Agriculture Sector Jobs: देश की रीढ़ माने जाने वाले कृषि क्षेत्र में अब सिर्फ खेती तक सीमित रहना पुरानी बात हो गई है. आज का एग्रीकल्चर सेक्टर तकनीक, इनोवेशन और बिजनेस से भरपूर है, जहां न केवल नौकरी के नए मौके हैं बल्कि लाखों रुपये की कमाई की भी संभावना है. यही वजह है कि अब युवा भी इस क्षेत्र की ओर तेजी से रुख कर रहे हैं. इसी क्रम में आज हम आपके लिए कृषि क्षेत्र से जुड़ी ऐसी 5 टॉप नौकरियों की जानकरी लेकर आए हैं, जो हर महीने अच्छा पैकेज देती है.
आइए एग्रीकल्चर सेक्टर (Agriculture Sector Jobs) से जुड़ी बेस्ट पैकेट वाली नौकरियो के बारे में यहां विस्तार से जानते हैं.
क्यों बढ़ रही है एग्रीकल्चर सेक्टर में रुचि?
कृषि क्षेत्र में आज रोजगार के साथ-साथ नवाचार की भी कई संभावनाएं हैं. गांवों और किसानों से जुड़ाव के साथ हरियाली से प्रेम रखने वाले युवाओं के लिए यह क्षेत्र बेहतर भविष्य का जरिया बन सकता है. इसके अलावा, देश की बढ़ती आबादी को देखते हुए खाद्य उत्पादों की मांग में भी इजाफा हो रहा है, जिससे इस सेक्टर में नौकरियों की संख्या लगातार बढ़ रही है.
एग्रीकल्चर सेक्टर की टॉप 5 हाई सैलरी नौकरियां/Top 5 High Paying Jobs in Agriculture Sector
एग्रीकल्चर इंजीनियर (Agricultural Engineer)
यह प्रोफेशन आधुनिक कृषि मशीनों के डिजाइन और निर्माण से जुड़ा होता है. बड़ी कंपनियां एग्रीकल्चर इंजीनियर्स को 50 हजार से 1 लाख रुपए प्रतिमाह तक सैलरी देती हैं. इस फील्ड में करियर बनाने के लिए बीटेक इन एग्रीकल्चर इंजीनियरिंग जरूरी है.
कृषि अर्थशास्त्री (एग्रीकल्चरल इकोनॉमिस्ट)
यदि आप कॉमर्स बैकग्राउंड से हैं और कृषि में रुचि रखते हैं, तो यह प्रोफेशन आपके लिए है. सरकारी और प्राइवेट दोनों क्षेत्रों में इसकी भारी मांग है. साथ ही आप बतौर फ्रीलांसर कंटेंट राइटिंग, रिसर्च और मीडिया एक्सपर्ट के रूप में भी अच्छी कमाई कर सकते हैं.
फार्म मैनेजर (Farm Manager)
फार्म की पूरी देखरेख, उत्पादन से लेकर बिक्री तक की जिम्मेदारी फार्म मैनेजर की होती है. बीबीए या एमबीए डिग्री धारक और कृषि के प्रति लगाव रखने वाले युवा इस फील्ड में शानदार करियर बना सकते हैं.
फूड साइंटिस्ट (Food Scientist)
फूड साइंटिस्ट का काम होता है खाद्य उत्पादों की गुणवत्ता और पोषण स्तर की जांच. इस क्षेत्र में फूड साइंस, केमिस्ट्री या माइक्रोबायोलॉजी से डिग्री रखने वाले युवाओं को प्राथमिकता दी जाती है. बड़े फूड ब्रांड्स में इनकी डिमांड काफी अधिक है.
कृषि सलाहकार (एग्रीकल्चर कंसल्टेंट)
ये प्रोफेशन किसानों को खेती से जुड़ी वैज्ञानिक सलाह देने का है. इसमें सरकारी और निजी दोनों क्षेत्रों में अवसर मिलते हैं. कृषि विज्ञान में ग्रेजुएट युवाओं के लिए यह करियर लाभदायक हो सकता है.