भारत में हर साल जन्माष्टमी का पर्व बहुत धूम धाम से मनाया जाता है. ऐसे में इस साल बेसब्री से बाल गोपाल के जन्मदिवस का इंतजार कर रहे भक्तों का इंतजार अब खत्म होने वाला है. जी हां, क्योंकि जन्माष्टमी के लिए बस अब 2 दिन ही बाकी हैं. ऐसे में देशभर में चारों ओर जन्माष्टमी को लेकर धूम मची हुई है, लोगों में खूब उत्साह दिखाई दे रहा है.
जन्माष्टमी के अनेकों नाम
बता दें कि जन्माष्टमी हिंदूओं के विषेश पर्वों में से एक है. इसका हिन्दू धर्म में बहुत महत्व है. हिंदू धर्म में जन्माष्टमी भगवान् श्री कृष्ण के जन्मदिवस की ख़ुशी में मनाया जाता है. यही वजह है कि इस पर्व को जन्माष्टमी के अलावा भी कई नामों से जाना जाता हैं, जैसे- कृष्णाष्टमी, श्री कृष्ण जयंती, गोकुलाष्टमी, अष्टमी रोहिणी, श्री कृष्णा जयंती आदि.
19 अगस्त को जन्माष्टमी की धूम
इस साल देशभर में 19 अगस्त को जन्माष्टमी खूब धूम-धाम और चहल पहल के साथ मनाई जायेगी. इस दिन बाल गोपाल की आस्था में लिन होकर लोग मंदिर, घरों यहां तक की ऑफिसों में भी कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा. इसके साथ ही इस दिन लोग एक दूसरे को बाल गोपाल की जन्मदिन की बधाई भी देंगे. ऐसे में जानें 10 ऐसे जन्माष्टमी के बधाई संदेशों के बारे में, जो अपने आप में ही खूबसूरती और श्री कृष्ण की आस्था का प्रतीक हैं.
जन्माष्टमी के 10 शानदार बधाई संदेश
1.श्री कृष्ण के चरण आपके घर आएं
खुशियों के आप दिया जलाएं,
दुख और परेशानी आपसे आंखे चुराएं
कृष्ण जन्म की आपको हार्दिक शुभकामनाएं
2.राधा की चाहत है कृष्णा,
उसके दिल की विरासत है कृष्णा,
चाहें कितना भी रास रचा ले कृष्णा,
दुनिया तो फिर भी कहती है,
राधे-कृष्णा, राधे-कृष्णा
3.माखन चुराकर जिसने खाया,
बंसी बजाकर जिसने नचाया,
खुशी मनाओ उसके जन्मदिन की,
जिसने दुनिया को प्रेम का पाठ पढ़ाया
कृष्ण जन्माष्टमी 2021 की शुभकामनाएं
4.जय श्री कृष्णा!
गोकुल में जो करे निवास
गोपियों संग जो रचाए रास
देवकी यशोदा जिनकी मइया
ऐसे हमारे कृष्ण कन्हैया!
5.कृष्ण जिनका नाम,
गोकुल जिनका धाम,
ऐसे श्री कृष्ण भगवान को
हम सब का प्रणाम,
कृष्ण जन्माष्टमी की बधाई
6.होता है प्यार क्या? दुनिया को जिसने बताया
दिल के रिश्तों को जिसने प्रेम से सजाया
आज उन श्री कृष्ण का जन्मदिन है आया
हैप्पी बर्थडे कृष्ण जी
7.मुरली मनोहर ... गिरिधर गोपाल ... गोविंदा हरि ... इस जन्माष्टमी, जैसा कि आप श्री भगवान कृष्ण के नामों का जाप करते हैं, वे आप पर अपने दिव्य आशीर्वाद की वर्षा करें। शुभ कृष्ण जन्माष्टमी
8.“शाम सवेरे जब भी देखूं, कितना सुन्दर रूप है, मस्तक झुके और वंदन हो जाए तुझमे कितना तेज़ है – जय श्री कृष्णा। श्री कृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं”
9.हरे कृष्ण, हरे मुरारी,
पूजा करे इनकी दुनिया सारी,
आओ राधे श्याम का नाम जपें,
मिट जाए दुविधाएं सारी।
कृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं
10.आनंद उमंग भयो, जय हो नन्द लाल की
नन्द के आनंद भयो, जय कन्हिया लाल की...
कृष्ण जन्मोत्सव की शुभकामनाएं