Ration Facility in Delhi: दिल्ली में ऐसे कई लोग हैं जिनके पास राशन कार्ड नहीं हैं, लेकिन वह भी सस्ते में राशन की सुविधा प्राप्त करना चाहते हैं. ऐसे में दिल्ली के गैर राशन कार्ड धारकों के लिए बड़ी खुशखबरी है. दरअसल, अब से दिल्लीवासियों को बिना राशन कार्ड के भी कम कीमतों पर राशन की सुविधा प्राप्त होगी. हाल ही में केंद्रीय भंडार प्रबंधक व दिल्ली सरकारी राशन डीलर्स संघ/DSRDS के बीच एक MOU किया गया है. इस एमओयू के तहत दिल्ली की करीब दो हजार राशन की दुकान पर 10 किलोग्राम आटा और दाल कम कीमतों पर दी जाएगी.
बता दें कि दिल्ली की दो हजार राशन की दुकानों पर आटा, दाल की कीमत विभिन्न होगी. वहीं, सरकार की इस पहल को दिल्ली के बाद अन्य राज्यों में भी सफलतापूर्वक शुरू किया जाएगा.
बिना राशन कार्ड के इतने में मिलेगा आटा-दाल
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दिल्लीवासियों को बिना राशन कार्ड के भी कम कीमतों पर आटा-दाल दिया जाएगा. दिल्ली की जनता को लगभग 10 किलोग्राम आटे का पैकेट 275 रुपये और चना दाल 60 रुपये प्रति किलो के हिसाब से दिया जाएगा. ध्यान रहे कि एक परिवार को दाल के एक बार में अधिकतम पांच पैकेट ही दिए जाएंगे और आटे के दो पैकेट दिए जाएंगे. राशन की इस सुविधा का लाभ राशन कार्ड धारक भी उठा सकते हैं. मिली जानकारी के मुताबिक, केंद्र सरकार के खाद्य, उपभोक्ता मामले व सार्वजनिक वितरण मंत्रालय की स्वीकृति दी गई जिसके तहत सार्वजनिक वितरण विभाग ने नोडल एजेंसी केंद्रीय भंडार से ‘भारत आटा’ ब्रांड के तहत आटा और ‘भारत दाल’ के तहत चने की दाल को खुदरा उपभोक्ताओं को देने की मंजूरी दी.
जनसत्ता के मुताबिक, दिल्ली में डीएसआरडीएस के द्वार हर एक सर्किल में एक दुकान का चयन किया जाएगा जिससे केंद्रीय भंडार को सूचित किया जाएगा. वहीं से सर्किल के अन्य कोटा धारकों को राशन दुकानों तक सप्लाई वाहनों के जरिए करनी होगी.
देश के अन्य राज्यों में भी शुरू होगी यह योजना
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में राशन की इस तरह सुविधा पहली बार शुरू की गई है. इस संदर्भ में डीएसआरडीएस के अध्यक्ष शिवकुमार गर्ग का कहना है "लंबे समय से हमारी यूनियन गैर राशन कार्ड धारक और राशन कार्ड धारक को रियायती दरों पर राशन की सुविधा को लेकर प्रयास कर रही था, जिसे अब जाकर मंजूरी प्राप्त हुई है."
ये भी पढ़ें: ICAR ने कोटा के 'काले चने' की दो और किस्मों को दी मंजूरी, किसानों को मिलेगी बंपर पैदावार
बताया जा रहा है कि राशन की इस योजना को दिल्ली के बाद देश के अन्य राज्यों में भी शुरू किया जाएगा.