RFOI Award 2025: UP के सफल किसान मनोहर सिंह चौहान को मिला RFOI अवार्ड, अजय मिश्र टेनी ने किया सम्मानित RFOI - First Runner-Up: सफल किसान लेखराम यादव को MFOI Awards 2025 में मिला RFOI-फर्स्ट रनर-अप अवार्ड, अजय मिश्र टेनी ने किया सम्मानित RFOI Award 2025: केरल के मैथ्यूकुट्टी टॉम को मिला RFOI Second Runner-Up Award, 18.62 करोड़ की सालाना आय से रचा इतिहास! Success Story: आलू की खेती में बढ़ी उपज और सुधरी मिट्टी, किसानों की पहली पसंद बना जायडेक्स का जैविक समाधान किसानों के लिए साकाटा सीड्स की उन्नत किस्में बनीं कमाई का नया पार्टनर, फसल हुई सुरक्षित और लाभ में भी हुआ इजाफा! Student Credit Card Yojana 2025: इन छात्रों को मिलेगा 4 लाख रुपये तक का एजुकेशन लोन, ऐसे करें आवेदन Pusa Corn Varieties: कम समय में तैयार हो जाती हैं मक्का की ये पांच किस्में, मिलती है प्रति हेक्टेयर 126.6 क्विंटल तक पैदावार! Watermelon: तरबूज खरीदते समय अपनाएं ये देसी ट्रिक, तुरंत जान जाएंगे फल अंदर से मीठा और लाल है या नहीं
Updated on: 20 January, 2026 5:04 PM IST
बसंत पंचमी शुभ मुहूर्त की पूरी जानकारी (Image Source-AI generate)

भारत के हर कोने में बसंत पंचमी पर्व की तैयारी चल रही है, इस दिन को पंचांग के अनुसार, माघ महीने में शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को बसंत पंचमी मनाई जाती है और इस दिन विद्या की देवी सरस्वती, कामदेव और विष्णु की पूजा की जाती है. यह पूजा विशेष रूप से भारत, बांग्लादेश, नेपाल और कई राज्यों में बड़े उल्लास के साथ मनाई जाती है, लेकिन इस बार सबके मन में यह सवाल है कि बसंत पंचमी का शुभ मुहूर्त कब है? और इस दिन मां सरस्वती को क्या भोग लगाएं की मां की कृपा सदा के लिए मिल जाए.

बसंत पंचमी क्यों मनाई जाती है?

बसंत पंचमी का त्योहार प्रकृति में नए जीवन, उल्लास और सकारात्मक ऊर्जा का प्रतीक माना जाता है. मान्यता यह है कि इस दिन मां सरस्वती का प्राकट्य हुआ था. इसलिए इस दिन उन्हें ज्ञान, बुद्धि, संगीत और कला की देवी के रूप में पूजा जाता है. साथ ही यह पर्व सर्दियों के अंत और वसंत ऋतु के आगमन का संकेत भी देता है. खेतों में सरसों की पीली फसल लहलहाने लगती है, चारों ओर हरियाली व खुशहाली भरा माहौल बन जाता है.

क्या भोग लगाएं?

बसंत पचंमी के पावन अवसर पर मां सरस्वती की पूजा में भोग का विशेष महत्व होता है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार देवी को केसरिया या मीठे चावल अर्पित करना अत्यंत शुभ माना जाता है. इसके अलावा पीली बूंदी के लड्डू, शुद्ध घी से बना बेसन का हलवा और मालपुआ-खीर भी मां को प्रिय हैं. भोग में केसर का प्रयोग शुभ फल देता है. वहीं मौसमी फलों में ‘बेर’ का अर्पण विशेष माना गया है. मान्यता है कि इन भोगों से देवी प्रसन्न होकर ज्ञान बुद्धि और सफलता का आशीर्वाद देती हैं.

बसंत पंचमी पर पीला रंग क्यों पहना जाता है?

बसंत पंचमी के दिन पीले वस्त्र पहनना, पीले फूल चढ़ाना और पीले पकवान बनाना शुभ माना जाता है. यह रंग मां सरस्वती को अत्यंत प्रिय है और सकारात्मकता का संचार करता है. साथ ही पीला रंग ऊर्जा, ज्ञान और समृद्धि का भी प्रतीक माना जाता है.

बसंत पंचमी पर क्या करना शुभ होता है?

  • घर में मां सरस्वती की प्रतिमा या तस्वीर स्थापित करना शुभ माना जाता है.

  • सरस्वती पूजा वाले दिन किताब, कलम, वाद्य यंत्र को पूजा स्थल पर रखें.

  • इस दिन विद्यार्थियों को पढ़ाई की नई शुरुआत कराएं.

  • पीले वस्त्र धारण करना भी बेहद ही अच्छा माना जाता है.

  • साथ ही जरूरतमंद छात्रों को किताबें या पेन दान करें.

बसंत पंचमी शुभ महूर्त क्या है?

बसंत पंचमी इस साल मनाया जाएगा पंचांग के अनुसार, वर्ष 2026 में माघ शुक्ल पंचमी तिथि की शुरुआत 23 जनवरी 2026 से इस प्रकार है जानें-

तिथि: शुक्रवार:  23 जनवरी 2026

सरस्वती पूजा: 23 जनवरी

पंचमी तिथि प्रारंभ: 02:28 AM

पंचमी तिथि समाप्त: 01:46 AM (24 जनवरी)

 

लेखक: रवीना सिंह

English Summary: Basant Panchami Get complete information about offerings and auspicious timings
Published on: 20 January 2026, 05:09 PM IST

कृषि पत्रकारिता के लिए अपना समर्थन दिखाएं..!!

प्रिय पाठक, हमसे जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद। कृषि पत्रकारिता को आगे बढ़ाने के लिए आप जैसे पाठक हमारे लिए एक प्रेरणा हैं। हमें कृषि पत्रकारिता को और सशक्त बनाने और ग्रामीण भारत के हर कोने में किसानों और लोगों तक पहुंचने के लिए आपके समर्थन या सहयोग की आवश्यकता है। हमारे भविष्य के लिए आपका हर सहयोग मूल्यवान है।

Donate now