बिहार में प्राकृतिक खेती को मिलेगी रफ्तार, 38 जिलों में लागू होगी नई योजना, बढ़ेगी किसानों की आय किसानों को बड़ी राहत! कृषि यंत्र बैंक और हायरिंग सेंटर पर मिल रही लाखों की सब्सिडी, 25 जुलाई तक आवेदन अनिवार्य अगले 7 दिनों तक यूपी, राजस्थान और उत्तराखंड समेत इन राज्यों में सक्रिय रहेगा मानसून, IMD ने जारी किया अलर्ट किसानों को बड़ी राहत! अब ड्रिप और मिनी स्प्रिंकलर सिस्टम पर मिलेगी 80% सब्सिडी, ऐसे उठाएं योजना का लाभ जायटॉनिक नीम: फसलों में कीट नियंत्रण का एक प्राकृतिक और टिकाऊ समाधान फसलों की नींव मजबूत करती है ग्रीष्मकालीन जुताई , जानिए कैसे? Student Credit Card Yojana 2025: इन छात्रों को मिलेगा 4 लाख रुपये तक का एजुकेशन लोन, ऐसे करें आवेदन Pusa Corn Varieties: कम समय में तैयार हो जाती हैं मक्का की ये पांच किस्में, मिलती है प्रति हेक्टेयर 126.6 क्विंटल तक पैदावार! Watermelon: तरबूज खरीदते समय अपनाएं ये देसी ट्रिक, तुरंत जान जाएंगे फल अंदर से मीठा और लाल है या नहीं Paddy Variety: धान की इस उन्नत किस्म ने जीता किसानों का भरोसा, सिर्फ 110 दिन में हो जाती है तैयार, उपज क्षमता प्रति एकड़ 32 क्विंटल तक
Updated on: 17 October, 2023 6:05 PM IST
कृषि जागरण ने दी डॉ. एम.एस. स्वामीनाथन को श्रद्धांजलि

कृषि जागरण आए दिन केजे चौपाल का आयोजन करता रहता है, जिसमें कृषि वैज्ञानिक व अन्य अधिकारी शिरकत करते हैं और वह देश के किसानों को खेती-किसानी से जुड़े नई-नई किस्मों व तकनीकों के बारे में जानकारी देते हैं. इसी क्रम में कृषि जागरण ने 16 अक्टूबर, 2023 यानी विश्व खाद्य दिवस के मौके पर केजे चौपाल का आयोजन किया, जिसमें भारतीय हरित क्रांति के जनक डॉ. एम.एस. स्वामीनाथन को श्रद्धांजलि दी गई. इस मौके पर कृषि क्षेत्र से जुड़े कई बड़ी हस्तियां मौजूद रहीं और साथ ही श्रद्धांजलि समारोह में स्वामीनाथन की बेटी डॉ. सौम्या स्वामीनाथन भी उपस्थिति रहीं. इस श्रद्धांजलि समारोह की शुरुआत में डॉ. एम.एस. स्वामीनाथन के सम्मान व उन्हें श्रद्धांजलि के तौर पर सभी ने दो मिनट का मौन धारण किया.

आगे इस कार्यक्रम में कृषि जागरण के संस्थापक और प्रधान संपादक, एम.सी. डोमिनिक और प्रबंध निदेशक शाइनी डोमिनिक ने भारतीय कृषि में हरित क्रांति जैसे परिवर्तनकारी आंदोलन को शुरू करने में उनके योगदान के लिए डॉ. स्वामीनाथन के सम्मान में आभार व्यक्त किया.

श्रद्धांजलि सभा में कई कृषि विशेषज्ञ हुए शमिल 

केजे चौपाल में आयोजित श्रद्धांजलि समारोह में पौधा किस्म और कृषक अधिकार संरक्षण प्राधिकरण के अध्यक्ष डॉ. त्रिलोचन महापात्रा, सार्वजनिक और उद्योग मामलों के निदेशक, एफएमसी कॉर्पोरेशन  राजू कपूर,  पूर्व महानिदेशक, राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र डॉ. मोनी एम,  पूर्व सलाहकार कृषि, भारत सरकार डॉ वीवी सदामते समेत कृषि क्षेत्र के कई दिग्गज हस्ती शामिल हुए और उन सभी ने डॉ. स्वामीनाथन के सम्मान में अपने-अपने विचारों को व्यक्त किया.

इसके अलावा, पशुपालन और डेयरी विभाग के पूर्व केंद्रीय सचिव तरुण श्रीधर, पूर्व संयुक्त निदेशक, अनुसंधान और प्रमुख, बीज विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग, आईएआरआई डॉ. मालविका ददलानी ने डॉ. स्वामीनाथन के मार्गदर्शन पर अपने विचारों को व्यक्त किया.

ये भी पढ़ें: भारतीय कृषि से बहुत कुछ सीखना चाहता हूं: अर्जेंटीना कृषि प्रतिनिधि

श्रद्धांजलि सभा में वर्चुअल जुड़ी डॉ. सौम्या स्वामीनाथन

श्रद्धांजलि सभा में वर्चुअल जुड़ी डॉ. सौम्या स्वामीनाथन

डॉ. एम.एस. स्वामीनाथन की बेटी डॉ. सौम्या स्वामीनाथन किसी कारणवश मौके पर नहीं पहुंच पाईं जिस वजह से वह वर्चुअल जुड़ीं और अपने पिता के सम्मान में कुछ शब्द कहीं कि कैसे डॉ. एम.एस. स्वामीनाथन की कड़ी मेहनत ने देश में कृषि परिदृश्य को कैसे बदल दिया और करोड़ों लोगों के लिए खाद्य सुरक्षा सुनिश्चित की.

समारोह का समापन कृषि जागरण की पत्रिकाओं से हुआ

वहीं, इस समारोह का समापन कृषि जागरण की तीन पत्रिकाओं की अक्टूबर संस्करण के अनावरण के साथ हुआ, जिसके कवर पेज पर डॉ. एम.एस. स्वामीनाथन का तस्वीर था.

यह पत्रिका तीन भाषाओं अंग्रेजी, तमिल और मलयालम में थीं. 

English Summary: World Food Day2023 Krishi Jagran pays tribute to father of Indian green revolution dr M S Swaminathan at KJ Chaupal
Published on: 17 October 2023, 06:12 PM IST

कृषि पत्रकारिता के लिए अपना समर्थन दिखाएं..!!

प्रिय पाठक, हमसे जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद। कृषि पत्रकारिता को आगे बढ़ाने के लिए आप जैसे पाठक हमारे लिए एक प्रेरणा हैं। हमें कृषि पत्रकारिता को और सशक्त बनाने और ग्रामीण भारत के हर कोने में किसानों और लोगों तक पहुंचने के लिए आपके समर्थन या सहयोग की आवश्यकता है। हमारे भविष्य के लिए आपका हर सहयोग मूल्यवान है।

Donate now