Weather Update: उत्तर भारत में दिसंबर के आखिरी सप्ताह में कड़ाके की ठंड ने अपना कहर दिखाना शुरू कर दिया है. मौसम विभाग ने दिल्ली, पंजाब, हरियाणा ,उत्तर प्रदेश सहित कई राज्यों में अगले पांच दिनों तक कोहरे के साथ कड़ाके की ठंड की चेतावनी जारी की है. सोमवार को राजधानी दिल्ली का तापमान 3-4 डिग्री तक पहुंच गया है.
मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक 26 दिसंबर को दिल्ली का न्यूनतम तापमान 4 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस तक बना रहने का अनुमान है, साथ मौसम विभाग ने शीतलहर की चेतावनी भी है. राज्य में अगले कुछ दिन कोहरे का सितम देखने को मिलेगा.
ठंड से ठिठुरा उत्तर प्रदेश
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में भी शीतलहर और कोहरे का सितम जारी है. मौसम विभाग के अनुसार सोमवार को लखनऊ का तापमान न्यूनतम 10 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 24 डिग्री दर्ज किया जा सकता है सोमवार को कोहरा छाया रह सकता है, वहीं पश्चिम उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में कोल्ड डे की स्थिति बन सकती है और पूर्वी उत्तर प्रदेश में एक या दो स्थानों पर कोल्ड डे की स्थिति संभव है.
मौसम पूर्वानुमान के मुताबिक, पहाड़ी राज्यों जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के ऊपरी इलाकों में सोमवार को बर्फबारी हो सकती है. सोमवार को पूरे राजस्थान के न्यूनतम तापमान में गिरावट होगी, जिससे सुबह और रात के घंटों के दौरान सर्दी की ठिठुरन बढ़ेगी.
दक्षिण भारत के राज्यों में बारिश के आसार
मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट के अनुसार दक्षिण तमिलनाडु में अगले 24 घंटों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. वहीं आंध्र प्रदेश के दक्षिणी तट, पूर्वी असम और अरुणाचल प्रदेश में मध्यम बारिश हो सकती है. दक्षिण आंतरिक कर्नाटक, केरल, उत्तरी नागालैंड और पश्चिमी हिमालय के कुछ भागों में हल्की बारिश की संभावना है.