भारत ने दूसरे टी-20 मैच में लगातार अपनी जीत को बरकरार रखा है. डबलिन में कल रात हुए दूसरे T-20 मैच में भारत ने आयरलैंड को 4 रन से हराकर शानदार जीत हासिल की है. इस जीत के साथ ही भारत ने सीरीज 2-0 से अपने नाम कर ली है.
आपको बता दें कि टीम इंडिया (Team India) ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करना का फैसला लिया था, जिसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए दीपक हुड्डा ने शतकीय पारी खेली. जिससे टीम इंडिया ने 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 225 रन बनाए. वहीं आयरलैंड की टीम (Ireland team) ने 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 221 रन बनाए.
देखा जाए, तो शुरुआत में आयरलैंड की टीम ने दमदार पारी खेली थी, लेकिन मैच के अंत तक परिणाम कुछ और ही देखने को मिला. भारत की तरफ से भुवनेश्वर, उमरान, हर्षल, बिश्नोई को मैच में 1-1 विकेट प्राप्त हुए.
दीपक हुडा का पहला टी20 अंतरराष्ट्रीय शतक (Deepak Hooda's first T20 International century)
मिली जानकारी के अनुसार, दीपक हुडा ने अपने करियर के टी20 अंतरराष्ट्रीय मैंच में पहला शतक है. बता दें कि उन्होंने इस मैच में 57 गेंदों पर 9 चौके और 6 छक्कों लगाकर 104 रन अपने खाते में डालें. वहीं इस मैच में दीपक हुड्डा के अलावा संजू सैमसन ने भी शानदार खेल खेला. दीपक और संजू सैमसन ने भी दूसरे विकेट के लिए 176 रन की बेहतरीन साझेदारी को बनाई. सैमसन ने इस मैच में 42 गेंदों पर 77 रन हासिल किए. जिसके चलते दीपक और संजू ने साथ मिलकर विश्व रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज कर लिया है. इसकी के साथ दीपक T-20 मैच में शतक लगाने वाले चौथे भारतीय बल्लेबाज बनकर उभरे है. यह भी बताया जा रहा है कि दीपक हुड्डा अंतरराष्ट्रीय मैच में शतक लगाने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी हैं.
ये भी पढ़ें: बारिश दूसरे टी-20 मैच में भी कर सकती है मजा किरकिरा
दूसरे टी-20 मैच में भारतीय टीम ने लगाए शतक (Indian team scored a century in the second T20 match)
सभी भारतीय खिलाडियों (Indian players) ने इस मैच में अपना शानदार प्रदर्शन दिया है, लेकिन कुछ खिलाड़ियों ने मैच में बेहतरीन शतक लगाए हैं, जो कुछ इस प्रकार से है...
-
रोहित शर्मा ने 4 शतक लगाए
-
केएल राहुल ने 2 शतक लगाए
-
दीपक हुड्डा ने 1 शतक लगाया
-
सुरेश रैना ने 1 शतक लगाया