी तेज है.
ये भी पढ़ें: गौर से देखिये यह तस्वीर जिसमें छुपे हैं 16 पशु-पक्षी, क्या आपको भी दिखाई दे रहा सिर्फ 5
इसके अलावा कुछ लोगों का यह भी मानना है कि इस ऑप्टिकल इल्यूजन वाली तस्वीर को हल करने के बाद थोड़ी देर तक उनका दिमाग काम नहीं करता है, क्योंकि लगातार कई बार फोटो को देखने से दिमाग चकरा जाता है.