देश में कई लोग रेलवे विभाग में नौकरी पाने की चाहत रखते हैं. इस समय यहां जॉब पाने का सुनहरा अवसर है. दरअसल, वेस्टर्न रेलवे ने अपरेंटिस पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है. जो लोग रेलवे विभाग में इस पद पर नौकरी करना चाहते हैं. वह सभी जरुरी डिटेल्स देखकर तुरंत आवेदन कर सकते हैं. यहां ध्यान देने वाली बात यह है कि इस पद के लिए 10वीं पास युवा भी आवेदन कर सकते हैं. तो आइये जानें आवेदन करते वक्त किन-किन बातों का रखना होगा खास ध्यान.
इतने पद पर वैकेंसी
वेस्टर्न रेलवे ने कुल 3624 अप्रेंटिस पदों के लिए इच्छुक उम्मीदवारों से आवेदन मांगा है. इस पद पर आवेदन करने के लिए कैंडिडेट के पास भारत में किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं परीक्षा पास करने का सर्टिफिकेट होना चाहिए. साथ ही उनके पास संबंधित ट्रेड में आईटीआई/एनसीवीटी प्रमाणपत्र होना भी अनिवार्य है. वहीं, इस पद के लिए आयु की सीमा 15-24 वर्ष रखी गई है. इस पद पर भर्ती विभिन्न डिवीजन में है. जिसके बारे में जानकारी हासिल करने के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं. उम्मीदवारों का चयन स्किल टेस्ट, एग्जाम व अन्य प्रक्रियाओं के बाद होगा.
ये है फॉर्म भरने की लास्ट डेट
सामान्य/ओबीसी/ईडब्लूएस के कैंडिडेट के लिए आवेदन की फीस 100 रुपये रखी गई है. वहीं, एससी/एसटी व महिला कैंडिडेट को आवेदन की फीस नहीं देनी है. वहीं, आवेदन की प्रक्रिया 27 जून, 2023 से शुरू होगी. फॉर्म भरने की आखिरी तारीख 26 जुलाई है.
इच्छुक कैंडिडेट ऑनलाइन के माध्यम से घर बैठे भी आवेदन कर सकते हैं. वहीं, इस भर्ती से संबंधित अधिक जानकारी के लिए कैंडिडेट हमारे दिए गए लिंक पर क्लिक कर सकते हैं.