Success Story: एवोकाडो की खेती से भोपाल का यह युवा किसान कमा रहा शानदार मुनाफा, सालाना आमदनी 1 करोड़ रुपये से अधिक! NSC की बड़ी पहल, किसान अब घर बैठे ऑनलाइन आर्डर कर किफायती कीमत पर खरीद सकते हैं बासमती धान के बीज बिना रसायनों के आम को पकाने का घरेलू उपाय, यहां जानें पूरा तरीका भीषण गर्मी और लू से पशुओं में हीट स्ट्रोक की समस्या, पशुपालन विभाग ने जारी की एडवाइजरी भारत का सबसे कम ईंधन खपत करने वाला ट्रैक्टर, 5 साल की वारंटी के साथ Small Business Ideas: कम निवेश में शुरू करें ये 4 टॉप कृषि बिजनेस, हर महीने होगी अच्छी कमाई! ये हैं भारत के 5 सबसे सस्ते और मजबूत प्लाऊ (हल), जो एफिशिएंसी तरीके से मिट्टी बनाते हैं उपजाऊ Goat Farming: बकरी की टॉप 5 उन्नत नस्लें, जिनके पालन से होगा बंपर मुनाफा! Mushroom Farming: मशरूम की खेती में इन बातों का रखें ध्यान, 20 गुना तक बढ़ जाएगा प्रॉफिट! आम की फसल पर फल मक्खी कीट के प्रकोप का बढ़ा खतरा, जानें बचाव करने का सबसे सही तरीका
Updated on: 28 February, 2023 9:00 PM IST
होली खेलने से पहले और बाद में देखभाल के टिप्स

Pre and Post Holi Care Tips: रंगो का त्योहार होली जल्द ही आने वाला है. होली के साथ ही हर साल के बड़े त्योहारों की शुरुआत हो जाती है. इस बार होली (Holi 2023) 8 मार्च को मनाई जायेगी.

होली एक ऐसा त्योहार है जिसमें हम और आप सभी हर एक रंग से रूबरू होते हैं. ये रंग चाहे रिश्तों में प्यार का हो, या फिर प्यार की मिठास का रंग हो या फिर खुद रंग ही क्यों ना हो. होली हर एक रंग और गुलाल से खेली जाती है. शायद ही कोई शख्स ऐसा हो जिसे रंग और गुलाल खेलना ना पसंद हो. लोग सालों साल होली के पर्व का इंतजार करते हैं ताकि वो एक दूसरे को रंग और गुलाल लगाकर होली खेल सकें.

हालांकि कई बार ये रंग हमारी त्वचा और बालों को नुकसान पहुंचाते हैं. क्योंकि अब सूखे “गुलाल” और गीले रंग प्राकृतिक स्रोतों से नहीं बनाए जा रहे हैं और इसमें कैमिकल का इस्तेमाल होने लगा है. इसलिए ये हमारे बालों और खुले त्वचा को नुकसान पहुंचा सकते हैं. यही वजह है कि कई लोग होली खेलने से बचते हैं. ऐसे में चलिए जानते हैं कि होली खेलने से पहले और होली खेलने के बाद आपको कैसे अपने बालों और त्वचा की देखभाल करनी चाहिए.

होली खेलने से पहले के टिप्स

तेल का करें इस्तेमाल

त्वचा और बाल जहरीले रंगों के प्रति अधिक संवेदनशील होते है. इसके साथ ही रूखी त्वचा से रंग छुड़ाना ज्यादा मुश्किल हो जाता है. इसलिए होली खेलने से आधे या एक घंटे पहले अपने बालों और खुली त्वचा में अच्छी तरह से तेल लगा लें. बालों को खुला छोड़ने की जगह बांध कर रखें. सुनिश्चित करें कि आपने कान के पीछेउंगलियों के बीच और नाखूनों के आसपास तेल जरूर लगाया है. इसके लिए आप नारियल, सरसों या जैतून के तेल का इस्तेमाल कर सकते हैं. कहते हैं कि तेल वाली त्वचा पर रंग ज्यादा गाढ़ा नहीं चढ़ पाता है और इसे आसानी से हटाया जा सकता है.

त्वचा में फेशियल और बालों में कलर से बचें

अगर आपने पहले से ही अपने बालों में कलर करवाया है तो फिर आपको और अधिक सावधान रहने की जरूरत है, क्योंकि आपका बाल पहले से ही कैमिकल युक्त है. इसलिए होली खेलने के पहले आप अच्छी तरह से अपने बालों में तेल की मालिश कर लें और हो सकें तो हेयर कैप पहन कर होली खेले. बिल्कुल ऐसा ही हमारी त्वचा के साथ भी है. अगर आपने होली से पहले अपनी त्वचा पर किसी भी तरह का फेशियल करवा रखा है तो त्वचा रंग के प्रति और ज्यादा संवेदनशील हो जाती है. होली के कुछ रंग त्वचा में जलन पैदा कर सकते हैं, इसलिए होली के एक सप्ताह पहले से किसी भी तरह के फेशियल, ब्लीचिंगवैक्सिंगथ्रेडिंगपील्स या लेजर जैसे किसी भी चीज को करने से बचने की सलाह दी जाती है.

सनस्क्रीन का इस्तेमाल करें

सूरज के कड़े तेवर आपकी त्वचा पर कहर ढा सकती है. ज्यादा देर तक बाहर धूप में रहने से वैसे भी टैनिंगपिगमेंटेशनसन एलर्जी और भी बहुत कुछ हो सकता है. वहीं जब इसमें होली का रंग मिल जाये तो ये और खतरनाक हो सकता है. ऐसे में इससे बचने के लिए धूप में निकलने से पहले अपने शरीर पर तेल लगाने के बाद सनस्क्रीन (जेल-बेस्डवाटरप्रूफ और एसपीएफ 25-30) लगाना न भूलें. अगर आप 4 घंटे से ज्यादा समय तक धूप में रहते हैंतो सनस्क्रीन को दोबारा लगाए.

चश्मा पहनें

होली खेलने से पहले आंखों में धूप का चश्मा जरूर पहल लें, ताकि रंग आपकी आंखों में जाने से बच सके. क्योंकि होली खेलने के बाद आखों में जलन का होना सबसे आम समस्याओं में से एक है. ऐसे में अपनी आंखों की सुरक्षा के लिए रंग खेलने से पहले चश्मा पहनना सुनिश्चित करें.

होली खेलने के बाद के टिप्स

गीले होने पर रंगों को हटाना सबसे अच्छा होता हैक्योंकि एक बार सूख जाने के बाद उन्हें हटाना मुश्किल हो जाता हैऐसे में घर पहुंचते ही तुरंत सबसे पहले नहा लें. इसके लिए आप एक सौम्य फ़ेस वॉश और बॉडी वॉश का उपयोग करें. बालों से रंग निकालने के लिए क्लेरिफाइंग शैम्पू का इस्तेमाल करें. इसके बाद कंडीशनर भी लगा सकते हैं.

तिल का तेल

होली खेलने के बाद आप रंग हटाने के लिए तिल के तेल का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके लिए आपको तिल के तेल की त्वचा पर मालिश करनी होगी. इससे न केवल रंग निकल जायेगा बल्कि आपके त्वचा को अतिरिक्त सुरक्षा भी मिलेगी. इतना ही नहीं इस तेल के इस्तेमाल से आप धूप से होने वाले नुकसान से भी बच सकते हैं. नहाते समय शरीर को लूफा या धोने वाले ब्रश से धीरे-धीरे साफ करें. इसके बाद चेहरे और शरीर पर मॉइस्चराइजर जरूर लगाएं.

दही-शहद और हल्दी के घोल से मिलेगा रंग से निजात

होली खेलने के बाद रंग को निकालने के लिए दही, हल्दी और शहद के मिक्सर को लगाए. इसे लगाकर 20 मिनट तक छोड़ दें फिर पानी से धुल दें. ये आपके शरीर से रंग हटाने के साथ ही त्वचा को मुलायम बनाने का काम भी करेगा. इस मिक्सर को बनाने के लिए आपको आधे कप दही में दो बड़े चम्मच शहद और एक चुटकी हल्दी डालनी होगी.

बालों को विनेगर से धूले

रंग वाले बालों को सबसे पहले सादे पानी से धूले और फिर एक माइल्ड हर्बल शैम्पू लगाएं. अगर आपकी बालों में खुजली हो रही हो तो एक मग पानी में दो बड़े चम्मच एप्पल साइडर विनेगर मिलाएं और आखिरी में बालों पर डालें.

ये भी पढ़ेंः खुशखबरी! होली पर इन लोगों के खाते में आएंगे 38,692 रुपए, वेतन के साथ मिलेगी एक्स्ट्रा मनी

घर पर बने हेयर मास्क का करें इस्तेमाल

आप रंग को बालों से निकालने के लिए घर पर हेयर मास्क बनाकर इसका इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके लिए आपको दही में तेल की कुछ बूंदों को मिलाकर स्कैल्प पर लगाना होगा. इसके बाद इसे 30 मिनट के बाद धूलना होगा. इसके अलावा आप केला, दूध और शहद को मिलाकर भी हेयर मास्क का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसे लगाने से ना सिर्फ आपके बालों से गंदगी और रंग हट जायेंगे. बल्कि आपके बालों के लिए ये स्कैल्प और डीप कंडीशनर का भी काम करेगा.  

English Summary: Holi 2023 Care Tips: Take care of your hair and skin in Holi like this, it will not spoil
Published on: 28 February 2023, 04:26 PM IST

कृषि पत्रकारिता के लिए अपना समर्थन दिखाएं..!!

प्रिय पाठक, हमसे जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद। कृषि पत्रकारिता को आगे बढ़ाने के लिए आप जैसे पाठक हमारे लिए एक प्रेरणा हैं। हमें कृषि पत्रकारिता को और सशक्त बनाने और ग्रामीण भारत के हर कोने में किसानों और लोगों तक पहुंचने के लिए आपके समर्थन या सहयोग की आवश्यकता है। हमारे भविष्य के लिए आपका हर सहयोग मूल्यवान है।

Donate now