खुशखबरी! अब गाय-भैंस का Free में होगा बीमा, 12 जनवरी से पहले करें आवेदन Litchi Cultivation: लीची की सफल खेती के लिए रखें इन 9 बातों का ध्यान, बेहतर होगी गुणवक्ता और पैदावार! देश के इन राज्यों में घने कोहरे का अलर्ट, जानें अलगे 3 दिन कैसा रहेगा मौसम? केले में उर्वरकों का प्रयोग करते समय बस इन 6 बातों का रखें ध्यान, मिलेगी ज्यादा उपज! भारत का सबसे कम ईंधन खपत करने वाला ट्रैक्टर, 5 साल की वारंटी के साथ महिलाओं के लिए तंदुरुस्ती और ऊर्जा का खजाना, सर्दियों में करें इन 5 सब्जियों का सेवन ये हैं भारत के 5 सबसे सस्ते और मजबूत प्लाऊ (हल), जो एफिशिएंसी तरीके से मिट्टी बनाते हैं उपजाऊ Mahindra Bolero: कृषि, पोल्ट्री और डेयरी के लिए बेहतरीन पिकअप, जानें फीचर्स और कीमत! Multilayer Farming: मल्टीलेयर फार्मिंग तकनीक से आकाश चौरसिया कमा रहे कई गुना मुनाफा, सालाना टर्नओवर 50 लाख रुपये तक घर पर प्याज उगाने के लिए अपनाएं ये आसान तरीके, कुछ ही दिन में मिलेगी उपज!
Updated on: 9 January, 2025 2:16 PM IST
ये 5 पौधे घर की हवा को कर देंगे तुरंत शुद्ध , सांकेतिक तस्वीर

आजकल बढ़ते प्रदूषण की वजह से घर के अंदर की हवा भी खराब होने लगी है. लोग इसे साफ करने के लिए महंगे एयर प्यूरीफायर/Air Purifiers का सहारा लेते हैं. हालांकि, नेचर ने हमें कुछ ऐसे उपाय दिए हैं जो सस्ते और प्रभावी हैं. आप अपने घर में कुछ खास पौधे लगाकर हवा को स्वाभाविक रूप से शुद्ध और ताजा बना सकते हैं. ये पौधे न केवल घर की खूबसूरती बढ़ाते हैं, बल्कि आपके स्वास्थ्य के लिए भी फायदेमंद हैं. आइए आज के इस आर्टिकल में हम जानते हैं उन पौधों के बारे में जो घर की हवा के साथ-साथ आपके जीवन में भी सुधार करेंगे.

1. पीस लिली (Peace Lily)

पीस लिली सफेद फूलों वाला एक सुंदर और प्रभावी पौधा है. इसका मुख्य काम घर की हवा को शुद्ध करना है. यह पौधा अपने आस-पास के वातावरण से जहरीली गैसों को हटाकर स्वच्छ ऑक्सीजन प्रदान करता है. इसकी खुशबू भी आपके मूड को बेहतर बनाती है. खास बात यह है कि इसे ज्यादा देखभाल की जरूरत नहीं होती और यह आसानी से घर के अंदर किसी भी कोने में लगाया जा सकता है.

2. स्नेक प्लांट (Snake Plant)

स्नेक प्लांट को 'मदर-इन-लॉ टंग' के नाम से भी जाना जाता है. यह पौधा अन्य पौधों से अलग है क्योंकि यह रात में भी कार्बन डाइऑक्साइड को सोखकर ऑक्सीजन छोड़ता है. इसे बेडरूम या लिविंग रूम में लगाना सबसे अच्छा रहता है. यह हवा में मौजूद विषाक्त पदार्थों को कम करने में काफी असरदार है. यह प्लांट कम रोशनी और कम पानी में भी आसानी से बढ़ता है.

3. मनी प्लांट (Money Plant)

मनी प्लांट एक ऐसा पौधा है जिसे लगभग हर घर में देखा जा सकता है. यह पौधा हवा में मौजूद हानिकारक तत्वों को अब्जॉर्ब करके वातावरण को शुद्ध बनाता है. इसे पानी और मिट्टी दोनों में उगाया जा सकता है. मनी प्लांट घर की खूबसूरती बढ़ाने के साथ-साथ आपके परिवार को स्वस्थ रखने में भी मदद करता है.

ये भी पढ़ें: मनी प्लांट को घना और लंबा बनाने के लिए अपनाएं ये 5 टिप्स, हमेशा रहेगा हरा-भरा!

4. एरिका पाम (Areca Palm)

एरिका पाम घर के अंदर लगाए जाने वाले सबसे लोकप्रिय पौधों में से एक है. इसकी बड़ी और हरी पत्तियाँ न केवल देखने में आकर्षक होती हैं, बल्कि यह घर के वातावरण से फॉर्मेल्डिहाइड, कार्बन डाइऑक्साइड और कार्बन मोनोऑक्साइड जैसी जहरीली गैसों को भी हटाती हैं. यह पौधा आपके घर की हवा को ताजा और टॉक्सिन-फ्री बनाता है. इसे घर के किसी भी कोने में लगाया जा सकता है.

5. जी जी प्लांट (ZZ Plant)

जी जी प्लांट को कम रोशनी और कम पानी में भी आसानी से उगाया जा सकता है. यह पौधा हवा में मौजूद विषाक्त गैसों जैसे कार्बन मोनोऑक्साइड और फॉर्मेल्डिहाइड को सोखने का काम करता है. इसे घर के अंदर लगाने से वातावरण साफ-सुथरा और ताजगी भरा रहता है.

इन पौधों के फायदे

इन पौधों को अपने घर में लगाने से न केवल आपको स्वच्छ हवा मिलेगी, बल्कि ये पौधे घर की सजावट को भी बढ़ाते हैं. इनके प्राकृतिक गुण आपको प्रदूषण से बचाने में मदद करते हैं और साथ ही आपके मानसिक स्वास्थ्य को भी बेहतर बनाते हैं. आज के समय में जब एयर पॉल्यूशन हर जगह बढ़ रहा है, ऐसे में ये पौधे आपके घर की हवा को शुद्ध रखने का सबसे आसान, किफायती और प्राकृतिक उपाय हैं. अपने घर को स्वस्थ और सुंदर बनाने के लिए इन पौधों को आज ही लगाएं.

English Summary: 5 easy and affordable indoor plants to purify home air
Published on: 09 January 2025, 02:31 PM IST

कृषि पत्रकारिता के लिए अपना समर्थन दिखाएं..!!

प्रिय पाठक, हमसे जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद। कृषि पत्रकारिता को आगे बढ़ाने के लिए आप जैसे पाठक हमारे लिए एक प्रेरणा हैं। हमें कृषि पत्रकारिता को और सशक्त बनाने और ग्रामीण भारत के हर कोने में किसानों और लोगों तक पहुंचने के लिए आपके समर्थन या सहयोग की आवश्यकता है। हमारे भविष्य के लिए आपका हर सहयोग मूल्यवान है।

Donate now