अप्रैल महीने में बैंक की सरकारी छुट्टियाँ (Bank Government Holidays) की जानकरी के लिए आज हम इस लेख में सभी सरकारी बैंक में नौकरी करने वाले सरकारी कर्मचारियों के लिए छुट्टियों की लिस्ट लेकर आये हैं. आपको बता दें उत्तर प्रदेश सरकार ने अप्रैल महीने में बैंक की सरकारी छुट्टियों की लिस्ट (List Of Government Holidays Of The Bank In The Month Of April) जारी की है. तो चलिए जानते हैं इसके बारे में विस्तार से.
सरकार द्वारा अप्रैल महीने में आने वाले कुछ मुख्य तिथियों (Key Dates ) पर सरकारी छुट्टी का ऐलान किया गया है जिसमें आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank), एक्सिस बैंक (Axis Bank), ओरिएंटल बैंक (Oriental Bank) ऑफ कॉमर्स और फेडरल बैंक सहित सभी बैंक छुट्टियों पर बंद रहेंगे.
गुड फ्राइडे (Good Friday)
गुड फ्राइडे को लेकर सरकार ने छुट्टी घोषित कर दी है. यह मार्च में शुक्रवार के अंतिम सप्ताह में पड़ता है. यह वह दिन है जब ईसाई धर्म के केंद्रीय व्यक्ति यीशु को सूली पर चढ़ाया गया था. यह दिन पूजा सेवाओं, प्रार्थनाओं, सतर्कता सेवाओं, उपवास और भिक्षा देने का प्रतीक है. दुनिया भर के ईसाई इस दिन को ब्लैक फ्राइडे या ईस्टर फ्राइडे (Black Friday Or Easter Friday) या होली फ्राइडे के रूप में मनाते हैं.
श्री राम नवमी (Shri Ram Navami)
उत्तर प्रदेश सरकार ने श्री राम नवमी के अवसर पर अवकाश घोषित किया है. यह एक वसंत हिंदू त्योहार है जो भगवान राम के जन्मदिन का प्रतीक है. उन्हें हिंदू धर्म में विष्णु का सातवां अवतार माना जाता है. यह त्योहार चैत्र मास के कैलेंडर महीने के दौरान शुक्ल पक्ष के नौवें दिन पड़ता है. रामनवमी के दिन देशभर में लोग भजन और कीर्तन गाते हैं.
इसे पढ़ें- Bank Holidays List: इन 2 महीनों में कुल 27 दिन बंद रहेंगे बैंक, चेक करें पूरी लिस्ट
महावीर जयंती (Mahavir Jayanti)
जैन धर्म के चौबीसवें तीर्थंकर भगवान महावीर की जयंती के उपलक्ष्य में सरकार ने महावीर जयंती पर अवकाश घोषित किया है. इस दिन, भारत में जैन लोग बहुत धूमधाम और उत्साह के साथ त्योहार मनाते हैं. इस दिन सभी बैंक बंद रहते हैं.