चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय, हिसार के विस्तार विभाग कृषि विज्ञान केन्द्र, महेन्द्रगढ़ द्वारा 15 मार्च, 2023 को गांव उच्चत में अनुसूचित जाति उपयोजना (SCSP) के अंतर्गत गेंहू खेत दिवस का आयोजन किया गया. इस अवसर पर किसानों को गेंहू की अच्छी पैदावार के लिये उन्नत कृषि क्रियाओं के बारे में बताया गया तथा गेंहू की फसल में बिमारियों के पहचान एवं उनकी रोकथाम के उपाय बताये गये.
गेहूं की उन्न्त किस्म का बीज HD3086 किसानों के लिए वरदान
केन्द्र के वरिष्ठ संयोजक व सस्य वैज्ञानिक डा. रमेश कुमार ने उपस्थित किसानों को गेंहू फसल के लगाये हुए प्रदर्शन प्लाट की उन्नत कृषि क्रियाओं से अवगत कराया. उन्होंने बताया कि महेन्द्रगढ़ जिले के किसान गेंहू फसल की अच्छी पैदावार ले रहे हैं. इसके उपरान्त भी किसान फसल उत्पादन की उन्नत कृषि क्रियाओं को अपनाने में पीछे हैं. इसलिये किसानों को उन्नत कृषि क्रियाओं को अपनाना चाहिये ताकि गेंहू के उत्पादन को और अधिक बढ़ाया जा सके.
गांव उच्चत में गेंहू फसल के प्रदर्शन प्लाट लगाये गये थे जिनमें उन्न्त किस्म का बीज एच. डी.3086, गेहूं की फसल में बीज उपचार पैदावार बढ़ाने के लिये एक उत्तम, सस्ता व आसान उपाय है इसको अपनाने से 10 से 15 प्रतिशत अधिक होती है तथा यह क्षेत्र शुष्, जमीन रेतीली होने के कारण दीमक का प्रकोप ज्यादा होता है इसलिए बिजाई से पहले बीज उपचार अति आवश्यक है. इन तकनीकी के प्रभाव को दिखाने के लिये खेत दिवस के अवसर पर किसानों को गेंहू का प्रदर्शन प्लाट दिखाया गया.
केन्द्र के पौध रोग वैज्ञानिक डॉ नरेंद्र ने उपस्थित किसानो को गेंहू में लगने वाले बीमारियों एवं कीटो तथा उनके उपचार के बारे में जानकारी दी. कार्यक्रम में 50 किसानो ने भाग लिया.