Weather News Update: आज सुबह से ही दिल्ली-NCR और इसके आस-पास सटे इलाकों में घना कोहरा छाया हुआ है, जिसके चलते राजधानी में सुबह से ही लोगों को हल्की ठंड का ऐसा हो रहा है. देखा जाए तो आज दिल्ली के तापमान में भी भारी गिरावट दर्ज की गई है. अनुमान है कि दिल्ली समेत कई राज्यों में अब से ऐसा ही मौसम रहने वाला है. मौसम विभाग ने भी ठंड को लेकर चेतावनी जारी कर दी है. IMD के अनुसार, अगले 2-3 दिनों तक मौसम की यह स्थिति बने रहने की संभावना है. आइए जानते हैं IMD की आज की वेदर से जुड़ी ताजा अपडेट...
तापमान का पूर्वानुमान
आज दिल्ली समेत नोएडा, गाजियाबाद की सुबह से कोहरे की चादर में लिपटी नजर आई. मौसम विभाग के अनुसार, पिछले 24 घंटों के दौरान दिल्ली में तापमान 17.0 डिग्री सेल्सियस देखने के मिली. जबकि यह तापमान कल सुबह 0.9 डिग्री सेल्सियस गिरकर 17.9 डिग्री सेल्सियस रहा था. इस दौरान दिन के कुछ हिस्सों में कोहरे और प्रदूषण का कहर जारी रहेगा, जिससे सूर्य की रोशनी में भी कमी देखने को मिल सकती है और इससे अधिकतम तापमान में भी गिरावट की संभावना हो सकती है.
राजधानी और अन्य कई राज्यों में प्रदूषण का कहर जारी
दिल्ली और उसके आस-पास के इलाकों में प्रदूषण का कहर जारी है. केंद्रीय प्रदूषण एवं नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार राजधानी में आज (बुधवार) की सुबह 6 बजे तक (AQI) वायु गुणवत्ता सूचकांक औसतन 349 अंक पर रहा, साथ ही गाजियाबाद में (AQI) 276, ग्रेटर नोएडा में 289 और नोएडा में 269 अंक बना हुआ है. साथ ही दिल्ली के आया नगर में भी यह गंभीर स्थिति (AQI) 406 के पार देखने को मिल रहा है. मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली के अधिकांश इलाकों में सुबह 6 बजे तक (AQI) 300 से ऊपर है और कई इलाकों में यह 400 के आस-पास देखने को मिल रहा है.
अनुमान है कि आने वाले दिनों में प्रदूषण और धुंध की स्थिति और भी गंभीर हो सकती है. हवा की गति में गिरावट आने से कोहरे की चादर लंबे समय तक बनी रहेगी, जिससे लोगों के स्वास्थ्य पर भी बुरा प्रभाव पड़ सकता है. लोगों को इस दौरान खासतौर पर बाहर जाने से बचने और मास्क का इस्तेमाल करने की सलाह दी जा रही है.
लेखक: नित्या दुबे