West Bengal Food SI Recruitment 2023: पश्चिम बंगाल राज्य सरकार के राज्य के खाद्य एवं आपूर्ति विभाग में सब-इंस्पेक्टर के पदों की भर्ती के लिए रिक्तियां निकाली है. सरकार ने इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरु कर दी है. आप राज्य लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट, wbpsc.gov.in पर जाकर ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं.
पदों की संख्या (WBPSC Food SI 2023 Notification Number of Post)
राज्य लोक सेवा आयोग के द्वारा जारी की गई अधिसूचना के अनुसार, सरकार ने कुल 480 पदों की रिक्तियां निकाली है. इसके लिए कुल 220 पद अनारक्षित है, जिसके लिए किसी भी राज्य के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं.
आवेदन की तिथि (WBPSC Food SI 2023 Application Date)
इस परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया 20 सितंबर 2023 को समाप्त होने जा रही है. ऐसे में अगर आपने अभी तक इसके लिए आवेदन नहीं किया है तो आपके लिए यह एक खास अवसर है.
आवेदन शुल्क (WBPSC Food SI 2023 Application Fee)
विभाग के अनुसार, इन पदों पर आवेदन करने वालों को 110 रुपये शुल्क का भुगतान करना होगा. वहां पश्चिम बंगाल के आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों को किसी भी प्रकार के शुल्क का भुगतान नहीं करना होगा. इसके अलावा अन्य राज्यों के सभी वर्गों के उम्मीदवारों को 110 रुपये के शुल्क भुगतान करना होगा.
आवेदन प्रक्रिया (WBPSC Food SI 2023 Application Process)
पश्चिम बंगाल खाद्य एवं आपूर्ति विभाग में उप-निरीक्षक के पदों पर भर्ती के लिए आपको सबसे पहले राज्य लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट wbpsc.gov.in पर जाना होगा और वहां पर एक्टिव लिंक पर क्लिक करना होगा. अब वहां पर दिख रहे फॉर्म में सभी पूछी गई जानकारियों को भरना होगा और उसके बाद सभी दस्तावेजों को भी अपलोड करना होगा.