भारत में लगभग आधे से ज्यादा जनसंख्या खेती करती हैं. खेती एक ऐसा व्यवसाय है, जिसमें आमदनी हर दिन बढती है. ऐसे में यदि किसान भाई जैविक खेती करते हैं, तो उनको कहीं अधिक मुनाफा प्राप्त होता है. जैविक खेती (Organic Farming ) से न सिर्फ फसल का उत्पादन अच्छा होता है, बल्कि खेत की मिटटी की गुणवत्ता भी अच्छी होती है. जैविक खेती के इन लाभकारी गुणों से प्रभावित होकर सरकार भी किसानों के लिए कई योजनाएं संचालित कर रही है.
इसी कड़ी में उत्त्तर प्रदेश के योगी सरकार ने भी एक नई पहल की है. बता दें कि उत्तर प्रदेश में किसानों को जैविक खेती करने के लिए योगी सरकार किसानों को प्रोत्साहित कर रही है. इसी के मद्देनज़र उतर प्रदेश के ललिपुर में भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा के तत्वावधान में जिला किसान सम्मेलन (Farmers Conference ) का आयोजन बिरधा किसान हाउस में अयोजित किया गया.
सरकार दुर्घटना पर देगी 5 लाख रुपये (Government Will Give 5 Lakh Rupees On Accident)
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि लोकनिर्माण विभाग राज्यमंत्री चन्द्रिका प्रसाद उपाध्याय रहे. उन्होंने जैविक खेती के लिए प्रोत्साहित करते हुआ कहा कि आज के समय में किसानों को जैविक खेती करनी चाहिए. इससे किसानों को बहुत लाभ प्राप्त होगा. वहीँ दूसरी तरफ सदर विधायक रामरतन कुशवाहा ने कहा किसानों की किसी भी प्रकार की दुर्घटना पर योगी सरकार 5 लाख रुपये की मदद प्रदान करेगी.
इस खबर को भी पढें - Organic Farming कर लेना है 12,200 रुपए प्रति हेक्टेयर, तो जल्द करें इस योजना में आवेदन
जैविक खेती के लाभ (Benefits Of Organic Farming)
-
जैविक खेती से भूमि की उपजाऊ क्षमता में वृद्धि हो जाती है.
-
सिंचाई के अन्तराल में वृद्धि होती है.
-
जैविक खेती के उपयोग से रासायनिक खाद पर निर्भरता कम होने से लागत में कमी आती है साथ ही साथ फसलों की उत्पादकता में वृद्धि होती है.
-
अगर मिटटी की दृष्टि से देखें, तो जैविक खाद के उपयोग से भूमि की गुणवत्ता में सुधार आता है तथा भूमि की जल धारण की क्षमता बढती है.
-
भूमि से पानी का वाष्पीकरण भी कम होता है.
-
जैविक खेती की विधि रासायनिक खेती की विधि की तुलना में बराबर या अधिक उत्पादन देती है.