सिर्फ 10 एकड़ में 180 प्रकार की विभिन्न फसलें उगाकर अच्छी मोटी कमाई कर रहे अजय जाधव, पढ़ें इनकी संघर्ष की कहानी Small Business Ideas: कम लागत में शुरू करें ये बिजनेस, हर महीने होगी मोटी कमाई! बिहार को ‘मृदा स्वास्थ्य एवं उर्वरता योजना’ के तहत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए मिला ‘प्रशस्ति पत्र’ एक घंटे में 5 एकड़ खेत की सिंचाई करेगी यह मशीन, समय और लागत दोनों की होगी बचत Top Agriculture Business Ideas: कृषि क्षेत्र के कम निवेश वाले टॉप 5 बिजनेस, मिलेगा बंपर मुनाफा! Small Business Ideas: कम निवेश में शुरू करें ये 4 टॉप कृषि बिजनेस, हर महीने होगी अच्छी कमाई! ये हैं भारत के 5 सबसे सस्ते और मजबूत प्लाऊ (हल), जो एफिशिएंसी तरीके से मिट्टी बनाते हैं उपजाऊ Goat Farming: बकरी की टॉप 5 उन्नत नस्लें, जिनके पालन से होगा बंपर मुनाफा! Mushroom Farming: मशरूम की खेती में इन बातों का रखें ध्यान, 20 गुना तक बढ़ जाएगा प्रॉफिट! सबसे अधिक दूध देने वाली गाय की नस्ल, जानें पहचान और खासियत
Updated on: 8 May, 2019 5:25 PM IST

मनसुख भाई अक्सर मुझसे पूछते हैं - तू इतनी नौटंकी करता है, तू ड्रामा क्यों नहीं करता ? वैसे तो दिनभर यहां-वहां ठुड्डे मारता फिरता है. जा ! वहां जा के मर.

लंगोटिया यार अतुल भी कईं बार टोक चुका है. दोस्ती की भाषा में कहता है - जाता क्यों नहीं है नल्ले ! तू और कुछ करे न करे, बकलोली कर सकता है. लेकिन मैं हूं जो अंगद के पैर की तरह अड़ा हुआ हूं. हां, यहां मैनें खुद से अंगद को जोड़कर उनका अपमान कर दिया. लेकिन कभी-कभी पैर में पड़कर आप इस काबिल हो जाते हो कि भविष्य आपसे कोई प्रश्न नहीं करता. क्योंकि अब आपका अपना कोई वजूद नहीं रहा. आप पहली सफ़ से घिसकर दूसरी सफ़ में जा बैठे हो. चलो, इतिहास को किसी ने इस कदर तो इस्तेमाल किया की विवाद नहीं हुआ.

खैर ! बात यहां पर धूप और छांव की नहीं हो रही. वो तो वह ढ़ोंग है जिसका एक बेनिफिशरी मैं भी हूं. एक रवायत जिससे समाज आपको ले...ख....क कहता हैं. यहां धूप मतलब संघर्ष और छांव का मतलब कम्फर्ट ज़ोन से है. मैं ताउम्र संघर्ष से बचता रहा और अब भी बच रहा हूं. मूंगरी लाल के हसीन सपने और मेरे बीच कोई नहीं आ सकता. वैसे भी दिन में सपने देखने का विश्वसनीय टैलेंट हर किसी के पास नहीं होता. मैं यही चाहता हूं कि कम संघ्रर्ष से बड़ी कामयाबी हाथ आ जाए. सच कहूं तो इस गलतफहमी की सही जगह मेरे नज़दीक रखा हुआ कचरे का डिब्बा है न कि मेरा दिमाग. अगर आप कुछ पाना चाहते हैं तो आपको वही रास्ता अख्तियार करना पडेगा जो औरों ने तय किया है. अगर आप कुछ अलग करना चाहते हैं तो भी और नहीं करना चाहते, तो भी. चलना तो कदम दर कदम ही पड़ेगा न कि छलांग लगाकर या उड़कर.

कभी मुझे डॉक्टर बनना था, कभी इंजीनियर, कभी मैं फिल्मों में गाने गा रहा था तो कभी मैं क्रिकेट के मैदान की सुर्खियां था, पर तभी तक जब तक मेरी मनूस अलार्म घड़ी ने बांग नहीं दी. कुछ हासिल करना है तो उसके लिए कुरबानी देनी पड़ती है. खुद को तपाना पड़ता है. जिंदगी में देर-सवेर ही सह पर संघर्ष तो करना ही पड़ेगा. फर्क सिर्फ इतना ही है अगर सही वक्त पर धूप में तप लिए तो बाद में छांव नसीब होगी. इसलिए कोशिश धूप में निकलने की कोशिश कीजिए. शुरु में तपन महसूस होगी पर बाद में इससे यारी हो जाएगी. ये बात मैने देर से समझी पर समझी. एक शेर यूं है के -

इश्क में दान करना पड़ता है, जी को भी हलकान करना पड़ता है

तजूरबा यूं ही मुफ्त में नहीं मिलता, पहले नुकसान करना पड़ता है

इस शेर को लिखने वाला मुझसे बिल्कुल अंजान है पर चार मिसरों में उसने जिंदगी की कहानी लिख डाली.

और लिखूंगा तो मेरे दूसरे काम आड़े आ जाएंगे और 6 बजे घर भी जाना है इसलिए आज इतना ही.

English Summary: hard work is the only key of success
Published on: 08 May 2019, 05:28 PM IST

कृषि पत्रकारिता के लिए अपना समर्थन दिखाएं..!!

प्रिय पाठक, हमसे जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद। कृषि पत्रकारिता को आगे बढ़ाने के लिए आप जैसे पाठक हमारे लिए एक प्रेरणा हैं। हमें कृषि पत्रकारिता को और सशक्त बनाने और ग्रामीण भारत के हर कोने में किसानों और लोगों तक पहुंचने के लिए आपके समर्थन या सहयोग की आवश्यकता है। हमारे भविष्य के लिए आपका हर सहयोग मूल्यवान है।

Donate now