जहां देशभर के ज्यादतर किसान मानसून का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ मानसून की बारिश टी-20 मैच का मजा खराब कर रही है. बता दें कि भारत और आयरलैंड के बीच दूसरा टी-20 मैच आज खेला जाना है, लेकिन मौसम के बदलते रुख के चलते बारिश टी-20 के इससे पहले वाले मैच में बाधा डाल दी थी.
इस कारण 20-20 ओवर के मैच को घटाकर 12-12 ओवर का कर दिया था, ताकि मैच जल्दी खत्म हो सके. तब भी भारतीय टीम ने मैच में जीत हासिल कर ली थी. वहीं, अब टीम इंडिया के कप्तान हार्दिक पंड्या की नजरे क्लीन स्वीप पर बनी हुई है, लेकिन देखा जाए, तो अब फिर से दूसरे टी-20 मैच को लेकर भी बारिश होने का अनुमान जताया जा रहा है. इसके चलते डबलिन में बारिश मैच का मजा किरकिरा कर सकती है.
Accuweather के मुताबिक, डबलिन में आज फिर लगातार बारिश होने की आंशका जताई जा रही है. बताया जा रहा है कि मैच के दौरान 40 से 70 प्रतिशत तक बारिश हो सकती है. आपको बता दें कि डबलिन में मौसम लगभग 18 डिग्री सेल्सियस तक रहता है और वहीं बारिश के दिनों में यहा का तापमान 12 डिग्री सेल्सियस तक हो जाता है.
3-3 स्वेटर पहनकर खेला मैच (Match played wearing 3-3 sweaters)
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इसे पहले मैच में भी टीम को ठंड का सामना करना पड़ा था. इस विषय में स्टार स्पिनर युजवेंद्र चहल का कहना है कि ठंड की वजह से मैदान में बॉल स्पिन नहीं कर पा रही थी और वह तीन-तीन स्वेटर पहनकर मैच खेल रहे थे, ताकि वह सुरक्षित रह सके. अब अगर ऐसे में इस मैच यानी T-20 के दौरान भी मौसम खराब रहता है, तो मैच खेलने में उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना होगा.
दोनों टीमों के खिलाड़ी (Players of Both Teams)
भारत टीम : ऋतुराज गायकवाड़, ईशान किशन, संजू सैमसन सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, उमरान मलिक, युजवेंद्र चहल और आवेश खान टी-20 के इस मैच में शामिल रहेंगे.
आयरलैंड टीम : पॉल स्टर्लिंग, एंड्रयू बालबर्नी (कप्तान), गैरेथ डेलानी, लोर्कन टकर (विकेटकीपर), हैरी टेक्टर, जॉर्ज डॉकरेल, एंडी मैकब्रायन, मार्क अडायर, क्रेग यंग, जोशुआ लिटिल और कोनोर ओल्फर्ट इस मैच में मौजूद होंगे.