मिलियनेयर फार्मर ऑफ इंडिया (MFOI) अवार्ड्स 2024 क्या है, और रजिस्ट्रेशन कैसे करें? बागवानी फसलों के लिए बेहद फायदेमंद है समुद्री शैवाल के अर्क, जानें उपयोग की विधि और लाभ! बैंगन एवं टमाटर की खेती में लगने वाले बैक्टीरियल विल्ट रोग के कारण, लक्षण, जानें कैसे करें प्रबंधित केले में उर्वरकों का प्रयोग करते समय बस इन 6 बातों का रखें ध्यान, मिलेगी ज्यादा उपज! भारत का सबसे कम ईंधन खपत करने वाला ट्रैक्टर, 5 साल की वारंटी के साथ Small Business Ideas: कम निवेश में शुरू करें ये 4 टॉप कृषि बिजनेस, हर महीने होगी अच्छी कमाई! ये हैं भारत के 5 सबसे सस्ते और मजबूत प्लाऊ (हल), जो एफिशिएंसी तरीके से मिट्टी बनाते हैं उपजाऊ Mahindra Bolero: कृषि, पोल्ट्री और डेयरी के लिए बेहतरीन पिकअप, जानें फीचर्स और कीमत! Multilayer Farming: मल्टीलेयर फार्मिंग तकनीक से आकाश चौरसिया कमा रहे कई गुना मुनाफा, सालाना टर्नओवर 50 लाख रुपये तक शहरी मधुमक्खी पालन की ओर बढ़ रहा लोगों का रुझान, यहां जानें सब कुछ
Updated on: 17 October, 2024 12:00 PM IST
Millionaire Farmer of India (MFOI) Awards 2024

दुनिया के सबसे बड़े कृषि मीडिया नेटवर्क ‘कृषि जागरण’ ने पिछले वर्ष नई दिल्ली स्थित IARI, पूसा मैदान में मिलियनेयर फार्मर ऑफ इंडिया (एमएफओआई) अवार्ड्स-2023 का आयोजन किया था, जो Mahindra Tractors द्वारा प्रायोजित था. इस किसान महाकुंभ में देशभर के सभी जिलों से एक हजार से अधिक मिलियनेयर किसानों (जिनकी सालाना आमदनी 10 लाख रुपये से अधिक है) ने हिस्सा लिया था. Krishi Jagran की इस पहल से किसानों में काफी उत्साह देखने को मिला था. किसान, वैज्ञानिक, कृषि से जुड़े व्यवसायी और आम जनता, जो इस अवार्ड शो को देखने आई थी, भी उत्साहित थे.

एमएफओआई अवार्ड्स (MFOI Awards), कृषि जागरण के संस्थापक एवं प्रधान संपादक एम.सी. डॉमिनिक और प्रबंध निदेशक शाइनी डॉमिनिक की दूरदर्शी सोच का नतीजा हैं. एमएफओआई अवार्ड्स-2023 महाकुंभ में आचार्य देवव्रत (राज्यपाल, गुजरात), नितिन गडकरी (केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री), साध्वी निरंजन ज्योति (पूर्व केंद्रीय ग्रामीण विकास राज्य मंत्री), पुरुषोत्तम रूपाला (पूर्व केंद्रीय पशुपालन और डेयरी मंत्री), और विक्रम वाघ (मुख्य कार्यकारी अधिकारी, फार्म डिवीजन, महिंद्रा) समेत कृषि जगत की कई अन्य दिग्गज हस्तियों और विदेशी प्रतिनिधियों ने भी शिरकत की थी.

नितिन गडकरी , केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री

Mahindra Tractors द्वारा प्रायोजित मिलियनेयर फार्मर ऑफ इंडिया (MFOI) अवार्ड्स का दूसरा संस्करण मिलियनेयर फार्मर ऑफ इंडिया (MFOI) अवार्ड्स 2024 (Millionaire Farmer of India (MFOI) Awards 2024) IARI, मेला ग्राउंड, नई दिल्ली में 1-3 दिसंबर को आयोजित किया जाएगा. यदि आप भी एक किसान हैं, खेती में नवाचार और नए आयाम हासिल कर रहे हैं, साथ ही अपने आस-पास के लोगों को खेती के लिए प्रेरित कर रहे हैं और आपकी सालाना आमदनी 10 लाख रुपये से अधिक है, तो आप Krishi Jagran द्वारा आयोजित और Mahindra Tractors द्वारा प्रायोजित 'मिलियनेयर फार्मर ऑफ इंडिया' अवार्ड 2024 (Millionaire Farmer of India (MFOI) Awards 2024) के लिए अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं.

एमएफओआई अवार्ड्स का उद्देश्य (Objective of MFOI Awards)

भारत की आजादी से लेकर विकास तक, कृषि क्षेत्र का अहम योगदान रहा है. यही वजह है कि कृषि को भारतीय अर्थव्यवस्था का आधार कहा जाता है. जब कृषि की बात होती है, तो हम किसानों को कैसे भूल सकते हैं? देश की लगभग 60% आबादी प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से कृषि से जुड़ी हुई है. किसानों की भूमिका कितनी महत्वपूर्ण है, इसका अंदाजा "जय जवान, जय किसान" के नारे से लगाया जा सकता है, जिसे भारत के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री ने दिया था. यह नारा देश में किसानों की अहमियत को दर्शाता है. हालांकि, किसानों को जो पहचान और सम्मान मिलना चाहिए, वह अभी तक नहीं मिला है.

आज के समय में, कई ऐसे किसान हैं जिन्होंने कृषि से न केवल अपनी आमदनी में वृद्धि की है, बल्कि अपने अथक प्रयासों और नवीनतम कृषि पद्धतियों के जरिए मिलियनेयर किसान बन गए हैं. ये किसान कृषि क्षेत्र की समृद्धि और विकास के प्रतीक हैं. एमएफओआई अवार्ड्स (MFOI Awards) का उद्देश्य इन किसानों को अलग पहचान देना और भारतीय कृषि की नई कहानी को दुनिया के सामने प्रस्तुत करना है. कृषि जागरण के संस्थापक एवं प्रधान संपादक एम.सी. डॉमिनिक का मानना है, “हर किसान मिलियनेयर बनने की इच्छा रखता है, और जो इस लक्ष्य को प्राप्त करते हैं, उन्हें सम्मानित किया जाना चाहिए."

एमएफओआई अवार्ड्स में हिस्सा लिए किसान

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर एमएफओआई अवार्ड्स की चर्चा

कृषि जागरण की पहल, मिलियनेयर फार्मर ऑफ इंडिया अवार्ड्स (Millionaire Farmer of India (MFOI) Awards), को न केवल देश में बल्कि दुनिया भर के विभिन्न देशों में भी सराहा जा रहा है. पिछले वर्ष, ब्राजील, नीदरलैंड, एएआरडीओ, दुबई, और घाना समेत कई देशों ने एमएफओआई अवार्ड्स (MFOI Awards) में हिस्सा लिया था. इस अवार्ड शो में "रिचेस्ट फार्मर ऑफ इंडिया अवार्ड/Richest Farmer of India Award" से सम्मानित और "नेशनल वुमन कैटेगरी" में "मिलियनेयर फार्मर ऑफ इंडिया अवार्ड" से सम्मानित दो किसानों को ब्राजील सरकार के सौजन्य से ब्राजील के एम्बेसडर केनेथ फेलिक्स हजिंस्की दा नोब्रेगा द्वारा सात दिनों के लिए ब्राजील यात्रा के लिए टिकट भी दिया गया था. वही इस साल भी कई देश इस एमएफओआई (MFOI Awards) में हिस्सा लेंगे.

एमएफओआई अवार्ड्स 2023 में डॉ. राजाराम त्रिपाठी को मिला ‘रिचेस्ट फार्मर ऑफ इंडिया’ अवार्ड

एमएफओआई अवार्ड्स के अंतर्गत कैटेगरी (MFOI Awards Categories)

एमएफओआई अवार्ड्स 2023 में किसानों को 15 श्रेणियों में जिला, राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर पुरस्कार दिए गए थे. हालांकि, एमएफओआई के दूसरे संस्करण 'मिलियनेयर फार्मर ऑफ इंडिया' अवार्ड 2024 (Millionaire Farmer of India (MFOI) Awards 2024) में किसानों को 300 से अधिक श्रेणियों में पुरस्कार मिलेंगे, जिसकी रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू हो गई है.

तीन दिवसीय एमएफओआई अवॉर्ड शो में क्या होता है खास?

कृषि जागरण द्वारा आयोजित और महिंद्रा ट्रैक्टर्स द्वारा प्रायोजित मिलेनियर फार्मर ऑफ इंडिया अवार्ड्स (Millionaire Farmer of India (MFOI) Awards) में विभिन्न श्रेणियों में जिला, राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर अवार्ड देने के साथ ही कृषि संबंधी विभिन्न विषयों पर सेमिनार का आयोजन होता है जिसमें कृषि क्षेत्र के दिग्गज हस्तियों द्वारा किसानों के साथ चर्चा की जाती है.

एमएफओआई अवार्ड्स में हिस्सा लिए किसान

एमएफओआई अवार्ड्स 2024 में क्या खास है?

उपरोक्त के अलावा, एमएफओआई अवार्ड्स (MFOI Awards) के दूसरे संस्करण में "स्टार फार्मर्स स्पीकर्स" और "ग्लोबल फार्मर्स बिजनेस नेटवर्क" को जोड़ा गया है.

स्टार फार्मर्स स्पीकर्स: देश के विभिन्न राज्यों के प्रगतिशील और सफल किसान अपनी-अपनी सफलता की कहानियों को मंच से साझा करेंगे और किसानों के साथ बातचीत करेंगे.

ग्लोबल फार्मर्स बिजनेस नेटवर्क: इसके अंतर्गत, एक मंच पर देश के किसान दूसरे देशों के किसानों से बातचीत कर सकेंगे और अपने अनुभवों को साझा कर सकेंगे. विश्व या  भारत में इससे पहले इस तरह का कोई भी किसान महाकुंभ आयोजित नहीं हुआ है, जिसमें देश के किसान अपने ही देश में रहकर दूसरे देशों के किसानों से बातचीत कर सकें और अपने व्यवसाय का विस्तार कर सकें तथा उन्हें प्रोत्साहित करने के लिए मिलियनेर फार्मर ऑफ द इंडिया का अवॉर्ड दिया जा सके.

एमएफओआई 2023 में केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी किसान को अवार्ड देते हुए

एमएफओआई अवार्ड्स के लिए रजिस्ट्रेशन कैसे करें? (How to register for MFOI Awards?)

  • रजिस्ट्रेशन करने के लिए सबसे पहले आपको Millionaire Farmer of India की वेबसाइट https://millionairefarmer.in/ पर जाना होगा.

  • वेबसाइट पर ऊपर दाएं तरफ भाषाओं के कई विकल्प मौजूद होंगे, जिनमें सबसे पहले आपको अपनी भाषा चुनकर उस पर क्लिक करना है. अगर आप हिंदी भाषी हैं तो हिंदी पर क्लिक करें और फिर वेबसाइट के हिंदी संस्करण पर जाएं.

  • इसके बाद पेज पर दिए नामांकन के विकल्प पर क्लिक करें और अपनी भाषा को सेलेक्ट करें.

  • अब MFOI नामांकन फॉर्म खुलते ही आपको इसमें अपना नाम और मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा. फिर नीचे दिए नेक्स्ट बटन पर क्लिक करना है.

  • इसके बाद आपको नामांकन फॉर्म में अपनी ईमेल आईडी और अन्य जरुरी जानकारी को दर्ज करना होगा.

  • फिर अपनी वार्षिक आय और एकड़ के हिसाब से आपके पास कितनी कृषि योग्य भूमि है, उसकी जानकारी दर्ज करनी होगी.

  • इसके बाद आपको अपनी कैटेगरी सिलेक्ट करनी होगी यानी आप किस फसल की खेती करते हैं. उसका चयन कर एड करना होगा. इसमें आप एक से ज्यादा कैटेगरी का भी चयन कर सकते हैं.

  • कैटेगरी सिलेक्ट करने के बाद आपको नीचे दिए नेक्सट के बटन पर क्लिक करना है और अपने सत्यापन की प्रक्रिया को पूरा करना है.

English Summary: What is Krishi Jagran Millionaire Farmer of India Awards 2024 how to register for MFOI Awards
Published on: 17 October 2024, 12:30 PM IST

कृषि पत्रकारिता के लिए अपना समर्थन दिखाएं..!!

प्रिय पाठक, हमसे जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद। कृषि पत्रकारिता को आगे बढ़ाने के लिए आप जैसे पाठक हमारे लिए एक प्रेरणा हैं। हमें कृषि पत्रकारिता को और सशक्त बनाने और ग्रामीण भारत के हर कोने में किसानों और लोगों तक पहुंचने के लिए आपके समर्थन या सहयोग की आवश्यकता है। हमारे भविष्य के लिए आपका हर सहयोग मूल्यवान है।

Donate now