XAT 2023 Exam results date: जेवियर स्कूल ऑफ मैनेजमेंट, जमशेदपुर (XLRI) द्वारा जेवियर एप्टीट्यूड टेस्ट 2023 (XAT 2023) के रिजल्ट जल्द ही घोषित किए जा सकते है. परीक्षा में शामिल हो चुके उम्मीदवार रिजल्ट के घोषित होने के बाद इन आसान तरीकों से अपना रिजल्ट देख सकते हैं.
खबरों की मानें तो जेवियर स्कूल ऑफ मैनेजमेंट, 31 जनवरी को जेवियर एप्टीट्यूड टेस्ट (XAT 2023) के परिणाम घोषित कर सकता है. ऐसे में जो भी उम्मीदवार XAT 2023 इस परीक्षा में उपस्थित हुए थे वो अपना रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट xatonline.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं. नतीजे सिर्फ आधिकारिक वेबसाइट पर ही रिलीज किए जाएंगे.
बता दें कि जेवियर स्कूल ऑफ मैनेजमेंट (XLRI) ने जेवियर एप्टीट्यूड टेस्ट (XAT 2023) का आयोजन रविवार, 08 जनवरी 2023 को किया था. ये एग्जाम एक कंप्यूटर बेस्ड था जिसमें बड़ी संख्या में उम्मीदवारों ने हिस्सा लिया था. पूरे देशभर में XAT 2023 परीक्षा 3 घंटे और 10 मिनट की अवधि के एक सत्र में कंप्यूटर आधारित मोड में आयोजित की गई थी.
यहां नीचे XAT 2023 के परिणाम स्टेप वाइज चेक करने की प्रक्रिया दी गई है, जिस भी उम्मीदवार ने इस परीक्षा में भाग लिया था वो रिजल्ट घोषित होते ही जल्दी से अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं.
XAT Result 2023 चेक करने का तरीका
अभ्यर्थी पहले आधिकारिक वेबसाइट xatonline.in पर जाएं.
फिर होम पेज पर दिए गए 'Click here to download the XAT 2023 Scorecard' के लिंक पर क्लिक करेंगे.
इसके बाद लॉगिन करने के लिए अपना लॉगिन क्रेडेंशियल जैसे XAT आईडी और जन्म तिथि इंटर करें.
अब आपका XAT 2023 स्कोर कार्ड आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा. इसे देखने के बाद आप डाउनलोड कर सकते हैं.
ये भी पढ़ेंः जेवियर एप्टीट्यूड टेस्ट 2022 का रिजल्ट घोषित, ऐसे चेक करें परिणाम