भारत सरकार के साथ-साथ राज्य सरकार भी युवाओं को रोजगार उपलब्ध करवाने के लिए कई तरह के महत्वपूर्ण कदम उठाते रहती है. इसी क्रम में यूपी सरकार ने भी राज्य के युवाओं के लिए एक नई पहल की शुरूआत की है. दरअसल, मुख्यमंत्री योगी ने हाल ही में युवाओं को रोजगार देने के लिए मुख्यमंत्री युवा उद्यमी के रूप में एक नई योजना शुरू करने का ऐलान किया. ताकि बेरोजगार युवाओं को रोजगार मिल सके.
बता दें कि राज्य सरकार की इस स्कीम के तहत युवाओं को अपना कारोबार शुरू करने के लिए बिना ब्याज दर पर लोन की सुविधा मिलेगी. लेकिन ध्यान रहे कि कारोबार कृषि क्षेत्र से जुड़ा होना अनिवार्य है.
दो चरणों में मिलेगा लोन
राज्य के युवाओं को खुद का कारोबार शुरू करने के लिए दो चरणों में लोन की सुविधा प्राप्त होगी. पहले चरण में 5 लाख रुपये और दूसरे चरण में 10 लाख रुपये तक लोन मिलेगा. ये ही नहीं उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा युवाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के लिए अन्य कई तरह की पहल शुरू की जा रही है. ताकि राज्य में युवाओं को बेहतर रोजगार मिल सके.
बिना ब्याज के मिलेगा लोन
मुख्यमंत्री युवा उद्यमी के तहत राज्य के युवाओं को कारोबार शुरू करने के लिए बिना ब्याज के लोन दिया जाएगा. इस सुविधा के लिए आपको अधिक पढ़े लिखे होने की भी जरूरत नहीं है. राज्य सरकार मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास योजना के तहत 8वीं पास युवाओं को बिना ब्याज के करीब 5 लाख रुपये तक का लोन देगी.
ये भी पढ़ें: क्षेमा ने PMFBY के तहत राजस्थान में 160 करोड़ रुपए से अधिक बीमा राशि का किया भुगतान
इन लोगों को भी मिलेगा लाभ
उत्तर प्रदेश सरकार सिर्फ कृषि क्षेत्र में अपना करियर बनाने वाले युवाओं की ही मदद नहीं करेगी बल्कि शिल्पकला और कलाओं को भी प्रोत्साहन देना का कार्य कर रही है. इसके लिए सरकार की तरफ से पूरी सहायता उपलब्ध करवाई जाती है. इसी के चलते उत्तर प्रदेश में 'वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट' की योजना को शुरू किया गया, जिसका मुख्य उद्देश्य छोटे छोटे कस्बों और शहरों में विशिष्ट शिल्प कलाओं और उत्पादों को प्रोत्साहित करना है.