किसानों के लिए खेती-बाड़ी बहुत महत्वपूर्ण है, इसलिए किसान समय-समय पर फसलों की आधुनिक खेती कर अच्छा मुनाफा कमाते हैं. इनके मुनाफे को बढ़ावा देने के लिए सरकार भी आर्थिक मदद प्रदान करती है. इसके साथ ही सरकार ने अब किसानों को गन्ने की खेती को लेकर एक नयी पहल शुरू की है. इससे किसानों को गन्ने की फसल से दोगुना लाभ मिलेगा
दरअसल, योगी सरकार ने यूपी के किसानों के लिए गन्ने की खेती करने के लिए एक बोनस देने की तैयारी की है. मिली जानकारी के अनुसार, प्रदेश की योगी सरकार 10 रुपये प्रति क्विंटल गन्ने पर बोनस (Bonus on Sugracane Crop) देने की तैयारी कर रही है. सरकार की करीब 50 लाख गन्ना किसानों (50 Lakhs Sugracane Crop) पर नजर है. चुनाव आचार संहिता से पहले गन्ना किसानों को बोनस की घोषणा होने की उम्मीद है. इससे संबंधित प्रस्ताव भी भेज दिया गया है, जिसे जल्द ही पास कर दिया जाएगा. गौरतलब है कि काफी समय से गन्ना किसान गन्ने का दाम बढ़ाने की मांग कर रहे हैं.
योगी के फैसले से होगा लाभ (Yogi's Decision Will Benefit)
गन्ना एक प्रमुख व्यवसायिक बहुवर्षीय फसल है. विषम परिस्थितियां भी गन्ना की फसल को बहुत अधिक प्रभावित नहीं कर पाती. इन्हीं विशेष कारणों से गन्ना की खेती (Sugarcane Cultivation ) अपने आप में सुरक्षित व लाभ की खेती है. गन्ना भारत की महत्वपूर्ण नकदी फसल होने के कारण देश की अर्थव्यवस्था में अहम भूमिका अदा करती है. गन्ने की दामों के बढने से से न सिर्फ किसानों को लाभ मिलेगा बल्कि चीनी उद्धयोग को भी लाभ मिलेगा.
इस खबर को भी पढें - बसंतकालीन गन्ना: किसान ट्रेंच विधि से करें बुवाई, फसल से मिलेगी अधिक उपज
गन्ने के दामों में बढ़ोत्तरी (Sugarcane Prices Had Increased)
साल 2017 में योगी सरकार ने गन्ने के दाम में 10 रुपए की बढ़ोत्तरी की थी. इसके बाद फिर 2021 सितंबर में योगी सरकार ने गन्ना का मूल्य 25 रुपये प्रति क्विंटल तक बढ़ाने की घोषणा की थी. इस घोषणा के बाद यूपी में सामान्य गन्ने का रेट 315 रुपये प्रति क्विंटल से बढ़कर 340 रुपये और स्टैंडर्ड गन्ने का मूल्य 325 रुपये प्रति क्विंटल से बढ़कर 350 रुपये प्रति क्विंटल हो गया था.