युलु ये नाम तो आपने बहुत सुना होगा. युलु बाइक (Yulu bike) आज के समय में युवाओं के द्वारा सबसे अधिक चलाई जाने वाली इलेक्ट्रिक बाइक है. आप सब ने भी अक्सर युलु बाइक को मेट्रो स्टेशन (Metro station) के बाहर खड़ा देखा होगा. लोग इसे ऑनलाइन तरीके से बुक करके चलाते हैं. इसके बढ़ते चलन को देखते हुए बजाज ऑटो ने युलु में बदलाव कर सड़कों पर उतारा है.
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बजाज कंपनी (Bajaj Company) ने घरेलू बाजार में प्राइवेट यूज के लिए अपना पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च कर दिया है, जोकि आम लोगों के लिए बेहद किफायती है. तो आइए इस युलु स्कूटर के बारे में थोड़ा विस्तार से जानते हैं...
कम अमाउंट में करें बुक
बजाज की इस युलु बाइक को आप सिर्फ 999 रुपए के टोकन अमाउंट के साथ सरलता से बुक कर सकते हैं. इसमें सबसे अच्छी बात यह है कि अगर किसी कारणवश आपकी बुकिंग कैंसिल हो जाती है, तो आपका पूरा अमाउंट वापस कर दिया जाएगा.
कहां से खरीदें युलु बाइक को
अगर आप इस बाइक को खरीदना चाहते हैं, तो आप इसे सरलता से खरीद सकते हैं. लेकिन ध्यान रहे कि फिलहाल के लिए आपको यह बाइक बेंगलुरु में भी मिलेगी. मिली जानकारी के मुताबिक, बहुत जल्द आप इस बाइक को देश के अन्य शहरों में भी अपने बजट के मुताबिक खरीद पाएंगे. यह बाइक अभी दो ही कलर ऑप्शन (स्कारलेट रेड और मूनलाइट वाइट) के साथ आती है.
युलु बाइक के फीचर्स (Yulu Bike Features)
इस बाइक में ग्राहकों की सुविधा के लिए सभी बेहतरीन फीचर्स दिए गए हैं. जिसमें आपको बेयर-बोन मॉडर्न डिज़ाइन स्टाइल, वर्टिकली माउंटेड हैडलैंप्स, सिंगल सीट, टेलीस्कोपिक फोर्क सस्पेंशन और एक फ्लैटबोर्ड आदि सुविधा दी गई है.
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की सबसे अच्छी खासियत यह है कि इसे सड़कों पर चलाने के लिए आपको किसी भी तरह के ड्राइविंग लाइसेंस और आयु 18 से अधिक होने की जरूरत नहीं है. लेकिन इसके लिए आपको हेलमेट जरूर पहनना होगा.
ये भी पढ़ें: कम दाम में आई MG की इलेक्ट्रिक कार, इसकी सुंदरता के आप भी हो जाएंगे दिवाने
युलु इलेक्ट्रिक बाइक की कीमत (Yulu Electric Bike Price)
बजाज कंपनी ने इस स्कूटर को बाजार में 55,555 रुपए में पेश किया है, लेकिन वहीं यह भी जानकारी मिल रही है कि लोगों को यह 59,999 रुपए में मिलेगा. कंपनी के द्वारा इसी बिक्री की शुरुआत मई महीने में कभी भी कर सकती है.