राष्ट्रीय बीज निगम के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक विनोद कुमार गौड़ जी ने हिसार के केंद्रीय राज्य फार्म पर कृषि जागरण की पत्रकार ज्योति शर्मा से विशेष बातचीत की. इस दौरान उन्होंने गेहूं की उन्न्त किस्म DBW-187 के बारे में विशेष चर्चा की.
गेहूं की उन्न्त किस्म DBW-187 के बारे में विशेष चर्चा करते हुए विनोद कुमार गौड़ जी ने बताया कि गेहूं की यह किस्म भूरा रतुवा और ब्लास्ट रोग के प्रति प्रतिरोधक होने के साथ ही काफी पौष्टिक भी है. इसके अलावा, गेहूं की अन्य क़िस्मों के अपेक्षा गेहूं की इस किस्म का उपज भी ज्यादा है.
गौड़ जी के मुताबिक, गेहूं की उन्न्त किस्म DBW-187 की उत्पादन क्षमता तकरीबन 75 कुंतल प्रति हेक्टेयर है.