ऑप्टिकल इल्यूजन (Optical Illusion) इंटरनेट पर काफी चर्चा का विषय बन रहा है. हर रोज नए-नए ऑप्टिकल इल्यूजन की तस्वीरें वायरल होती नजर आ रही है. दिलचस्प बात तो ये है कि, लोग इस तस्वीर को काफी पसंद कर रहे हैं.
दरअसल, यह ऑप्टिकल इल्यूजन बड़ा ही मज़ेदार और दिलचस्प होता है. यह आपकी आँखों को और भी केन्द्रित करने की मदद करता है.
यहाँ इस लेख में आज हम आपको एक ऐसे ही ओप्टिकल इल्यूसन के बारे में बताने जा रहे हैं जो लोगों के आखों के साथ-साथ दिमाग को भी घनचक्कर बना रहा है.जी हाँ हाल ही में द पजल्ड फॉक्स (The Puzzled Fox) नाम का एक हिस्टोरिकल ब्रेन टीजर नाम की एक तस्वीर सामने आई है. जिसमें करीब 16 से अधिक जानवर छुपे हुए हैं. लेकिन उन 16 जानवरों को देखना लोगों के लिए मुश्किल होता जा रहा है.क्या आप इस तस्वीर में सभी 16 जानवरों को देख पा रहे हैं? यदि नहीं तो चलिए हम आपको बताते हैं कि आखिर कौन सा जानवर कहां पर छुपा है.
आपकी जानकारी के लिए बता दें सबसे पहले आपको अपनी नजरों पर जोर देकर तस्वीर की ओर देखना होगा. इस तस्वीर में लोमड़ी, घोड़ा, भेड़ के बच्चे, सुअर, कबूतर सहित कई अन्य कई जानवर छुपे हुए हैं.
यदि आप भी इस तस्वीर पर नज़र डालते हैं, तो इसमें आपको एक शानदार वुडलैंड का चित्र दिखाई देगा. जहां एक चालाक लोमड़ी पेड़ पर चढ़ता हुई दिखाई दे रही है. उसकी नजर दूसरी तरफ पेड़ के ऊपर बैठे पक्षी के ऊपर रहती है. तो यदि आप भी इस चीज़ में अपनी दिलचस्पी रखते हैं, जल्द ही देख कर बताइए की इस तस्वीर में कोन–कोन से जानवर छुपा हुआ है. सवाल यह उठता है कि आप कितनी देर में सभी जानवरों को धुंडने में सफल होते हैं.
यह ऑप्टिकल इल्यूजन को यूएस प्रिंटमेकर क्यूरियर और इवेस ने इसे 1872 में बनाया था. जिसमें अब करीब 150 साल बाद द पजल्ड फॉक्स दर्शकों के लिए फिर से हैरानी का विषय बना रहा है.