इस हफ्ते ग्राहक बैंको से जुड़ा कार्य नहीं कर पाएंगे. महीने के दूसरे सप्ताह में कुल 6 बैंक अवकाश है. आपको बता दें कि इस महीने बहुत से उत्सव हैं, जैसे रक्षाबंधन और मुहर्रम इसके अलावा महीने का दूसरा शनिवार व रविवार. कुल मिलाकर देखें, तो अगस्त में 18 बैंक अवकाश हैं, जिनमें से एक हफ्ता बीत चुका है.
भारतीय रिजर्व बैंक ने पहले ही अगस्त 2022 के लिए बैंक छुट्टियों का शेड्यूल जारी कर दिया था. इस हफ्ते बैंक मुहर्रम, रक्षाबंधन और रविवार के दिन यानि 8 अगस्त से 14 अगस्त तक बंद रहेंगे, जिसमें कई जगहों पर बैंक अवकाश एक राज्य से दूसरे राज्य से अलग हैं.
अगस्त के दूसरे सप्ताह में छुट्टियों की लिस्ट
8 अगस्त को देश के कई हिस्सों जैसे की जम्मू और कश्मीर में मुहर्रम के अवसर पर अवकाश है.
9 अगस्त को देश के सभी राज्यों में मुहर्रम के अवसर पर बैंक अवकाश रहेगा.
11 अगस्त को रक्षाबंधन के शुभ अवसर पर देश के सभी बैंक बंद रहेंगे.
12 अगस्त को देश के कुछ हिस्सों जैसे कि लखनऊ, कानपुर में रक्षाबंधन के अवसर पर बैंक बंद होगा.
13 अगस्त, इम्फाल में पैट्रियट डे और दूसरे शनिवार के उपलक्ष्य में बैंक अवकाश है.
14 अगस्त को रविवार है, जिस वजह से देशभर के बैंकों में अवकाश रहता है.
अगले सप्ताह भी 6 दिन रहेंगे बैंक बंद
15 अगस्त, 2022 आजादी के 75वें अमृत महोत्सव के मौके पर पूरे भारत में अवकाश रहेगा.
16 अगस्त को पारसी नव वर्ष के अवसर पर बेलापुर, मुंबई और नागपुर में बैंक बंद रहेंगे.
यह भी पढ़ें : Top Agri Colleges: देश के टॉप 10 कृषि कॉलेजों की लिस्ट और एडमिशन का डायरेक्ट लिंक
18 अगस्त को कृष्ण जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर भुवनेश्वर, देहरादून, कानपुर और लखनऊ में बैंक अवकाश रहेगा.
19 अगस्त को देश के अधिकतर हिस्सों में जन्माष्टमी के उपलक्ष्य पर अहमदाबाद, भोपाल, चंडीगढ़, चेन्नई, गंगटोक, जयपुर, जम्मू, पटना, रायपुर, रांची, शिलांग और शिमला में बैंक अवकाश है.
20 अगस्त को श्री कृष्ण अष्टमी में हैदराबाद में अवकाश रहेगा.