इन दिनों खरीफ फसलों (Kharuf Crop) की बुवाई का काम चल रहा है. ऐसे में ज्यादातर किसान डीएपी, यूरिया आदि उर्वरक डालकर ही बुवाई (Paddy Cultivation) करते हैं. आसमान छूती खाद की कीमतों के बीच किसान को नुकसान तब होता है जब ज्यादा से ज्यादा खाद डालने के बाद भी अच्छी पैदावार नहीं होती है.
इसका सबसे ज्यादा जिम्मेदार कहीं ना कहीं नकली खाद होती है. इस मिलावट के दौर में किसानों को ये फ़िक्र सता रही होती है कि जो खाद (Fertilizer) वह अपने पेड़-पौधों पर ड़ाल रहें है, वो असली है या नकली. ऐसे में नकली खाद की पहचान (Identification of Fertilizer)करना बेहद जरूरी हो जाता है, तो चलिए इसकी पहचान करने का आसान तरीका इस लेख में जानते हैं...
डीएपी खाद की पहचान कैसे करें?( How to identify DAP compost?)
असली
किसान जो डीएपी खाद खरीद रहे हैं वो असली है या नकली, इसकी पहचान के लिए डीएपी के कुछ दानों को अपने हाथ में लेकर तम्बाकू की तरह उसमें चूना मिलाकर मसलें. इसको मसलने के बाद अगर उसमें से ऐसा तेज गन्ध निकले, जिसे सूंघना मुश्किल हो जाये, तो समझें कि ये डीएपी खाद असली है.
नकली
इसके साथ ही डीएपी सख्त, दानेदार, भूरे और काले रंग का होता है. अगर आप इसे अपने नाखूनों से तोड़ने की कोशिश करते हैं, तो ये आसानी से नहीं टूटता है. यदि ये आसानी से टूट जाए, तो समझें ये खाद नकली है.
यूरिया की पहचान कैसे करें? (How to identify urea?)
असली
मूल रूप से यूरिया के बीज सफेद, चमकदार, आकार में एक समान, गोल आकार के होते हैं. यह पानी में पूरी तरह से घुल जाती है और इसके घोल को छूने पर ठंडा लगता है.
ये भी पढ़ें: यूरिया और डीएपी असली है या नकली? जानिए कैसे पहचानें
नकली
किसान जब यूरिया को तवे पर गर्म करते हैं और इसके दाने नहीं पिघलते हैं तो समझ जाएं कि ये खाद नकली हो सकती है, क्योंकि इसके दाने गर्म करने पर आसानी से पिघलकर नष्ट हो जाते हैं.
पोटास की पहचान कैसे करें?
असली
पोटाश की असली पहचान इसका सफेद नमक और लाल मिर्च जैसा मिश्रण है. असली पोटाश के दाने खिले-खिले रहते हैं.
नकली
आप पोटाश के कुछ दानों पर पानी की कुछ बूंदे डालें, इसके बाद अगर ये आपस में चिपक जाते हैं तो समझ लें कि ये नकली पोटाश है, क्योंकि पोटाश के दाने पानी डालने पर भी नहीं चिपकते हैं.
किसान भाई खाद खरीदने से पहले इसी प्रकार असली और नकली खाद की पहचान कर लें.