नए साल के लिए लोग अकसर घुमने का प्लान बनाते हैं, जिसके लिए छुट्टियों का बेसब्री से इंतजार करते हैं, ऐसे में आज हम जनवरी में पड़ने वाली छुट्टियों की जानकारी देने जा रहे हैं. जिसे देख आप भी नए साल के अवसर पर पूरे परिवार के साथ घूम सकते हैं.
नए साल के पहले ही महीने, यानि की जनवरी 2023 में देशभर के बैंक कुल 14 दिन बंद रहने वाले हैं. यह छुट्टियां तीन श्रेणियों के तहत लागू होंगी, जिनमें 'निगोशिएबल इंस्ट्रूमेंट्स एक्ट के तहत हॉलिडे', 'नेगोशिएबल इंस्ट्रूमेंट्स एक्ट के तहत हॉलिडे और रियल टाइम ग्रॉस सेटलमेंट हॉलिडे' और 'बैंक्स क्लोजिंग ऑफ अकाउंट्स' शामिल हैं. तो वहीं भारतीय रिजर्व बैंक के अवकाश सूची के मुताबिक जनवरी 2023 में 14 दिन बैंक बंद रहेंगे, जिसमें कई त्यौहार व शनिवार व रविवार शामिल हैं. सभी सार्वजनिक क्षेत्र और निजी क्षेत्र के बैंक, विदेशी बैंक, सहकारी बैंक और क्षेत्रीय बैंक आरबीआई द्वारा अधिसूचित बैंक अवकाश के दिन बंद रहेंगे.
जनवरी बैंक हॉलिडे 2023
-
1 जनवरी (रविवार): रविवार
-
2 जनवरी (सोमवार): न्यू ईयर बैंक सेलिब्रेशन - मिजोरम
-
5 जनवरी (गुरुवार): गुरु गोबिंद सिंह जयंती - हरियाणा और राजस्थान
-
8 जनवरी (रविवार): रविवार बैंक अवकाश
-
11 जनवरी (बुधवार): मिशनरी डे - मिजोरम
-
14 जनवरी (शनिवार): दूसरा शनिवार बैंक अवकाश
-
15 जनवरी (रविवार): रविवार बैंक अवकाश
-
22 जनवरी (रविवार): रविवार बैंक अवकाश
-
23 जनवरी (सोमवार): नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती - पश्चिम बंगाल और त्रिपुरा
-
25 जनवरी (बुधवार): राज्य दिवस - हिमाचल प्रदेश
-
26 जनवरी (गुरुवार): गणतंत्र दिवस
-
28 जनवरी (शनिवार): चौथा शनिवार बैंक अवकाश
-
29 जनवरी (रविवार): सप्ताहांत बैंक अवकाश
-
31 जनवरी (सोमवार): मे-दम-मे-फी – असम
उपरोक्त छुट्टियां पूरे देश के बैंकों के लिए एक साथ लागू नहीं होंगी, बल्कि यह छुट्टियां राज्य के पर्व के अनुसार है. इसके अलावा आने वाले महीनों में भी कई अवकाश होते रहेंगे. कृषि के साथ इस प्रकार की खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें कृषि जागरण के साथ.