आंगनवाड़ी में सरकारी नौकरी की इच्छा रखने वाले उम्मीदवारों के लिए यह समय उत्तम है. क्योंकि इस समय डब्ल्यूसीडी सतारा आंगनवाड़ी ने अपने कई खाली पदों को भरने के लिए योग्य उम्मीदवारों के आवेदन मांगे हैं.
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि महिला एवं बाल विकास विभाग सतारा ने यह भर्ती 52 पदों पर यह नौकरी निकाली है. तो आइए इस भर्ती का आवेदन प्रक्रिया और महत्वपूर्ण जानकारी के बारे में विस्तार से जानते हैं...
महिला एवं बाल विकास विभाग सतारा ने ऑफ़लाइन मोड के माध्यम से 52 मिनी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, आंगनवाड़ी हेल्पर पदों के लिए अधिसूचना जारी कर दी है. इन पदों के लिए न्यूनतम शैक्षणिक आवश्यकता 12वीं कक्षा पास रखी गई है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार डब्ल्यूसीडी सतारा आंगनवाड़ी नौकरियों 2023 के लिए 19 जुलाई 2023 से लेकर 1 अगस्त 2023 तक सरलता से आवेदन कर सकते हैं.
आयु सीमा
आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, हेल्पर के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम 35 वर्ष तक होनी चाहिए.
सैलरी
मिनी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता पर चयनित उम्मीदवारों को हर महीने 7,200 रुपए दिए जाएंगे.
आंगनबाड़ी सहायक पद पर 5,500 रुपए दिए जाएंगे.
ये भी पढ़ें: ग्रेजुएशन कर चुके युवाओं के लिए खुशखबरी! दिल्ली पुलिस व केंद्रीय सशस्त्र बलों में सब इंस्टेक्टर बनने का सुनहरा मौका
डब्ल्यूसीडी सतारा आंगनवाड़ी नौकरियां के लिए ऐसे करें आवेदन
इस भर्ती से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए आप की आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं.
आवेदन करने के लिए आप ऊपर दी गई लिंक से डब्ल्यूसीडी सतारा आंगनवाड़ी नौकरियां अधिसूचना 2023 पीडीएफ और एप्लिकेशन डाउनलोड करें.
इसके बाद उम्मीदवारों को सभी आवश्यक दस्तावेजों के साथ डब्ल्यूसीडी सतारा आंगनवाड़ी आवेदन पत्र नीचे दिए गए पते पर जमा करना होगा. यह ध्यान रखना महत्वपूर्ण है कि अंतिम तिथि के बाद आवेदनों को स्वीकार नहीं किया जाएगा.