आज 23 जनवरी, 2023 को नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 126वीं जयंती है. पूरा देश इस महान स्वतंत्रता सेनानी को आज के दिन याद कर रहा है. नेताजी के नाम से मशहूर सुभाष चंद्र बोस के असाधारण धैर्य और भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में अतुलनीय योगदान की वजह से, नेताजी के जन्मदिन को पराक्रम दिवस के रूप में भी मनाया जाता है.
देश के स्वतंत्रता आन्दोलन के महानायक नेताजी सुभाष चंद्र बोस का जन्म 23 जनवरी 1897 को ओडिशा के कटक में हुआ था. आज पूरा देश में उनकी 126वीं जयंती मनाई जा रही है. नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जिंदगी और उनका देश के लिए त्याग युवाओं के लिए आज भी प्रेरणादायक है. यही वजह है कि आज आजादी के इस सबसे बड़े नायक की याद में देश उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित कर रहा है.
पीएम मोदी ने नेताजी को इस तरह से किया याद
देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज पराक्रम दिवस पर ट्वीट करते हुए लिखा कि मैं नेताजी सुभाष चंद्र बोस को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं और भारत के इतिहास में उनके अद्वितीय योगदान को याद करता हूं. उन्हें औपनिवेशिक शासन के प्रति उनके उग्र प्रतिरोध के लिए याद किया जाएगा. उनके विचारों से गहराई से प्रभावित होकर हम भारत के लिए उनके विजन को साकार करने के लिए काम कर रहे हैं.
ये भी पढ़ेंः महान स्वतंत्रता सेनानी की 125वीं वर्षगांठ
अमित शाह ने सुभाष चंद्र बोस को दी श्रद्धांजलि
गृह मंत्री अमित शाह ने श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि अपनी अद्वितीय नेतृत्व क्षमता से नेताजी ने लोगों को संगठित किया और ‘आजाद हिन्द फौज’ बनाकर आजादी के लिए सशस्त्र आंदोलन किया. उनके साहस और संघर्ष को पूरा देश नमन करता है. आज नेताजी की 126वीं जयंती पर उनका स्मरण कर देशवासियों को ‘पराक्रम दिवस’ की बधाई देता हूं.
राहुल गांधी ने सुभाष चंद्र बोस के नारे को याद करते हुए ऐसे दी श्रद्धांजलि
राहुल गांधी ने सुभाष चंद्र बोस के एक नारे को याद करते हुए लिखा महान स्वतंत्रता सेनानी, नेताजी सुभाष चंद्र बोस को मेरी विनम्र श्रद्धांजलि, जिनका साहस और देशभक्ति आज भी हर भारतीय को हमारे महान देश की स्वतंत्रता की रक्षा और संरक्षण के लिए प्रेरित करती है.