विश्व मौसम विज्ञान संगठन (WMO) की स्थापना और लोगों का इसकी और ध्यान आकर्षित करने के लिए 23 मार्च के दिन World Meteorological Day मनाया जाता है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस संगठन की स्थापना साल 1950 में की गई थी और फिर वर्ष 1961 से इसे मनाया जा रहा है. तो आइए आज हम अपने इस लेख में विश्व मौसम विज्ञान दिवस के बारे में थोड़ा विस्तार से जानने की कोशिश करते हैं.
मुख्य उद्देश्य
विश्व मौसम विज्ञान संगठन (WMO) को मानने का मुख्य उद्देश्य लोगों को मौसम में हो रहे आए दिन तरह-तरह के परिवर्तनों के प्रति जागरुक करना है. जिससे वो समय रहते खुद को इन बदलावों से लड़ने के लिए तैयार कर सकें. इसके लिए दुनियाभर के वैज्ञानिक मौसम संबंधित नए-नए शोध करते रहते हैं. जिससे किसानों को मौसम की हलचल का पता चल सके और वे अपनी फसलों की समय रहते सुरक्षा कर लाभ प्राप्त कर सकें.
विश्व मौसम विज्ञान दिवस की थीम (Theme of World Meteorological Day)
प्रत्येक वर्ष 23 मार्च के दिन ही विश्व मौसम विज्ञान संगठन (world meteorological organization) द्वारा यह दिवस मनाया जाता है. हर साल इस दिवस पर कुछ अलग थीम रखी जाती है. बता दें कि साल 2019 में विश्व मौसम विज्ञान संगठन का विषय (Theme) “The Sun, the Earth and the Weather” था और फिर वर्ष 2020 में विश्व मौसम विज्ञान दिवस के विषय "मौसम तैयार, जलवायु स्मार्ट'' का मुख्य मकसद दुनियाभर में जलवायु परिवर्तन और पानी के लिए बादलों के महत्व पर जोर देने के लिए रखा गया था और साल 2022 में "प्रारंभिक चेतावनी और प्रारंभिक कार्रवाई" (Early Warning and Early Action) की थीम रखी गई.
बता दें कि इस साल यानि 2023 की विश्व मौसम विज्ञान दिवस की थीम “The Future of Weather, Climate and Water across Generations” रखी गई है.
ये भी पढ़ेंः जानें ! क्यों मनाया जाता है मौसम दिवस, क्या है इसका महत्व
मौसम विज्ञान क्यों हैं किसानों के लिए फायदेमंद (Why meteorology is beneficial for farmers)
जैसे-जैसे आधुनिकता तेजी से बढ़ रही है. वैसे-वैसे किसान भाइयों में डिजिटल की तकनीक (digital technology) भी बढ़ रही है. इसी क्रम में अब मौसम विज्ञान के जरिए व्हाट्सप्प सुविधा (Whatsapp feature) के माध्यम से किसानों को बारिश की मात्रा, हवा का रुख, आर्द्रता और तापमान सहित मौसम के अन्य पहलुओं के पूर्वानुमान और चेतावनी कुछ ही मिनटों में मिल जाती हैं. जिसके आधार पर किसान भाई फसलों की बुवाई, सिंचाई और कटाई सहित अन्य अहम कृषि-कार्य समय पर पूरा कर लेते हैं.