गर्मी के मौसम में एसी की ठंडी हवा खानी तो सबको पसंद होती है, लेकिन बिजली के बढ़ते बिल की चिंता भी सबको सताती है. खासकर तब जब मीटर की सुई तेज भागती है. क्या आप जानते हैं एक छोटी सी ट्रिक से आप बिजली बिल में 30 फीसद तक की बचत कर सकते हैं, तो आइए उस ट्रिक के बारे में यहां जानते हैं ताकि आप भी इसका लाभ उठाकर अपने बिजली बिल के भार को कम कर सकें.
बता दें कि जिस ट्रिक की हम बात कर रहे हैं, वो ट्रिक एसी को 27 डिग्री पर सेट करने से न रूम में भी ठंडक बनी रहती है और बिजली का बिल भी कम आता हैं.
ऐसे करें बिजली की बचत
मध्य प्रदेश क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के अनुसार, एक रिसर्च में पाया गया कि अगर घरों में एसी का तापमान 27 डिग्री पर सेट करके चलाया जाए. तो बिजली की खपत कम होती है. इस प्रकार खपत में 30 प्रतिशत तक की गिरावट आ जाती है. वो इस वजह से 1 डिग्री तापमान बढ़ाने से AC की ऊर्जा खपत में 6% तक की गिरावट आती है.
वहीं, अगर हम 18 डिग्री पर AC चलाते हैं तो इससे कंप्रेसर पर ज्यादा दबाव पड़ता है, जिससे बिजली की खपत बढ़ जाती है और बिल भी ज्यादा आना शुरू हो जाता हैं.
कमरे को जल्दी ठंडा करने की कोशिश न करें
अक्सर हम ये सोचकर एसी को 18 या 27 डिग्री पर सेट कर देते हैं कि रूम जल्दी ठंडा हो जायेगा पर ये हमारी बहुत बड़ी गलतफहमी होती है. क्योंकि ऐसा करने से AC के कंप्रेसर पर अधिक दबाब पड़ता है और बिजली की खपत भी ज्यादा होती है, बल्कि ऐसा करने से मशीन भी खराब हो सकती है तो ध्यान रहे इस ट्रिक को जरूर अपनाएं और AC की ठंडी हवा खाएं.
लेखक: रवीना सिंह