मानसून में Kakoda ki Kheti से मालामाल बनेंगे किसान, जानें उन्नत किस्में और खेती का तरीका! ये हैं धान की 7 बायोफोर्टिफाइड किस्में, जिससे मिलेगी बंपर पैदावार दूध परिवहन के लिए सबसे सस्ता थ्री व्हीलर, जो उठा सकता है 600 KG से अधिक वजन! केले में उर्वरकों का प्रयोग करते समय बस इन 6 बातों का रखें ध्यान, मिलेगी ज्यादा उपज! भारत का सबसे कम ईंधन खपत करने वाला ट्रैक्टर, 5 साल की वारंटी के साथ Small Business Ideas: कम निवेश में शुरू करें ये 4 टॉप कृषि बिजनेस, हर महीने होगी अच्छी कमाई! ये हैं भारत के 5 सबसे सस्ते और मजबूत प्लाऊ (हल), जो एफिशिएंसी तरीके से मिट्टी बनाते हैं उपजाऊ Karz maafi: राज्य सरकार की बड़ी पहल, किसानों का कर्ज होगा माफ, यहां जानें कैसे करें आवेदन Multilayer Farming: मल्टीलेयर फार्मिंग तकनीक से आकाश चौरसिया कमा रहे कई गुना मुनाफा, सालाना टर्नओवर 50 लाख रुपये तक Krishi DSS: फसलों के बेहतर प्रबंधन के उद्देश्य से सरकार ने लॉन्च किया कृषि निर्णय सहायता प्रणाली पोर्टल
Updated on: 18 February, 2022 9:05 AM IST
Daily Horoscope (18 Feb)

लोगों में अपने राशिफल जानने की अलग ही दिलचस्पी देखी जाती है. यदि आप अपने दिन की शुरुआत इसे जानते हुए करते हैं, तो आप सही तरह से फैसले ले पाते हैं. और इसलिए हर रोज हम आपके लिए सभी राशियों का राशिफल बताते हैं, ताकि आपको भविष्य की सही राह मिल सके. तो आइये बिना देरी किये जानते हैं आज का राशिफल (Today's Horoscope).   

मेष (Aries) - चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ 

आज दिन का दोपहर तक अशान्त रहेगा. घरेलु समस्याओं के कारण मन विचलित बनेगा जिससे कार्यो में चाह कर भी उत्साह नहीं दिखा पाएंगे. परिवार में किसी महिला के कारण ग़लतफ़हमी से विवाद हो सकता है. सन्तानो का व्यवहार विपरीत रहेगा. परन्तु दोपहर के बाद का समय लाभ दिला सकता है इसके लिए व्यवसाय को पूरा समय देना आवश्यक है. कार्य क्षेत्र पर हास्य के अवसर मिलने से मन को राहत मिलेगी. धन लाभ अकस्मात होने से अधूरे कार्य पूर्ण कर सकेंगे. आज मित्रो अथवा अन्य कारणों से यात्रा पर्यटन यथा संभव टालने का प्रयास करें दुर्घटना हो सकती है.

वृषभ (Taurus)  , , , , वा, वी, वू, वे, वो

आज के दिन लाभ की संभावना बनते बनते अनिर्णय की स्थिति के कारण बिगड़ सकती है और कार्यो को अधिक ध्यान से करना आवश्यक है. लाभ पाने के लिए अधिक परिश्रम एवं मन को एकाग्रचित रखना पड़ेगा. प्रतिस्पर्धी अतिरिक्त प्रलोभन देकर आपके बनते कार्य को बिगाड़ने का प्रयास करेंगे फिर धन लाभ आवश्यकता अनुसार हो ही जाएगा. आज आपकी महात्त्वकांक्षाएँ भी अधिक रहेगी पूरी ना होने पर बेवजह दुःख रहेगा. परिजन का व्यवहार अनुकूल रहेगा महत्त्वपूर्ण कार्यो में मार्गदर्शन भी मिलेगा परन्तु आप इसकी अनदेखी करेंगे.

मिथुन (Gemini) का, की, कू, , , , के, को, हा

आज आप अपने किये सभी कार्यो में संतोष रखेंगे. पारिवारिक वातावरण भी आपके निर्णयों के समर्थन में रहेगा. आज विशेषकर  महिलाएं परिवार में सक्रिय भागीदारी निभाएंगी धन सम्बंधित समस्याओं को सुलझाने में भी सहयोग करेंगी. आज आप लाभ-हानि के चक्कर में ज्यादा नहीं पड़ेंगे लेकिन सुखोपभोग की मानसिकता अवश्य रहेगी. स्नेहीजन से आनंददायक भेंट रहेगी. पड़ोसियों से किसी कारण बहस हो सकती है जिसका कोई परिणाम नहीं निकलेगा. सरकारी कार्य करने के लिए किसी की सहायता आवश्यक रहेगी. धन लाभ प्रयास करने पर ही होगा.

कर्क (Cancer) ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो

आज के दिन आप अपना ध्यान आवश्यक कार्यो पर एकाग्र करने का प्रयास करें अन्यथा जहाँ लाभ होना है वहां हानि मिलेगी. मन अनर्गल कार्यो में अधिक भटकेगा. विष्योपभोग में अधिक रुचि रहने के कारण धन खर्च की परवाह नहीं करेंगे. मौज-शौक पर अधिक खर्च रह सकता है. धन लाभ लापरवाही के चलते आगे के लिए टलेगा. व्यवसाय में निवेश अतिआवश्यक होने पर ही करें. स्वयं अथवा परिजन की स्वास्थ्य सम्बंधित समस्याओं की अनदेखी आगे भारी पड़ सकती है. परिवार में आपके कारण खींच-तान रह सकती है. विवेकी व्यवहार अपनाए बेवजह की परेशानी से बचेंगे.

सिंह (Leo) मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे

आज की परिस्थितियां पहले से अधिक ख़राब रहने वाली है. नौकरी-व्यवसाय में छोटी गलती के कारण बड़ा नुकसान हो सकता है इसलिये सहकर्मी अथवा नौकरों के ऊपर आश्रित ना रहें जितना संभव हो स्वयं की देखरेख में कार्य संपंन्न करवाये. सेहत में भी उतार चढ़ाव आने से कार्य प्रभावित हो सकते है उदर शूल अथवा अन्य पेट सम्बंधित व्याधि के कारण असहजता बनेगी. महिलाएं पुरुषों की अपेक्षा अधिक खर्चीली रहेंगी. सरकारी एवं जमीनी कार्य आगे के लिए टलेंगे जिससे समय एवं धन नष्ट होगा. लोग आपके नरम स्वभाव का फायदा उठायेंगे. गृहस्थ जीवन में थोड़ी बहस होगी परन्तु शांति बनी रहेगी.

कन्या (Virgo) टो, पा, पी, पू, , , , पे, पो

आज आपको कार्य क्षेत्र पर कई व्यवधानों का सामना करना पड़ सकता है परन्तु आत्मविश्वास बनाये रखें सोची योजनाएं अवश्य पूरी होंगी. कार्य आज थोड़े विलम्ब से शुरू होने के कारण पूर्ण होने में भी विलम्ब होगा आर्थिक मामले इस वजह से प्रभावित हो सकती है. विपरीत लिंगीय व्यक्ति के प्रति अधिक आकर्षण बेवजह परेशानी का कारण बनेगा. प्रेम प्रसंगों में किसी ग़लतफ़हमी के कारण अचानक दूरी आ सकती है. धन सम्बंधित व्यवहारों के कारण असहजता रहेगी. नौकरी पेशा जातक भी कार्य स्थल पर असुरक्षित अनुभव करेंगे. अधिकारी वर्ग अकारण भी क्रोध कर सकते है.

तुला (Libra) रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते

आज का दिन सरकारी कार्यो के लिए विशेष लाभदायक रहेगा किसी भी प्रकार की सरकारी सहायता अथवा रुके कार्य आज अवश्य ही आगे बढ़ेंगे. व्यवसाय में प्रतिस्पर्धा कम रहने से लाभ की संभावना अधिक रहेगी. आस-पड़ोसियों से वैर-विरोध मिटेगा लेकिन अभिमानी स्वभाव रहेगा. आज आप किसी से भी मधुर वाणी द्वारा आसानी से काम निकाल सकेंगे. अधिकारी वर्ग आपके ऊपर कृपा दृष्टि बनाएंगे. मध्यान के समय आकस्मिक यात्रा से थोड़ी थकान रहेगी. पारिवारिक वातावरण सुखद रहेगा. संताने प्रगति करेंगी फिर भी नजर अवश्य रखें.

वृश्चिक (Scorpio) तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू

आज का दिन थोड़ा उठा पटक वाला रहेगा. सेहत प्रातः काल से नरम रहेगी मन अकारण ही अशांत रहेगा. भावुकता भी स्वभाव में अधिक रहेगी जिससे अन्य लोग आपकी भावनाओं का गलत लाभ उठा सकते है. आज किसी के ऊपर जल्दी विश्वास करना हानि कराएगा सावधान रहें. धन सम्बंधित व्यवहार देख-भालकर एवं लिख कर ही करें. व्यवसाय आज आशा के अनुकूल नहीं रहेगा परन्तु खर्च अधिक रहने से आर्थिक संतुलन प्रभावित होगा. गृहस्थ में भी धन खर्च करने पर ही सुख की प्राप्ति हो सकेगी. सायंकाल का समय अपेक्षाकृत आराम से बितायेंगे. थकान मिटाने के लिए मनोरंजन के अवसर उपलब्ध होंगे.

धनु (Sagittarius) ये, यो, भा, भी, भू, , फा, ढा, भे

आज के दिन सम्मान हानि की संभावना अधिक है प्रत्येक कार्य विशेषकर सामाजिक क्षेत्र पर अत्यन्त सावधानी बरतें. किसी के कहे में आकर कोई अनैतिक कार्य ना करें. कार्य व्यवसाय में भी आज प्रलोभन के अवसर मिलेंगे जिनमे शीघ्र लाभ हो सकता है परन्तु भविष्य में इनका दुष्प्रभाव देखने को मिलेगा. व्यावसायिक क्षेत्र पर लाभ पाने के लिए व्यवहारिकता काम आएगी इसलिए स्वभाव में नरमी रखें. विरोधी आपके प्रयासों को विफल कर सकते है. जल्दबाजी में धन का निवेश ना करें ना ही किसी को उधार दें. घर में आज मौन साधन ही तकरार से बचने का उत्तम उपचार है.

मकर (Capricorn) भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी

आज के दिन आप जोड़-तोड़ की नीति अपनायेंगे. कार्य क्षेत्र पर भी किसी से समझौता करना पड़ सकता है. एकल स्वामित्व वाले व्यवसाय में निवेश हानि करा सकता है इसके विपरीत भागीदारी के व्यवसाय में लाभ की संभावना अधिक रहेगी. आर्थिक कारणों से किसी से झगड़ा भी हो सकता है शांत व्यवहार से काम् चलाएं. स्वभाव में कामुकता अधिक रहेगी विपरीत लिंगीय के प्रति जल्दी आकर्षित हो जाएंगे सतर्क रहे हानि हो सकती है. गृहस्थ जीवन में सुख के साधन पर अधिक खर्च होगा. स्त्री संतान का सुख मिलेगा.

कुंभ (Aquarius) गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा

आज के दिन भी लाभ-हानि बराबर रहेगी. किसी के ऊपर आवश्यकता से अधिक निर्भर रहना हानि करा सकता है. कार्य व्यवसाय में आज किसी से धोखा मिलने की भी सम्भावना है सतर्क रहें. व्यवसाय आशा के.विपरीत रहेगा फिर भी बीच-बीच में थोड़ा बहुत धन प्राप्त होने से कार्य चलते रहेगे. आलस्य एवं लापरवाही के कारण कार्यो में विलम्ब होने से अधिकारियो की डांट सुननी पड़ेगी. आज आपका मन कार्य करते हुए भी कही और रहेगा जिससे कार्य बिगड़ सकते है. आज अधिक धैर्य का परिचय दें. क्रोध के भी कई प्रसंग बनेंगे जो सम्बन्धो के कटुता लायेगी. घर की शांति अचानक भंग हो सकती है.

मीन (Pisces) दी, दू, , , , दे, दो, चा, ची

आज के दिन आपमे बुद्धि विवेक होने पर भी ईर्ष्यालु प्रवृति से ग्रसित रहेंगे. इस कारण घर एवं बाहर का वातावरण असामान्य बनेगा. हर कार्य में संदेह करना सहकर्मियो को अखरेगा. व्यापार में लाभ की संभावनाएं तो रहेंगी परन्तु आपकी व्यवहार शून्यता के चलते आर्थिक लाभ विलम्ब से होगा अथवा निरस्त भी हो सकता है. परिवार के बड़े सदस्य आपकी मनोदशा को समझ आज शांत ही रहेंगे. नौकरी पेशा जातक कार्यो को जल्द पूर्ण करने के कारण गलती कर सकते है. सामजिक क्षेत्र में आज आपका योगदान बढ़ने से सम्मान मिलेगा. संताने जिद्दी व्यवहार करेंगी.

English Summary: Daily horoscope today 18 february 2022, aaj ka rashifal, dainik rashifal daily horoscope in hindi
Published on: 17 February 2022, 05:17 PM IST

कृषि पत्रकारिता के लिए अपना समर्थन दिखाएं..!!

प्रिय पाठक, हमसे जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद। कृषि पत्रकारिता को आगे बढ़ाने के लिए आप जैसे पाठक हमारे लिए एक प्रेरणा हैं। हमें कृषि पत्रकारिता को और सशक्त बनाने और ग्रामीण भारत के हर कोने में किसानों और लोगों तक पहुंचने के लिए आपके समर्थन या सहयोग की आवश्यकता है। हमारे भविष्य के लिए आपका हर सहयोग मूल्यवान है।

Donate now