Maize Farming: रबी सीजन में इन विधियों के साथ करें मक्का की खेती, मिलेगी 46 क्विंटल प्रति हेक्टेयर तक पैदावार! पौधों की बीमारियों को प्राकृतिक रूप से प्रबंधित करने के लिए अपनाएं ये विधि, पढ़ें पूरी डिटेल अगले 48 घंटों के दौरान दिल्ली-एनसीआर में घने कोहरे का अलर्ट, इन राज्यों में जमकर बरसेंगे बादल! केले में उर्वरकों का प्रयोग करते समय बस इन 6 बातों का रखें ध्यान, मिलेगी ज्यादा उपज! भारत का सबसे कम ईंधन खपत करने वाला ट्रैक्टर, 5 साल की वारंटी के साथ Small Business Ideas: कम निवेश में शुरू करें ये 4 टॉप कृषि बिजनेस, हर महीने होगी अच्छी कमाई! ये हैं भारत के 5 सबसे सस्ते और मजबूत प्लाऊ (हल), जो एफिशिएंसी तरीके से मिट्टी बनाते हैं उपजाऊ Mahindra Bolero: कृषि, पोल्ट्री और डेयरी के लिए बेहतरीन पिकअप, जानें फीचर्स और कीमत! Multilayer Farming: मल्टीलेयर फार्मिंग तकनीक से आकाश चौरसिया कमा रहे कई गुना मुनाफा, सालाना टर्नओवर 50 लाख रुपये तक घर पर प्याज उगाने के लिए अपनाएं ये आसान तरीके, कुछ ही दिन में मिलेगी उपज!
Updated on: 22 March, 2024 4:00 PM IST
कसे बने सॉइल साइंटिस्ट

Soil Scientist: वैसे तो करियर के बहुत सारे ऑपशन हैं. लेकिन, अगर आप भी मिट्टी में दिलचस्पी रखते हैं या आपको मिट्टी की खुशबू भाती है, तो आप एक सॉइल साइंटिस्ट बन सकते हैं. एक सॉइल साइंटिस्ट बनने के लिए आपको इसकी पढ़ाई भी करनी होगी. इस खबर में हम आपको बताएंगे की अगर आप एक सॉइल साइंटिस्ट बनना चाहते हैं तो इसके लिए आपको क्या करना होगा, किस विषय की पढ़ाई करनी होगी, आप किस कॉलेज में एडमिशन ले सकते है, आपका वेतन किताना होगा आदि. आइए विस्तार से इसके बारे में जानते हैं.

क्या पढ़ाया जाता है?

सॉइल साइंटिस्ट की पढ़ाई के दौरान छात्रों को सॉयल फॉर्मेशन, क्लासिफिकेशन, मैपिंग आदि से अवगत करवाया जाता है. पूरे कोर्स के दौरान उन्हें बहुत सी चीजों के बारे में सीखाया जाता है. जैसे मिट्टी कैसी है, इस पर कौन सी फसल अच्छी उगेगी, इसे किस तरह के ट्रीटमेंट की जरूरत है, इसका इस्तेमाल खेती के लिए हो सकता है या फॉरेस्ट्री के लिए या किसी और काम के लिए. पढ़ाई के दौरान छात्रों को कई तरह के एक्सपेरिमेंट भी करवाए जाते हैं.

क्या है पात्रता? (soil scientist eligibility)

अगर आप भी इस फील्ड में अपना करियर बनाना चाहते हैं तो इसके लिए ये जरूरी है की 12वीं में आपने ज्योग्राफी के विषय में पढ़ाई की हो. वहीं, अगर आपने साइंस विषयों से पढ़ाई की है, तो आप एग्रीकल्चर या जियोलॉजी में बैचलर्स की डिग्री (बीएससी एग्रीकल्चर या जियोलॉजी) ले सकते हैं. सॉयल साइंस की बैचलर डिग्री कोर्स में आप आसानी से एडमिशन ले सकते हैं. इसके बाद आप मास्टर्स डिग्री चुन सकते हैं या पीएचडी या एम.फिल भी कर सकते हैं.

पढ़ाई के लिए टॉल के कॉलेज (colleges for soil science)

  • जो छात्र सॉइल साइंटिस्ट बनना चाहते हैं, वे नीचे दिए गए कॉलेजों में एडमिशन ले सकते हैं. ये देश में सॉइल साइंटिस्ट की पढ़ाई कराने वाले टॉप 10 कॉलेज हैं.

  • भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान (आईएआरआई, दिल्ली)

  • सैम हिगिनबॉटम कृषि, प्रौद्योगिकी और विज्ञान संस्थान (इलाहाबाद)

  • सेंचुरियन यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट (सीयूटीएम, भुवनेश्वर)

  • कृषि महाविद्यालय, पूना (सीओए)

  • लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी (एलपीयू)

  • पंजाब कृषि संस्थान (पीएयू)

  • बिहार कृषि विश्वविद्यालय

कैसे होता है एडमिशन

हर कॉलेज के द्वारा अपने-अपने प्रवेश के नियम होते हैं, कुछ कॉलेज प्रवेश परीक्षा आयोजित करते हैं, जबकि कुछ कॉलेज बारहवीं के मार्क्स के आधार पर एडमिशन देते हैं. अधिकांश अच्छे कॉलेजों में प्रवेश परीक्षा के आधार पर ही चयन होता है. अब इसका निर्धारण सीयूईटी यूजी और पीजी परीक्षा द्वारा भी किया जा सकता है. इसके लिए, आपको चुने हुए कॉलेज या कोर्स के बारे में उसकी वेबसाइट पर जाकर विस्तार से जानकारी लेनी होगी.

इन पदों पर कर सकते हैं काम

पढ़ाई पूरी होने के बाद आप इन पदों पर काम कर सकते हैं – मृदा विज्ञानी, प्रोफेसर, मृदा जलविज्ञानी, पारिस्थितिकीविद, पर्यावरण वैज्ञानिक, भूविज्ञानी, जलविज्ञानी, वैज्ञानिक प्रयोगशाला तकनीशियन, मृदा संरक्षण तकनीशियन.

कितनी मिलेगी सैलरी (soil scientist salary)

पढ़ाई पूरी करने के बाद अगर आपकी नौकरी लगती है तो आपकी सैलरी आपके पद और उस संस्थान के आधार पर निर्भर करती है, जहां आप काम कर रहे हैं. आम तौर पर, इसकी शुरुआती सीमा महीने के 20 से 30 हजार रुपये होती है, जो आगे बढ़कर 5 से 6 लाख रुपये तक पहुंच जाती है.

English Summary: How To Become A Soil Scientist course career options soil scientist eligibility
Published on: 22 March 2024, 04:04 PM IST

कृषि पत्रकारिता के लिए अपना समर्थन दिखाएं..!!

प्रिय पाठक, हमसे जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद। कृषि पत्रकारिता को आगे बढ़ाने के लिए आप जैसे पाठक हमारे लिए एक प्रेरणा हैं। हमें कृषि पत्रकारिता को और सशक्त बनाने और ग्रामीण भारत के हर कोने में किसानों और लोगों तक पहुंचने के लिए आपके समर्थन या सहयोग की आवश्यकता है। हमारे भविष्य के लिए आपका हर सहयोग मूल्यवान है।

Donate now