Solar Eclipse 2022: अक्टूबर का महीना त्योहारों का महीना है. इस महीने में देश का सबसे बड़ा त्योहार दिवाली 24 अक्टूबर को मनाया जाएगा, लेकिन उसके अगले दिन यानी 25 अक्टूबर 2022 के दिन मंगलवार को इस साल का आखिरी सूर्य ग्रहण लगने वाला है. बता दें कि यह सूर्य ग्रहण आंशिक रुप में होगा. सामान्य दिनों में दिवाली के दूसरे दिन ही गोवर्धन पूजा मनाई जाती है, लेकिन इस बार सूर्य ग्रहण के चलते गोवर्धन पूजा 26 तारीख को मनाई जाएगी.
क्या होता है सूर्य ग्रहण
खगोल शास्त्र के अनुसार जब सूर्य, चंद्रमा और पृथ्वी लगभग एक सीध में आते हैं. तो इस घटना को सूर्य ग्रहण के नाम से जाना जाता है. सूर्य ग्रहण कृष्ण पक्ष में लगता है. इस साल का सबसे अंतिम सूर्य ग्रहण 25 अक्टूबर को लगने वाला है.
ये भी पढ़ें: दिवाली में इन राज्यों में पटाखे जलाने पर है पाबंदी, लगाया जाएगा भारी जुर्माना
कब दिखेगा सूर्य ग्रहण
सूर्य ग्रहण को सामान्य तौर पर देखा जाए तो यह एक वैज्ञानिक घटना है, लेकिन धार्मिक दृष्टि से देखा जाए तो इसका बहुत बड़ा महत्व है और खासकर किसी त्योहार के दिन अगर सूर्य ग्रहण लगता है तो इसका महत्व और ज्यादा बढ़ जाता है. 25 अक्टूबर को लगने वाले सूर्य ग्रहण के दिखने की बात की जाए तो ये भारत के समय के हिसाब से 2 बजकर 29 मिनट पर आइसलैंड से शुरु होगा और शाम 6 बजकर 20 मिनट पर खत्म होगा. दिल्ली में ये सूर्य ग्रहण 4 बजकर 29 मिनट पर शुरू होकर 6:09 पर खत्म हो जाएगा.
कैसे मनाए जाएंगे दिवाली ये त्योहार
धार्मिक नजरिए से अगर सूर्य ग्रहण को देखा जाए तो इसे सूतक माना जाता है यानी कि इसके समय में कोई भी शुभ काम नहीं किया जाता है. 25 अक्टूबर का सूर्य ग्रहण भारत में 4 बजे शुरू से होगा इसलिए इसका सूतक काल सुबह 4 बजे से माना जाएगा. जिसके कारण गोवर्धन पूजा 25 तारीख की जगह 26 तारीख को मनाई जाएगी और भाई दूज को 27 तारीख को मनाया जाएगा.
जानकारी के लिए आप सभी को बता दें यहां दी गई जानकारी सिर्फ मान्यताओं के आधार पर है दी गई है हम किसी भी प्रकार की जानकारी की पुष्टि नहीं करते हैं इसलिए किसी भी चीज पर अमल करने से पहले विषय विशेषज्ञ से सलाह जरुर लें.