अगले 2 दिन इन राज्यों में घना कोहरा छाए रहने की संभावना, पढ़ें आईएमडी की लेटेस्ट रिपोर्ट! खेती को बनाए आसान, वीएसटी 165 DI ES इलेक्ट्रिक स्टार्ट पावर टिलर इस्तेमाल कर कम लागत में करें ज्यादा काम! पौधों की बीमारियों को प्राकृतिक रूप से प्रबंधित करने के लिए अपनाएं ये विधि, पढ़ें पूरी डिटेल केले में उर्वरकों का प्रयोग करते समय बस इन 6 बातों का रखें ध्यान, मिलेगी ज्यादा उपज! भारत का सबसे कम ईंधन खपत करने वाला ट्रैक्टर, 5 साल की वारंटी के साथ Small Business Ideas: कम निवेश में शुरू करें ये 4 टॉप कृषि बिजनेस, हर महीने होगी अच्छी कमाई! ये हैं भारत के 5 सबसे सस्ते और मजबूत प्लाऊ (हल), जो एफिशिएंसी तरीके से मिट्टी बनाते हैं उपजाऊ Mahindra Bolero: कृषि, पोल्ट्री और डेयरी के लिए बेहतरीन पिकअप, जानें फीचर्स और कीमत! Multilayer Farming: मल्टीलेयर फार्मिंग तकनीक से आकाश चौरसिया कमा रहे कई गुना मुनाफा, सालाना टर्नओवर 50 लाख रुपये तक घर पर प्याज उगाने के लिए अपनाएं ये आसान तरीके, कुछ ही दिन में मिलेगी उपज!
Updated on: 7 March, 2023 12:47 PM IST
Happy Holi Wishes 2023

होली खुशी और उल्लास के साथ रंगों का त्योहार है. भारत में होली का बहुत ही विशेष महत्व होता है. जैसे कि आप जानते हैं कि होली को दो दिन तक मनाया जाता है. पहले दिन छोटी होली यानि कि होलिका दहन (Holika Dahan) के रुप में और दूसरे दिन एक दूसरे को रंग लगाकर होली खेली जाती है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, होली को बुराई पर अच्छाई की जीत मानी जाती है. पौराणिक कथाओं के मुताबिक, होली के दिन (Holi day) हिरण्यकश्यप, प्रह्लाद और होलिका की कहानी जुड़ी है.

आपकी जानकारी के लिए बात दें कि होली के दिन अपने प्रियजनों को लोग खास बधाई भेजते हैं और साथ ही स्वादिष्ट मिटाई का सेवन भी करते हैं. होली पर ज्यादातर सभी घरों में गुजिया और कई तरह के पकवान बनते हैं और उन्हें लोग अपने प्रियजनों को रंग लगाने के बाद खिलाते हैं. फिर एक दूसरे को गले लगाकर होली की बधाई देते हैं. लेकिन आज के इस दौर में लोग एक-दूसरे को डिजिटल के माध्यम से भी होली की बधाई देते हैं. अगर आप होली के दिन अपने मित्रों व परिवारजनों को अच्छे और बेहद खास मैजेस भेजना चाहते हैं, तो आप इन मैसेज को भेजकर बधाई दे सकते हैं.

दोस्तों और परिवारजनों को भेजें होली की शुभकामनाएं

  1. ये रंगों का त्यौहार आया है,
    साथ अपने खुशियां लाया है,
    हमसे पहले कोई रंग न दे आपको,
    इसलिए हमने शुभकामनाओं का रंग,
    सबसे पहले भिजवाया है.
  1. आज की होली में आपके सब दुख दर्द जल जाएं,
    और कल की रंग पंचमी के सारे रंग
    आपके जीवन को खुशियां में भर जाएं.
    Happy Holi
Happy Holi 2023
  1. रंगों से भी रंगीन जिंदगी है हमारी

    रंगीली रहे यह बंदगी हमारी

    कभी न बिगड़े ये प्यार की रंगोली

    ऐ मेरे यार हैप्पी होली.

  1. हमेशा मीठी रहे आपकी बोली

    खुशियों से भर जाए आपकी झोली,

    आप सबको मेरी तरह से हैप्पी होली.

  1. लाल गुलाबी रंग गुलाल उड़ रहा,

    झूम रहा है सारा संसार,

    खुशियों की आई है बहार अपार,

    मुबारक हो आपको होली का त्योहार.

  1. खुशियां कभी न हो कम,

    बिखरे होली के ऐसे रंग,

    सदा खुश रहें आप अपनों के संग।

    आपको होली की हार्दिक शुभकामनाएं

  1. रंगों के त्योहार में सभी रंगों की हो भरमार,

    ढेर सारी खुशियों से भरा हो आपका संसार

    यही प्रार्थना है भगवान से हमारी हर बार

    होली मुबारक हो मेरे यार.

  1. होली के इस त्यौहार को, समझो मेरे प्यार को

    यह त्यौहार है मेरे सच्चे प्यार का इजहार

    रंगों के त्यौहार में सभी रंगों की हो भरमार

    ढेर सारी खुशियों से भरा हो आपका संसार.

  1. हमेशा मीठी रहे आपकी बोली

    खुशियों से भर जाए आपकी झोली,

    आप सबको मेरी तरफ से हैप्पी होली.

    होली आने वाली है रंगों से नहीं डरे,

    रंग बदलने वालों से डरें.

    हैप्पी होली इन एडंवास!

  1. आ मेरे पास तुझे अपने हाथों से संवार दूं,

    लाल रंग के गुलाल से तेरे गालों को निखार दूं,

    रंगीन हवाएं चल रही हैं चारों ओर,

    उड़ रहें हैं जो रंग उन गुलालों की फुहार दूं.

  1. साल भर के बाद हमारे दुखों को जलाने आई है,

    देखो होलिका दहन की शुभ घड़ी आज आई है.

    होलिका दहन की हार्दिक शुभकामनाएं

  1. रंगो का त्यौहार है होली,

    थोड़ी ख़ुशी मना लेना,

    हम थोड़ा दूर हैं आपसे,

    जरा गुलाल हमारी तरफ से भी लगा लेना.

  1. भांग की खुशबू, ठंडाई की मिठास

    छोटों का हुडदंग, बड़ों का प्यार,
    मुबारक हो आपको रंगों का त्यौहार.
    हैप्पी होली!

  1. तुम भी झूमों मस्ती में,

    हम भी झूमे मस्ती में,

    शोर हुआ सारी बस्ती में,

    झूमे सब होली की मस्ती मेंहैप्पी होली.

  1. ऐसे मनाना होली का त्योहार,

    पिचकारी से बरसे सिर्फ प्यार,

    यही मौसम है अपनों से गले मिलने का,

    तो गुलाल लेकर हो जाओ तैयार

  1. तमन्नाओं से भरी हो ज़िन्दगी,

    ख्वाइशों से भरा हो हर पल

    दामन भी छोटा लगे इतनी खुशियां दे

    आपको आनेवाला हर पल

  1. जब मिलेंगे सब यार,

    तभी तो मनेगा,
    होली का त्योहार.

  2. त्योहार के जीवंत रंग आपके लिए उल्लास और खुशियां लेकर आएं,

    होली की अग्रिम शुभकामनाएं!

  3. होली.. होली होती है दीवाली मत समझना,

    हम तुम्हारे घर आये तो हमे मवाली मत समझना.

  1. होली के इस खुशी के अवसर पर मैं आपको अपनी शुभकामनाएं भेज रहा हूं.

    अपनों के साथ भरपूर आनंद उठाएं.

हैप्पी होली।
  1. वसंत ऋतु की बहार,

    चली पिचकारी उड़ा है गुलाल,

    रंग बरसे नीले हरे लाल.

    हैप्पी होली।

  1. रंग है,भंग है, होली की उमंग है,

    नया साल, नया हाल, नवल तरंग है,
    तेरे होठों की छुअन से खिला अंग-अंग है,
    और कोई तमन्ना नहीं जब तू मेरे संग है.

  1. सूरज की किरणें,

    खुशियों की बहार,

    जिंदगी में मिले सबका प्यार,

    मुबारक हो आपको होली का त्योहार.

  1. खुशियों से ना हो कोई दूरी,

    रहे ना कोई ख्वाइश अधूरी,
    रंगों से भरे इस रंगीन मौसम में,
    लुभावनी हो आपकी दुनिया सारी.

  1. रंगों के इस त्यौहार में,

    सभी रंगों की हो भरमार,
    ढेर सारी खुशियों से,
    भर जाये आपका संसार,
    हैप्पी होली ..!!

  2. आइए पूरी तरह से होली का आनंद लें और ऐसी प्यारी यादें बनाएं,

    जिन्हें हम हमेशा के लिए संजो कर रख सकें.

    होली की अग्रिम शुभकामनाएं.

  3. वसंत ऋतु की बहार,

    चली पिचकारी उड़ा है गुलाल,

    रंग बरसे नीले हरे लाल,

    मुबारक हो आपको होली का त्यौहार! 

ये भी पढ़ेंः कई सालों बाद इस बार होलिका दहन पर बन रहे शुभ योग

मुबारक हो आपको होली का त्यौहार
  1. तमन्नाओं से भरी हो ज़िन्दगी,

    ख्वाइशों से भरा हो हर पल

    दामन भी छोटा लगे इतनी खुशियाँ दे

    आपको आने वाला हर पल

  1. मुझे आशा है कि होली का आपका उत्सव खुशी,
    हंसी और अनंत अच्छे समय से भरा होगा।

    उस दिन इसे पूरी तरह से जियो!

 

  1. मधुर क्षणों और लंबे समय के बाद संजोने वाली यादों से भरी

    होली के लिए आपको शुभकामनाएं।

    होली की शुभकामनाएं!

  2. होली के शुभ दिन पर आपको अच्छा स्वास्थ्य, धन, लंबी आयु, शांति, खुशी और खुशी मिले।

    हैप्पी होली 2023!

English Summary: Happy Holi 2023: Send this special message to your loved ones on Holi, all complaints will go away
Published on: 07 March 2023, 12:54 PM IST

कृषि पत्रकारिता के लिए अपना समर्थन दिखाएं..!!

प्रिय पाठक, हमसे जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद। कृषि पत्रकारिता को आगे बढ़ाने के लिए आप जैसे पाठक हमारे लिए एक प्रेरणा हैं। हमें कृषि पत्रकारिता को और सशक्त बनाने और ग्रामीण भारत के हर कोने में किसानों और लोगों तक पहुंचने के लिए आपके समर्थन या सहयोग की आवश्यकता है। हमारे भविष्य के लिए आपका हर सहयोग मूल्यवान है।

Donate now