खरीफ की 14 फसलों की MSP में बढ़ोतरी, सरकार ने मंजूर किए 2,07,000 करोड़ रुपये खुशखबरी! इन किसानों को राज्य सरकार देगी प्रति हेक्टेयर 18,375 रुपए अनुदान, जानें कैसे करें आवेदन कीटों और पशुओं से फसल को मिलेगी डबल सुरक्षा, राज्य सरकार दे रही 75% अनुदान, जानें कैसे उठाएं लाभ किसानों को बड़ी राहत! अब ड्रिप और मिनी स्प्रिंकलर सिस्टम पर मिलेगी 80% सब्सिडी, ऐसे उठाएं योजना का लाभ GFBN Story: मधुमक्खी पालन से ‘शहदवाले’ कर रहे हैं सालाना 2.5 करोड़ रुपये का कारोबार, जानिए उनकी सफलता की कहानी फसलों की नींव मजबूत करती है ग्रीष्मकालीन जुताई , जानिए कैसे? Student Credit Card Yojana 2025: इन छात्रों को मिलेगा 4 लाख रुपये तक का एजुकेशन लोन, ऐसे करें आवेदन Pusa Corn Varieties: कम समय में तैयार हो जाती हैं मक्का की ये पांच किस्में, मिलती है प्रति हेक्टेयर 126.6 क्विंटल तक पैदावार! Watermelon: तरबूज खरीदते समय अपनाएं ये देसी ट्रिक, तुरंत जान जाएंगे फल अंदर से मीठा और लाल है या नहीं Paddy Variety: धान की इस उन्नत किस्म ने जीता किसानों का भरोसा, सिर्फ 110 दिन में हो जाती है तैयार, उपज क्षमता प्रति एकड़ 32 क्विंटल तक
Updated on: 26 May, 2025 12:05 PM IST
एग्रीकल्चर सेक्टर में कमाई के शानदार मौके, जानिए टॉप 5 हाई सैलरी नौकरियां (Image Soure: Freepik)

Agriculture Sector Jobs: देश की रीढ़ माने जाने वाले कृषि क्षेत्र में अब सिर्फ खेती तक सीमित रहना पुरानी बात हो गई है. आज का एग्रीकल्चर सेक्टर तकनीक, इनोवेशन और बिजनेस से भरपूर है, जहां न केवल नौकरी के नए मौके हैं बल्कि लाखों रुपये की कमाई की भी संभावना है. यही वजह है कि अब युवा भी इस क्षेत्र की ओर तेजी से रुख कर रहे हैं. इसी क्रम में आज हम आपके लिए कृषि क्षेत्र से जुड़ी ऐसी 5 टॉप नौकरियों की जानकरी लेकर आए हैं, जो हर महीने अच्छा पैकेज देती है.

आइए एग्रीकल्चर सेक्टर (Agriculture Sector Jobs) से जुड़ी बेस्ट पैकेट वाली नौकरियो के बारे में यहां विस्तार से जानते हैं.

क्यों बढ़ रही है एग्रीकल्चर सेक्टर में रुचि?

कृषि क्षेत्र में आज रोजगार के साथ-साथ नवाचार की भी कई संभावनाएं हैं. गांवों और किसानों से जुड़ाव के साथ हरियाली से प्रेम रखने वाले युवाओं के लिए यह क्षेत्र बेहतर भविष्य का जरिया बन सकता है. इसके अलावा, देश की बढ़ती आबादी को देखते हुए खाद्य उत्पादों की मांग में भी इजाफा हो रहा है, जिससे इस सेक्टर में नौकरियों की संख्या लगातार बढ़ रही है.

एग्रीकल्चर सेक्टर की टॉप 5 हाई सैलरी नौकरियां/Top 5 High Paying Jobs in Agriculture Sector

एग्रीकल्चर इंजीनियर (Agricultural Engineer)

यह प्रोफेशन आधुनिक कृषि मशीनों के डिजाइन और निर्माण से जुड़ा होता है. बड़ी कंपनियां एग्रीकल्चर इंजीनियर्स को 50 हजार से 1 लाख रुपए प्रतिमाह तक सैलरी देती हैं. इस फील्ड में करियर बनाने के लिए बीटेक इन एग्रीकल्चर इंजीनियरिंग जरूरी है.

कृषि अर्थशास्त्री (एग्रीकल्चरल इकोनॉमिस्ट)

यदि आप कॉमर्स बैकग्राउंड से हैं और कृषि में रुचि रखते हैं, तो यह प्रोफेशन आपके लिए है. सरकारी और प्राइवेट दोनों क्षेत्रों में इसकी भारी मांग है. साथ ही आप बतौर फ्रीलांसर कंटेंट राइटिंग, रिसर्च और मीडिया एक्सपर्ट के रूप में भी अच्छी कमाई कर सकते हैं.

फार्म मैनेजर (Farm Manager)

फार्म की पूरी देखरेख, उत्पादन से लेकर बिक्री तक की जिम्मेदारी फार्म मैनेजर की होती है. बीबीए या एमबीए डिग्री धारक और कृषि के प्रति लगाव रखने वाले युवा इस फील्ड में शानदार करियर बना सकते हैं.

फूड साइंटिस्ट (Food Scientist)

फूड साइंटिस्ट का काम होता है खाद्य उत्पादों की गुणवत्ता और पोषण स्तर की जांच. इस क्षेत्र में फूड साइंस, केमिस्ट्री या माइक्रोबायोलॉजी से डिग्री रखने वाले युवाओं को प्राथमिकता दी जाती है. बड़े फूड ब्रांड्स में इनकी डिमांड काफी अधिक है.

कृषि सलाहकार (एग्रीकल्चर कंसल्टेंट)

ये प्रोफेशन किसानों को खेती से जुड़ी वैज्ञानिक सलाह देने का है. इसमें सरकारी और निजी दोनों क्षेत्रों में अवसर मिलते हैं. कृषि विज्ञान में ग्रेजुएट युवाओं के लिए यह करियर लाभदायक हो सकता है.

English Summary: Krishi Jobs opportunities in agriculture sector careers top 5 high paying Nakari
Published on: 26 May 2025, 12:12 PM IST

कृषि पत्रकारिता के लिए अपना समर्थन दिखाएं..!!

प्रिय पाठक, हमसे जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद। कृषि पत्रकारिता को आगे बढ़ाने के लिए आप जैसे पाठक हमारे लिए एक प्रेरणा हैं। हमें कृषि पत्रकारिता को और सशक्त बनाने और ग्रामीण भारत के हर कोने में किसानों और लोगों तक पहुंचने के लिए आपके समर्थन या सहयोग की आवश्यकता है। हमारे भविष्य के लिए आपका हर सहयोग मूल्यवान है।

Donate now