Merry Christmas Wishes: क्रिसमस हर साल 25 दिसंबर को दुनिया भर में बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है. इसे ईसा मसीह के जन्मदिन के उपलक्ष्य में मनाया जाता है, जिन्हें दुनिया में शांति और मानवता का संदेश देने वाला माना जाता है. यह खास दिन न केवल ईसाई समुदाय बल्कि हर धर्म और संस्कृति के लोगों द्वारा उत्साह और उल्लास के साथ मनाया जाता है. अब ना सिर्फ विदेश, बल्कि भारत में भी क्रिसमस/ Christmas बहुत धूम से मनाते हैं.
इसकी तैयारियां बहुत पहले से ही शुरू हो जाती हैं. इस दिन घर के साथ-साथ स्कूल, कॉलेज और ऑफिस को भी क्रिसमस ट्री (Christmas Tree) के सजाया जाता है औऱ गिफ्ट्स बांटे जाते हैं. इसके अलावा आप अपने दोस्तों, परिवार और रिश्तेदारों को क्रिसमस की शुभकामनाएं (Christmas Wishes 2024) भेज सकते हैं.
क्रिसमस डे पर अपनों को भेजें ये संदेश
क्रिसमस प्यार है, क्रिसमस खुशी है,
क्रिसमस उत्साह है, क्रिसमस नया उमंग है,
आप सभी को क्रिसमस की हार्दिक शुभकामनाएं.
देवदूत बनके कोई आएगा,
सारी आशाएं तुम्हारी, पूरी करके जायेगे,
क्रिसमस के इस शुभ दिन पर,
तौफे खुशियां कोई दे जायेगा!
Merry Christmas 2024
आपकी आँखों में सजे हो जो भी सपने,
दिल में छुपी हो जो भी अभिलाषाएं,
इस क्रिसमस के मौके पर सच हो जाये सारे,
क्रिसमस पर आपके लिए है हमारी यही शुभकानाएं.
हैप्पी क्रिसमस
खुदा से क्या मांगू तुम्हारे वास्ते,
सदा खुशियां हो तुम्हारे रास्ते,
हंसी तुम्हारे चेहरे पर रहे इस तरह,
खुशबू फुल का साथ निभाए जिस तरह.
हैप्पी क्रिसमस 2024
ना कार्ड भेज रहा हूँ,
ना कोई फूल भेज रहा हूँ,
सिर्फ सच्चे दिल से मैं आपको,
क्रिसमस और नव वर्ष की,
शुभकामनाएं भेज रहा हूँ.
Happy Christmas 2024
इस बार क्रिसमस खूब खुशियाँ लाये,
भेदभाव सब के मिटाये और अपनों को अपनों से मिलाये,
बुराई का नाश हो जाये प्रभु यीशु सब के दिलो में बस जाये.
Happy Christmas 2024
सबके दिलो में हो सबके लिए प्यार,
आने वाला हर दिन लाए खुशियों का त्यौहार,
इस उम्मीद के साथ आओ भुलाकर सारे गम,
क्रिसमस का हम सब करे वेलकम.
ना कार्ड भेज रहा हूं,
ना कोई फूल भेज रहा हूं,
सिर्फ सच्चे दिल से मैं आपको,
क्रिसमस और नव वर्ष की
शुभकामनाएं भेज रहा हूं
Merry Christmas 2024
रब ऐसी क्रिसमस बार-बार लाए,
कि क्रिसमस पार्टी में चार चांद लग जाएं
सेंटाक्लाज से हर दिन मिलवाएं
जिससे कि सभी रोजाना नए-नए तोहफे पाएं
Merry Christmas 2024
बच्चों का दिन, तोहफों का दिन
सांता आएगा कुछ तुम्हें देकर जाएगा
भून ना जाना उसे शुक्रिया कहना
यही सादगी यीशु सा सिखाएगा
Merry Christmas 2024