डिजिटल के इस दौर में हर कोई अपना काम जल्दी व एक ही प्लैटफॉर्म में करना करना पसंद करता है. व्हाट्सएप भी अब एक ऐसा सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म बन गया है जहां पर एक साथ लगभग आपको सारे विकल्प मिल जाते हैं, जैसे चैट के साथ-साथ पैमेंट आदि. अब व्हाट्सएप एक और नया फिचर लेकर आया है, जिससे आप आसानी से आधार कार्ड व पैन कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.
आधार कार्ड हर हिंदुस्तानी की पहचान है. किसी भी आधिकारिक कार्य के लिए आधार कार्ड जरूरी दस्तावेजों में से एक बन गया है. फिर चाहे आपको बैंक संबंधी कोई कार्य करना हो, या फिर किसी शैक्षिणिक संस्थान में दाखिला या फिर कहीं नौकरी के लिए आवेदन करना हो. हर क्षेत्र में 12 अंकों वाला आधार जरुरी दस्तावेज के रुप में कार्य कर रहा है. कुछ वक्त पहले मिनिस्ट्री ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी ने आम जनता की सुविधा के लिए डिजिलॉकर नाम की वेबसाइट लॉंच की थी.
जिसमें लोग अपने जरुरी दस्तावेजों जैसे और मार्कशीट्स (Marksheet), ड्राइविंग लाइसेंस (DL) और व्हीकल रजिस्ट्रेशन (RC) को एक जगह डिजिटल रुप में सुरक्षित रख सकते हैं. इसी कड़ी में अब आप MyGov हेल्पडेस्क व्हाट्सएप चैटबॉट की सहायता से आसानी से आधार, पैन व अन्य जरूरी दस्तावेज डाउनलोड कर सकते हैं.
व्हाट्सएप से ऐसे करें आधार- पैन कार्ड डाउनलोड
-
सबसे पहले आपको MyGov वेबसाइट पर जाना होगा.
-
इसके बाद हेल्पडेस्क कॉन्टैक्ट नंबर +91-9013151515 नंबर को अपने मोबाइल फोन में सेव कर लें.
-
नवबंर सेव करने के बाद आप अपना व्हाट्सएप खोलें.
यह भी पढ़ें: 10 पैसे के सिक्के से कमाएं हजारों, यहां जानें बेचने का तरीका
-
फिर आपके द्वारा सेव किया नवंबर पर Hi या फिर नमस्ते टाइप करें.
-
अब आपके पास सामने से मेसेज आएगा, जिसमें आपको डिजिलॉकर या फिर कोविन में से डिजिलॉकर वाले विकल्प को चुनना है.
-
इसके बाद आप आपना 12 डिजिट वाला आधार नबंर अपने डिजिलॉकर अकाउंट से लिंक कर लें.
-
अब आपके नबंर पर ओटीपी आएगा, जिसके बाद आपका नबंर पंजीकृत हो जाएगा.
-
इसके बाद आसानी से व्हाट्सएप से अपना आधार व पैन कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.