World's Most Expensive Parrot: दुनिया में आपने कई महंगी चीजों को देखा होगा. लेकिन क्या आपने कभी दुनिया का सबसे बड़ा तोता और महंगा तोता देखा है. अब आप सोच रहे होंगे कि यह तो हो ही नहीं सकता है. तो बता दें कि यह सच है. दरअसल, जिस तोते की हम बता कर रहे हैं, उसकी कीमत iPhone 15 से भी कहीं अधिक बताई जा रही है. साथ ही यह भी बताया जा रहा है कि यह तोता दुनिया का सबसे बड़ा तोता/ world's largest parrot है. इस तोते का नाम मकाऊ है.
मिली जानकारी के मुताबिक, मकाऊ नाम का तोता सेंट्रल अमेरिका और नॉर्थ अमेरिका/ Central America and North America में खास तौर पर पाया जाता है. ऐसे में आइए इस अनोखे तोते के बारे में विस्तार से जानते हैं.
मकाऊ तोते की खासियत
मकाऊ तोता दुनिया का सबसे बड़ा तोता/Duniya ka Sabse Mahanga Tota माना जाता है. यह एक तरह से एग्जॉटिक पक्षी/Exotic Birds है. यह तोता इंसानों से कुछ ही दिनों में बोलना सीख जाता है. यह अनोखा तोता फल, सब्जी और चने आदि कई चीजों को खाता है.
यह तोता परिवार में बहुत ही जल्दी घुल-मिल जाता है. साथ ही यह तोता जल्दी से बड़ा होता है. खबरों के मुताबिक, मकाऊ तोते का जीवनकाल लगभग 50 सालों तक होता है.
मकाऊ नाम का यह अनोखा तोता हमारे देश में लखनऊ के एक शख्स के पास है जिसे बचपन से ही एग्जॉटिक पालने का शौक है. ये ही नहीं उन्होंने अपने फॉर्म में कई तरह के बेहतरीन तोते को रखा हुआ है. वह अपने फॉर्म में तोता को बेचने व खरीदने का काम करते हैं. बता दें कि यह फॉर्म लखनऊ शहर के ऐशबाग में स्थिति है, जिसका नाम चूजो पेट गैलरी/ chujo pet gallery है.
ये भी पढ़ें: इस पक्षी से कमाएं 8 से 10 लाख रुपए, जानें खासियत
मकाऊ तोते की कीमत/Macaw Parrot Price
अब आप सोच रहे होंगे की इस मकाऊ तोते की कीमत/ macaw parrot price क्या है तो बता दें कि दुनिया के इस बेहतरीन तोते की कीमत करीब 1 लाख 75 हजार रुपये बताई जा रही है. अनुमान है कि भविष्य में इस तोते की कीमत और भी अधिक बढ़ सकती है.